E Learning Course 2021 Class 10th MP Board @ Blue Print, Previous Year Paper, NCRT text Book Questions Bank 2021
E Learning Course 2021 Class 10th MP Board @ Blue Print, Previous Year Paper, NCRT text Book Questions Bank 2021
वर्तमान में कोरोनावायरस संक्रमण को ध्यान में रखते हुए माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल सत्र 2021 हेतु छात्र एवं छात्राओं की पढ़ाई हेतु ई लर्निंग केंद्र 2021 की सुविधा प्रदान की गई। यह एक डिजिटल प्ले टफार्म है जिससे सभी छात्र कछा 10वीं अध्यकयन सामग्री को ऑनलाईन प्राप्ति कर सकते है।
- Name of Board – Madhya Pradesh Board of Secondary Education
- Class – 10th
- Type of Article – E-learning Course Material Class 10th
माध्यमिक शिक्षा मंडल की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से कक्षा 10वीं में अध्य्यनरत छात्र एवं छात्राओं के लिए एमपी बोर्ड ने नवीन संस्कसरण पर आधारित कक्षा 10वीं की एनसीईआरटी की पाठ्यपुस्तक 2021, ब्लू प्रिंट पेपर 2021 कक्षा 10वीं, प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर 2020 ( Previous year questions Paper 2020) कक्षा 10वीं, मेरिट छात्र एवं छात्राओं की उत्तर पुस्तिका वीडियो, एवं ऑडियो उपलब्ध कराए है। इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा प्रदान की गई कक्षा 10वीं की अध्ययन सामग्री लिंक के माध्य म से प्रदान करेंगे।
E Learning Course 2021 class 10th MP Board
how to download class 10th E-learning Course Material MP Board.
MP Board Class 10th E Learning से अध्ययन करने के लिए आपको निम्न प्रक्रिया अपनाना होगा
- सबसे पहले आपको मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा जिसकी लिंक हमारे दो नीचे दी गई है।
- जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MP Board) की ऑफिशल वेबसाइट का ई लर्निंग पेज प्रदर्शित होने लगेगा।
- इसके बाद आपको अपनी कक्षा 10th का चयन करना होगा ।
- उसके बाद आपको नीचे दिए गए कैप्चा कोड को टेक्स्ट बॉक्स में डालकर इंटर करना होगा या सर्च बटन पर क्लिक करना होगा।
- जैसे ही आप कैप्चा कोड डालकर सर्च करेंगे आपके सामने कक्षा दसवीं के सभी विषय ओपन हो जाएंगे।
- संबंधित विषय के नीचे छोटे-छोटे आइकॉन दिए हैं जो 5 रंगो में दिये गये है।
- यदि आपको एनसीईआरटी (NCERTकी पुस्तक डाउनलोड करनी है तो ब्लू रंग वाले आईकॉन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं। यदि आपको वीडियोस देखने हैं तो आप रेड कलर के आइकॉन को उपयोग करें। और यदि ऑडियो सुनना चाहते हैं तो पीली,।
- गत वर्ष के प्रश्न पत्र देखने के लिए क्वेश्चन मार्क वाले ऑप्शन का चयन करें,।
- कक्षा दसवीं प्रश्न बैंक देखने के लिए ब्लू आईकॉन पर क्लिक करें।