12th Physics Solved Question Paper 2022 MP Board/ MP Board Class 12th Physics Question Paper 2022 with Solution/ MP Board 12th Physics Previous year Question Paper 2022.
- Name of Board – Madhya Pradesh Board of Secondary Education
- Class – Higher Secondary (12th)
- Accademic Year – 2022
- Type of Paper – Physics Question Paper 20222
- official website of Board – MPBSE.NIC.IN
12th Physics Solved Question Paper 2022 MP Board
- दिये गये विकल्पों में से सही विकल्प चुनकर लिखे-
- किसी उपकरण का उपयोग वोल्टेज नियंत्रण के रूम में किया जाता है। (ट्रासंफार्मर, ट्रांजिस्टर, जेनर डायोड, प्रकाश डायोड)
- ओमीय प्रतिरोध है : (ट्रांजिस्टर, प्रकाश उत्सर्जक डायोड, तांबे का तार, संधि डायोड।
- संयुक्त सूक्ष्मदर्शी में नेत्रिका की फोकस दूरी अभिदृश्यक की फोकस दूरी से –कम होती है, अधिक होती है, के बराबर होती है या कोई नही
- एक प्रोटॉन में न्यूनतम कितना आवेश होता है –1.6 x 10-6C, 1.6 x 10-10C, 1.6 x 10-19C, 6.02 x 1023C
- किसी कुण्डली का स्वप्रेरकत्व निर्भर नही करता है – कुण्डली की लम्बाई पर, कुण्डली की त्रिज्जा पर, कुण्डली में प्रवाहित धारा पर, कुण्डली में फेरो की संख्या पर।
- ट्रासफार्मर किस सिध्दांत पर आधारित होता है। स्वप्रेरण, अन्योन्य प्रेरण, विद्युत त चुम्बकीय तरंगों पर, इनमें से कोई नहीं
- विद्युत चुम्बकीय तरंगे उत्पन्न होती है – त्वरित आवेश से, स्थिर आवेश से, एक समान वेग से गतिमान आवेश से
- रिक्त स्थानों की पूर्ति करे –
- सबसे अधिक आवृत्ति की विद्युत चुम्बकीय तरंगे———है।
- धारावाही परिनालिका—–की भांति व्यवहार करती है।
- मीटर सेतु———-सिध्दांत पर आधारित है।
- जल के अंदर वायु का बुलबुला—लैंस की भांति व्यवहार करता है।
- NAND गेट का बूलियन व्यंजक—-है।
- आकाश के नीला दिखाई देने का कारण———है।
- विद्युत परिपथ में वोल्टमीटर को सदैव———जोडते है।
- प्रत्येक कथन का एक वाक्य में उत्तर दो-
- लेंस की फोकस दूरी, लेंस की क्षमता पर किस प्रकार निर्भर करती है
- किस गेट की व्युत्क्रम गेट कहा जाता है
- लेंज का नियम किस सिध्दान्त पर आधारित है।
- देहली आवृत्ति क्या है
MPBSE Class 12th Physics Questions Papers 2022
- खगोलीय दूरदर्शी की आवर्धन क्षमता कैसे बढ़ाई जाती है
- कुचालक माध्यम की उपस्थिति का विभव पर क्या प्रभाव पड़ता है
- विस्थापन धारा किस कारण उत्पन्न होती है।
- ओम के नियम की काई दो सीमाऍं लिखिए अथवा किरर्बोफ का वोल्टता का नियम लिखे?
- लारेंज बल किसे कहते हैं
- एक पारदर्शक माध्यम का ध्रुवण कोड 30 अंश है, तो अपवर्तक कोण का मान बताइए। अथवा एक दूरदर्शी के अभिदृश्यक लेंस का व्यास एक मीटर है प्रकाश की तरंगदैर्ध्य 4538A0 के लिए विभेदन क्षमता की गणना कीजिए।
- विद्युत चुम्बकीय प्रेरण के लिए फैराडे का दूसरा नियम लिखे। अथवा स्वप्रेरण एवं अन्योन्य प्रेरण में अंतर लिखे कोई दो
- सिध्द करे कि विद्युत क्षेत्र के किसी समान्तर पृष्ठ से गुजरने वाला विद्युत फ्लक्स का मान शून्य होता है। अथवा किसी आवेशित चालक के अंदर विद्युत क्षेत्र एवं विद्युत विभव को स्पष्ट कीजिए।
- ए0सी0 जनित्र किसे कहते है, प्रत्यावर्ती धारा जनित्र का रेखाचित्र बनाकर कार्यविधि का वर्णन कीजिए। अथवा L-C-R परिपथ का वर्णन निम्न बिंदु के आधार पर करे
- विद्युत परिपथ (Electrical Circuit), परिणामी वोल्टेज (Resultant Voltage), कलान्तर (Phase difference), फेजर आरेख (Phasor Diagrams), प्रतिबाधा (Impedance)
- किसी सेल के विद्युत वाहक बल, विभवान्तर और आंतरिक प्रतिरोध के संबंध में स्थापित करे
MP Board 12th Physics Previous year Question Paper 2022.
- खतरे का सिग्नल लाल रंग क्यो होता है समझाइये। अथवा
- किसी माध्यम का अपवर्तनांक कौन से कारको पर निर्भर करता है कोई दो कारको को लिखे
- निरोधी विभव किसे कहते है अथवा द्रव्य तरंगों के कोई 2 गुण लिखे।
- NAND गेट की सत्यता सारणी बनाये और समझाइये अथवा एन-प्रकार एवं पी-प्रकार के अर्ध्दचालक में अंतर लिखिए कोई दो।
- किसी विद्युत परिपथ में प्रतिरोध R1 व R2 समांतर क्रम में जुड़े होने पर सिध्द कीजिए कि तुल्य प्रतिरोध Req = R1R2/R1+R2
- मीटर सेतु का नामांकित चित्र बनाए। यि किस सिद्धांत पर कार्य करता है कोई 2 सावधानियाँ लिखे
- अथवा
- विद्युत परिपथ की सहायता से विभवमापी का सिध्दांत समझाइये।
- सरल सूक्ष्मदर्शी एवं खगोलीय दूरदर्शी में तीन अंतर स्पष्ट करे।
अपचायी ट्रांसफार्मर में वोल्टेज 11000 वोल्ट में परिवर्तित होता है। यदि प्राथमिक कुण्डली में फेरों की संख्या 8000 है, तो द्वितीयक कुण्डली में फेरों की संख्या ज्ञात करे।
अथवा
किसी कुण्डली में 4 एम्पियर धारा प्रवाहित करने पर कुण्डली का प्रेरकत्व 100 हेनरी हो तो संचित ऊर्जा की गणना कीजिए।
लॉजिक गेट्स क्या है? OR, And व NOR गेट के लिए संकेत, सत्यमान सारणी एवं बूलियन पद लिखे
अथवा
पी-एन संधि डायोड क्या है डायोड का अग्रअभिनति के रूप में किस प्रकार उपयोग किया जाता है समझाइये
संधारित्र किसे कहते है समांतर प्लेट संधारित की धारिता के लिए व्यंजक प्राप्त करे ।
वैद्युत द्विध्रुव किसे कहते है। वैद्युत द्विध्रुव की निरक्षीय स्थिति में वैद्युत क्षेत्र की तीव्रता के लिए व्यंजक प्राप्त करे
MP Board 12th Model question Paper 2022 download pdf
Download Model Question Paper pdf class 10th and 12th all subject