10TH HINDI SOLVED PAPER 2020 PDF FOR CBSE BOARD. HINDI PREVIOUS YEAR QUESTION PAPER 2020 FOR 10TH CBSE BOARD/Hindi old questions paper 2020 class 10th CBSE Board.
- Name of Board – Central Board of Secondary Education (CBSE)
- Date of Exam – March 2020
- Subject – Hindi
- Type of Article – Hindi Solved Questions paper 2020 CBSE Board.
गंद्यांस 10TH HINDI SOLVED PAPER 2020 PDF FOR CBSE BOARD
पड़ोस सामाजिक जीवन के ताने बाने का महत्वपूर्ण आधार है। दरअसल पड़ोस जितना स्वाभाविक है, हमारी समाजिक सुरक्षा के लिए तथा सामाजिक जीवन की समस्त आनंदपूर्ण गतिविधियों के लिए वह उतना ही आवश्यक भी है। यह सच है कि पड़ोसी का चुनाव हमारे हाथ में नहीं होता, इसलिए पड़ोसी के साथ कुछ न कुछ सामंजस्य तो बिठाना ही पड़ता है। हमारा पड़ोसी अमीर हो या गरीब, उसके साथ संबंध रखना सदैव हमारे हित में होता है।
पड़ोसी से परहेज करना अथवा उससे कटे कटे रहने में अपनी ही हानि है, क्योंकि किसी भी आकस्मिक आपदा अथवा आवश्यकता के समय अपने रिस्तेदार तथा परिवार वालों को बुलाने में समय लगता है। ऐसे में पडोसी ही सबसे ज्यादा सहायक हो सकता है। पड़ोसी चाहे कैसा भ्ज्ञी हो उससे अच्छे संबंध रखने चाहिए। जो अपने पड़ोसी से प्यार नही कर सकता उससे सहानुभूति नही रख सकता उसके साथ सुख दुख का आदान प्रदान नही कर सकता तथा शोक और आनंद के क्षणों में शामिल नही हो सकता वह भला अपने सामाज अथवा देश के साथ भावात्मक रूप से कैसे जुड़ेगा। विश्व बंधुत्व की बात भी तभी मायने रखती है जब हम अपने पड़ोसी से निभाना सीखें।
निम्न गंद्यांस के आधार पर निचे दिये गये प्रश्नों के उत्तर दे ।
- सामाजिक जीवन में पड़ोस का क्या महत्व है
- पड़ोस के साथ संबंध रखना हमारे हित में किस तरह से है
- हमें पडोसी से निभाने के लिए क्या करना चाहिए।
- विश्वस्त सहायक से क्या अभिप्राय है, पड़ोसी को विश्वस्त सहायक क्यों कहा गया है।
- लेखन ने विश्व बंधुत्व की बात किस संदर्भ में की है
- उपयुक्त गद्यांस के लिए उपयुक्त शीर्षक लिखिए।
Result 2020 CBSE Board Class 10th/12th
Sanskrit Solved Questions Paper 2020