12th Business Studies Previous year Question paper 2020 MP Board

12th Business Studies Previous year Question paper 2020 MP Board/ MPBSE Class 12th Business studies old question paper 2020 solved pdf सभी प्रश्न करने अनिवार्य है, प्रश्नपत्र में दिए गए निर्देश सावधानी पूर्वक पढ़कर प्रश्नों के उत्तर दीजिए. प्रश्न क्रमांक 1 से 5 तक वस्तुनिष्ठ प्रश्न है, जिसके अंतर्गत रिक्त स्थानों की पूर्ति, सत्‍य/असत्‍य एवं सही जोड़ी एक वाक्य में उत्तर तथा सही विकल्प का चयन करना प्रत्येक प्रश्न १ अंक का है.

  • Name of board – MP Board Bhopal
  • Subject -Business Studies
  • Class – 12th
  • Type of paper – Previous year Question paper – 2020
12th Business Studies Previous year Question paper 2020 MP Board
12th Business Studies Previous year Question paper 2020 MP Board
  • 6 से 10 तक सभी प्रश्न अंक दो  के हैं
  • 11 से 14 तक सभी प्रश्न अंक 3 के हैं
  • 15 से 21 तक सभी प्रश्न अंक 4 के हैं
  • 22 से 26 तक सभी प्रश्न अंक 5 के हैं
  • 6  से 26 तक में आंतरिक विकल्प दिए गए हैं और सभी प्रश्नों को करना अनिवार्य है

12th Business Studies Previous year Question paper 2020 class 12th

 1.स्थानों की पूर्ति कीजिए

  • वैज्ञानिक प्रबंध का पिता———– को कहा जाता है।
  • अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण हमेशा——— है ।
  • योजना प्रबंध का————- चरण ।
  • यो————- होनी चाहिए ।
  • भारत में प्रथम पंचवर्षीय योजना ———–मैं प्रारंभ हुई !

 2. सत्य सत्य की पहचान कीजिए

  1. संगठन  प्रबंध का कार्य नहीं है !
  2. संगठन प्रबंध का आधार है !
  3.  परिसर भर्ती भक्ति का अंतिम रूप है !
  4. प्रशिक्षण और विकास में कोई अंतर नहीं है !
  5. भर्ती एक सकारात्मक क्रिया है !

 3. सही जोड़ी का मिलान कीजिए

 निर्देशन का भागसम विच्छेद बिंदु
 अभिप्रेरणापूर्वानुमान
 आगम लागत के बराबरमनोवैज्ञानिक
 बजट–   बजट
 लागत नियंत्रणसम संप्रेषण

 5. नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर एक  वाक्य में दीजिए

  1. चयन प्रक्रिया का अंतिम चरण क्या है !
  2. स्थाई पूंजी को प्राप्त करने का प्रमुख स्रोत कौन सा है !
  3. व्यापार का जीवन रक्त किसे कहते हैं !
  4. कार्यशील पूंजी किसे कहते हैं !
  5. स्थाई संपत्ति को क्रय करने के लिए कौन सी पूंजी प्रयुक्त होती है !

 6. सही विकल्प चुनकर अपनी उत्तर पुस्तिका में लिखें

  1. भारत में मुद्रा बाजार का नियंत्रण कौन करता है (वित्त विभाग, वित्तीय संस्थाएं, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया, सेबी )

2.मुद्रा बाजार की मुख्य समस्या कौन सी है (पूंजी की कमी ,बाजार की कमी, कुंडी इनमें से कोई नहीं )

3.भारत में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की स्थापना कब हुई (1990,  1991,  1992, 1993)

 4.पैकेजिंग का प्रमुख उद्देश्य क्या होता है (पैकेज की सुरक्षा करना,  सुविधा करना,  विज्ञापन करना,  उपरोक्त सभी )

5. फंडामेंटल  ऑफ  मार्केटिंग पुस्तक के लेखक कौन  है ? (फिलिप कोटलर, प्रोफेसर विलियम जे   स्टैंडर्ड , रिचार्ड ब्रिसकिक, प्रो जे पी वर्मा ?)

Question No. 6 to 10 (Maximum limit 30 words) marks 2.

  1. समय अध्ययन का मुख्य उद्देश्य बताइए अथवा निर्देश की एकता को स्पष्ट कीजिए ?
  2. व्यवसायिक वातावरण को परिभाषित कीजिए अथवा उदारीकरण क्या है स्पष्ट कीजिए ?
  3. निजी करण का क्या आशय है अथवा व्यवसाय के सामाजिक पर्यावरण से क्या आशय है ?

question No 11 to 14 (Maximum limit ,75 words) marks 3

  1. नियोजन का अर्थ स्पष्ट कीजिए अथवा बजट को समझाइए ?
  2. औपचारिक संप्रेषण किसे कहते हैं अथवा अनौपचारिक संप्रेषण किसे कहा जाता है ?
  3. एक अच्छे नेता के गुणों को अपनी उत्तर पुस्तिका में लिखिए कोई तीन या  गैर वित्तीय प्रोत्साहन को स्पष्ट कीजिए कोई 3 ?
  4. निर्देशन के  कोई तीन सिद्धांतों को समझाइए  अथवा  कोई तीन तत्व संप्रेषण प्रक्रिया के लिखिए ? 
  5. व्यापार के दृष्टिकोण से उपभोक्ता संरक्षण का महत्व  स्पष्ट करें अथवा  ग्राहकों के दायित्व क्या है स्पष्ट करें ?
  6. उपभोक्ता न्यायालय में शिकायत कौन दर्ज करवा सकता है अथवा उपभोक्ता के  अधिकारों को समझाइए ?

12th Business Studies old questions paper 2020

Question No. 15 to 21 (Maximum limit 120 words) marks 4.

  1. प्रबंध के विभिन्न स्तरों को स्पष्ट कीजिए अथवा पैसे की कोई चार विशेषताएं का वर्णन कीजिए ?
  2. समन्वय प्रबंध का सार बताइए ? अथवा प्रबंध की प्रकृति  को स्पष्ट कीजिए ?
  3. संगठन के महत्व की विवेचना कीजिए अथवा अधिकार अंतरण और विकेंद्रीकरण के बीच अंतर बताइए ?
  4. अनौपचारिक संगठन के दो लाभ एवं 2 दोस्त समझाइए ? अथवा अधिकार अंतरिम के तत्वों पर चर्चा कीजिए ?
  5. लाभांश निर्णय को प्रभावित करने वाले कारकों की व्याख्या कीजिए  कार्यशील पूंजी क्या है ?कार्यशील पूंजी के चार महत्वपूर्ण निर्धारकों को स्पष्ट कीजिए ?
  6. विपणन  मिश्रण क्या है विपणन के मुख्य तत्व क्या है समझाइए अथवा विज्ञापन पर किया जाने वाला है सामाजिक व्यर्थ है क्या आप इस बात से सहमत हैं स्पष्ट करें ?
  7. विज्ञापन एवं व्यक्तिगत विक्रय में कोई चार अंतर स्पष्ट कीजिए अथवा विपणन अवधारणा क्या है ? यह माल और सेवाओं के प्रभावी विपणन में कैसे मदद करता है ?

Question No. 22 to 26 Maximum limit 150 words marks 5 each question

  • टेलर द्वारा प्रस्तावित कोई पांच प्रबंध के सिद्धांतों की व्याख्या कीजिए ? अथवा  फ्यूल तथा टेलर  के प्रबंध सिद्धांतों में कौन सी समानताएं है स्पष्ट करो कोई पांच ?
  • नियोजन की विशेषताओं को समझाइए अथवा नियोजन की सीमाओं को स्पष्ट कीजिए ?
  • भर्ती के आंतरिक स्रोतों को स्पष्ट कीजिए  कर्मचारियों के चयन की प्रक्रिया को स्पष्ट करें ?
  • यंत्र की तक की व्याख्या करें अथवा नियंत्रण की सीमाओं की विवेचना कीजिए अपने शब्दों में कीजिए ?
  • सेबी के उद्देश्य एवं कार्यों की व्याख्या कीजिए अथवा प्राथमिक एवं द्वितीय बाजार को बताइए ?

Download previous year questions paper 2020 class 12th MP Board – Click here

MP Board Business economics previous year question paper 2020 Class 12th Commerce – Click here

Download pdf file for MP Board Business economics previous year question paper 2020 Class 12th

Updated: 01/11/2020 — 7:42 am