Answer Key Nursing officer exam 08/09/2020 AIIMS New Delhi

Answer Key Nursing officer exam 08/09/2020 AIIMS New Delhi

Answer Key Nursing officer exam 08/09/2020 AIIMS New Delhi/ Exam Analysis 08 September 2020 Nursing officer AIIMS New Delhi

Answer Key Nursing officer exam 08/09/2020 AIIMS New Delhi
Answer Key Nursing officer exam 08/09/2020 AIIMS New Delhi

All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) New Delhi द्वारा हाल ही में Nursing Officer Recruitment Common Eligibility Test (NORCET) 2020 की परीक्षा विभिन्‍न परीक्षा केंन्‍द्र पर online दिनांक 08/09/2020 को सफलता पूर्वक संम्‍पन्‍न कराई गई ।

अखिल भारतीय अयुर्विज्ञान संस्‍थान नई दिल्‍ली द्वारा परीक्षा दो पालियो में सम्‍पन्‍न कराई कई जिसमें सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक प्रथम पाली की परीक्षा आयोजित हुई एवं द्वितीय पाली की परीक्षा 3 बजे से प्रांरम्‍भ हुई एवं 6 बजे शाम तक चली । लगभग 4000 से अधिक पदो के लिए यह परीक्षा आयोजित की गई थी।

देश के कई आवेदक ने इस परीक्षा में भाग लिया अब सब आवेदक Nursing Officer Answer Key 2020 डॉउनलोड करना चाहते है।

अखिल भारतीय अयुर्विज्ञान संस्‍थान नई दिल्‍ली द्वारा परीक्षा तिथि से लगभग सप्‍ताह के अंदर ऑफिशियल बेबसाईट के माध्‍यम से प्रदान की जावेगी।  ऐसे आवेदक जिन्‍होने नर्सिंग ऑफिसर की परीक्षा दी है वे ऑफिशियल वेबसाईट के माध्‍यम से आंसर की डाउनलोड कर सकेंगे।

AIIMS New Delhi Nursing exam analysis 2020 के लिए हमारे द्वारा आपको निचे लिंक प्रदान की जावेगी, जिसमें आपको अपनी ID एवं पासवर्ड के माध्‍यम से एग्‍जाम का एनालाइसिस देख सकेंगे।

How to download Answer Key Nursing officer exam 08/09/2020 AIIMS New Delhi

  • सबसे पहले आपको परीक्षा हेतु दी गई ऑफिशयल बेबसाईट nursingofficer.aiimsexams.org पर जाना होगा।
  • आपके सामने एम्‍स एग्‍जाम ऑरगनाईजेशन की वेबसाईट का होम पेज ओपन हो जावेगा।
  • उसके बाद आपको आपकी Applicant Login में अपनी  Candidate ID & Password डालना होगा।
  • इसके बाद कैप्‍चा कोड डालकर लॉगिन करे ।
  • जैसे ही आप लॉगिन करेगे आपके left side में आपको आपको Answer key का option उपलब्‍ध करा दिया जावेगा यहा से आप अपने उत्‍तर की जांच कर सकते है।

Syllabus Nursing Officer Recruitment Common Eligibility Test (NORCET) 2020

AIIMS will release the Merit List of shortlisted candidates after considering the objections, on the basis of the marks obtained by the candidates in the Computer Based Examination.

Similar Posts