10th Time Table 2021 MP Board has been released on 18/03/2021. MP Board Class 10th Exam Starting 30/04/2021 to 19/05/2021. MP Board Class 10th updated Time table 2021. MPBSE Class 10th Exam Scheduled 2021 available in below of post. MP Board recently declared class 10th time table 2021 on official website of Board.
- Name of Board – Madhya Pradesh Board of Secondary Education (MP Board) Bhopal
- Email ID – mpbse@mp.nic.in
- Official Website- www.mpbse.nic.in
माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल ने सभी प्राचार्य को मंडल द्वारा संचालित वर्ष 2021 कक्षा 10वीं की परीक्षा कार्यक्रम के संबंध में नोटिस जारी कर दिया है एवं परीक्षा की तिथि निर्धारित कर दी है। एवं सभी प्राचार्य को निर्देशित किया गया है कि वे अपने अपने स्कूल के नोटिस बोर्ड पर जानकारी उपलब्ध कराये।
10th Time Table 2021 MP Board/MPBSE 10th Time Table 2021
माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल द्रारा कक्षा 10 वीं का Time Table 2021 Official Website के माध्यम से जारी कर दिया है । माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल ने सत्र 2021 की मुख्य परीक्षा में कुछ महत्वपूर्र्ण बदलाव किये है। पहले परीक्षा के टाईम टेबल के बीच यदि कोई शासकीय छुट्टी घोषित हो जाती थी तो परीक्षा की तारीख आगे बडा दी जाती थी किंतु अब परीक्षा की तिथि यथावत रहेगी ।
परीक्षा काल में यदि कोई सार्वजनिक अथवा स्थानीय अवकाश आ जाता है तो भी परीक्षाएं उसी तिथि पर होगी जो प्रवेश पत्र में प्रदान की जावेगी। कक्षा दसवी में अध्यनरत सभी विद्यार्थी एवं अन्य सभी संबंधित शिक्षक परीक्षा के Time Table 2021 को अच्छी तरह नोट कर ले ।
नियमित/स्वाध्यायी/दृश्टिहीन, मूकबधिर सभी विद्यार्थी की परीक्षाएं एक ही तिथि पर होगी। सभी नियमित छात्र एवं छात्राएं की main exam दिनांक 30 April 2021 से 15 April 2021 के मध्य बोर्ड द्वारा आयोजित कि जावेगी।सभी छात्र एवं छात्राओं को परीक्षा केंद्र पर सुबह 7 बजकर 30 मिनट पर पहुचना अनिवार्य है। माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल के नियमानुसार 7 बजकर 45 मिनट के बाद परीक्षा हाल में प्रवेश नही दिया जावेगा ।
MPBSE Class 10th Exam Scheduled 2021
- 30 April 2021 दिन शुक्रवार विशिष्ठ हिंदी
- 01 May 2021 दिन शनिवार नेशनल स्कील्स क्वालीफिकेशन फ्रेमवर्क के सभी विषय।
- 03 May 2021 दिन सोमवार सामाजिक विज्ञान।
- 04 May 2021 दिन मंगलवार ऊदू भाषा।
- 05 May 2021 दिन बुधवार संस्कृत ।
- 06 May 2021 दिन गुरूवार तृतीय भाषा मराठी, गुजराती, पंजाबी, सिंधी एवं केवल मूक तथा बधिर छात्र के लिए पेंटिंग तथा दृष्टिहिन छात्र के लिए संगीत का पेपर ।
- 08 May 2021 दिन शनिवार को विज्ञान ।
- 11 May 2021 दिन मंगलवार अंगेजी।
- 19 May 2021 दिन बुधवार गणित ।
नोट – नियमित छात्र एवं छात्राओं की प्रायोगिक परीक्षा 2021 उनके स्कूल में एवं स्वाध्यायी छात्रों की प्रायोगिक परीक्षा 2021 उन्हे आवंटित परीक्षा केन्द्र पर संचालित की जावेगी। प्रायोगिक परीक्षा 2021 की दिन एवं दिनांक ज्ञात करने के लिए प्राचार्य से या अपने शिक्षक से सम्पर्क बनाये रखे। आवययकता पडने पर बोर्ड अवकाश के दिनो में भी कक्षा दवसी की प्रायोगिक परीक्षा 2021 करा सकता है।
MP Board Previous year Question Papers Class 10th All Subject
mpbse new blueprint 2021 class 10th/MP Board 10th New Blueprint 2021
10th reduced syllabus 2021 MP Board Download
Sanskrit Model paper 2021 MP Board class 10th