12th Business Studies Previous year Question paper 2020 MP Board/ MPBSE Class 12th Business studies old question paper 2020 solved pdf सभी प्रश्न करने अनिवार्य है, प्रश्नपत्र में दिए गए निर्देश सावधानी पूर्वक पढ़कर प्रश्नों के उत्तर दीजिए. प्रश्न क्रमांक 1 से 5 तक वस्तुनिष्ठ प्रश्न है, जिसके अंतर्गत रिक्त स्थानों की पूर्ति, सत्य/असत्य एवं सही जोड़ी एक वाक्य में उत्तर तथा सही विकल्प का चयन करना प्रत्येक प्रश्न १ अंक का है.
- Name of board – MP Board Bhopal
- Subject -Business Studies
- Class – 12th
- Type of paper – Previous year Question paper – 2020
- 6 से 10 तक सभी प्रश्न अंक दो के हैं
- 11 से 14 तक सभी प्रश्न अंक 3 के हैं
- 15 से 21 तक सभी प्रश्न अंक 4 के हैं
- 22 से 26 तक सभी प्रश्न अंक 5 के हैं
- 6 से 26 तक में आंतरिक विकल्प दिए गए हैं और सभी प्रश्नों को करना अनिवार्य है
12th Business Studies Previous year Question paper 2020 class 12th
1.स्थानों की पूर्ति कीजिए
- वैज्ञानिक प्रबंध का पिता———– को कहा जाता है।
- अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण हमेशा——— है ।
- योजना प्रबंध का————- चरण ।
- यो————- होनी चाहिए ।
- भारत में प्रथम पंचवर्षीय योजना ———–मैं प्रारंभ हुई !
2. सत्य सत्य की पहचान कीजिए
- संगठन प्रबंध का कार्य नहीं है !
- संगठन प्रबंध का आधार है !
- परिसर भर्ती भक्ति का अंतिम रूप है !
- प्रशिक्षण और विकास में कोई अंतर नहीं है !
- भर्ती एक सकारात्मक क्रिया है !
3. सही जोड़ी का मिलान कीजिए
निर्देशन का भाग | सम विच्छेद बिंदु |
अभिप्रेरणा | पूर्वानुमान |
आगम लागत के बराबर | मनोवैज्ञानिक |
बजट | – बजट |
लागत नियंत्रण | सम संप्रेषण |
5. नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर एक वाक्य में दीजिए
- चयन प्रक्रिया का अंतिम चरण क्या है !
- स्थाई पूंजी को प्राप्त करने का प्रमुख स्रोत कौन सा है !
- व्यापार का जीवन रक्त किसे कहते हैं !
- कार्यशील पूंजी किसे कहते हैं !
- स्थाई संपत्ति को क्रय करने के लिए कौन सी पूंजी प्रयुक्त होती है !
6. सही विकल्प चुनकर अपनी उत्तर पुस्तिका में लिखें
- भारत में मुद्रा बाजार का नियंत्रण कौन करता है (वित्त विभाग, वित्तीय संस्थाएं, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया, सेबी )
2.मुद्रा बाजार की मुख्य समस्या कौन सी है (पूंजी की कमी ,बाजार की कमी, कुंडी इनमें से कोई नहीं )
3.भारत में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की स्थापना कब हुई (1990, 1991, 1992, 1993)
4.पैकेजिंग का प्रमुख उद्देश्य क्या होता है (पैकेज की सुरक्षा करना, सुविधा करना, विज्ञापन करना, उपरोक्त सभी )
5. फंडामेंटल ऑफ मार्केटिंग पुस्तक के लेखक कौन है ? (फिलिप कोटलर, प्रोफेसर विलियम जे स्टैंडर्ड , रिचार्ड ब्रिसकिक, प्रो जे पी वर्मा ?)
Question No. 6 to 10 (Maximum limit 30 words) marks 2.
- समय अध्ययन का मुख्य उद्देश्य बताइए अथवा निर्देश की एकता को स्पष्ट कीजिए ?
- व्यवसायिक वातावरण को परिभाषित कीजिए अथवा उदारीकरण क्या है स्पष्ट कीजिए ?
- निजी करण का क्या आशय है अथवा व्यवसाय के सामाजिक पर्यावरण से क्या आशय है ?
question No 11 to 14 (Maximum limit ,75 words) marks 3
- नियोजन का अर्थ स्पष्ट कीजिए अथवा बजट को समझाइए ?
- औपचारिक संप्रेषण किसे कहते हैं अथवा अनौपचारिक संप्रेषण किसे कहा जाता है ?
- एक अच्छे नेता के गुणों को अपनी उत्तर पुस्तिका में लिखिए कोई तीन या गैर वित्तीय प्रोत्साहन को स्पष्ट कीजिए कोई 3 ?
- निर्देशन के कोई तीन सिद्धांतों को समझाइए अथवा कोई तीन तत्व संप्रेषण प्रक्रिया के लिखिए ?
- व्यापार के दृष्टिकोण से उपभोक्ता संरक्षण का महत्व स्पष्ट करें अथवा ग्राहकों के दायित्व क्या है स्पष्ट करें ?
- उपभोक्ता न्यायालय में शिकायत कौन दर्ज करवा सकता है अथवा उपभोक्ता के अधिकारों को समझाइए ?
12th Business Studies old questions paper 2020
Question No. 15 to 21 (Maximum limit 120 words) marks 4.
- प्रबंध के विभिन्न स्तरों को स्पष्ट कीजिए अथवा पैसे की कोई चार विशेषताएं का वर्णन कीजिए ?
- समन्वय प्रबंध का सार बताइए ? अथवा प्रबंध की प्रकृति को स्पष्ट कीजिए ?
- संगठन के महत्व की विवेचना कीजिए अथवा अधिकार अंतरण और विकेंद्रीकरण के बीच अंतर बताइए ?
- अनौपचारिक संगठन के दो लाभ एवं 2 दोस्त समझाइए ? अथवा अधिकार अंतरिम के तत्वों पर चर्चा कीजिए ?
- लाभांश निर्णय को प्रभावित करने वाले कारकों की व्याख्या कीजिए कार्यशील पूंजी क्या है ?कार्यशील पूंजी के चार महत्वपूर्ण निर्धारकों को स्पष्ट कीजिए ?
- विपणन मिश्रण क्या है विपणन के मुख्य तत्व क्या है समझाइए अथवा विज्ञापन पर किया जाने वाला है सामाजिक व्यर्थ है क्या आप इस बात से सहमत हैं स्पष्ट करें ?
- विज्ञापन एवं व्यक्तिगत विक्रय में कोई चार अंतर स्पष्ट कीजिए अथवा विपणन अवधारणा क्या है ? यह माल और सेवाओं के प्रभावी विपणन में कैसे मदद करता है ?
Question No. 22 to 26 Maximum limit 150 words marks 5 each question
- टेलर द्वारा प्रस्तावित कोई पांच प्रबंध के सिद्धांतों की व्याख्या कीजिए ? अथवा फ्यूल तथा टेलर के प्रबंध सिद्धांतों में कौन सी समानताएं है स्पष्ट करो कोई पांच ?
- नियोजन की विशेषताओं को समझाइए अथवा नियोजन की सीमाओं को स्पष्ट कीजिए ?
- भर्ती के आंतरिक स्रोतों को स्पष्ट कीजिए कर्मचारियों के चयन की प्रक्रिया को स्पष्ट करें ?
- यंत्र की तक की व्याख्या करें अथवा नियंत्रण की सीमाओं की विवेचना कीजिए अपने शब्दों में कीजिए ?
- सेबी के उद्देश्य एवं कार्यों की व्याख्या कीजिए अथवा प्राथमिक एवं द्वितीय बाजार को बताइए ?
Download previous year questions paper 2020 class 12th MP Board – Click here
MP Board Business economics previous year question paper 2020 Class 12th Commerce – Click here
Download pdf file for MP Board Business economics previous year question paper 2020 Class 12th