MP Police Constable Answer key 2022 day wise

MP Police Constable Answer key 2022 first date wise – पुलिस मुख्‍यालय, गृह विभाग मध्‍यप्रदेश शासन के अंतर्गत प्रोफेशनल एग्‍जामिनेशन बोर्ड भोपाल द्वारा आरक्षक संवर्ग की भर्ती परीक्षा 2022 मध्‍यप्रदेश के विभिन्‍न परीक्षा केन्‍द्रो पर दिनांक 08 जनवरी 2022 से प्रारंभ हो गई है। आरक्षक जीडी एवं आरक्षक रेडियों के लगभग 4000+ पदों पर भर्ती होनी है।आज इस पोस्‍ट के माध्‍यम से हम आपके लिए एमपी पुलिस कॉस्‍टेबल एक्‍जाम एनालाईसिस date wise लेकर आये है। यदि आप एमपी पोलिस की तैयारी कर रहे है तो ये प्रश्‍न आपके लिए बहुत ही महत्‍वपूर्ण है।हमारे द्वारा उपलब्‍ध कराये गये सभी प्रश्‍न एवं उनके उत्‍तर परीक्षार्थी की मेमोरी पर आधारित है। परीक्षा केंद्र से प्राप्‍त होने वाले प्रश्‍न हमारे द्वारा उपलब्‍ध कराये जाते है।

MP Police Constable Answer key 2022

लिखित परीक्षा 100 अंक की आयोजित की गई लगभग ज्‍यादातर प्रश्‍न कक्षा 8वीं के स्‍तर के पुछे गये थे।

  • सामान्‍य ज्ञान एवं तार्किक ज्ञान से कुल 40 प्रश्‍न पुछे गये थे।
  • बौद्विक क्षमता एवं मानसिक अभिरूचि से कुल 30 अंक के प्रश्‍न पुछे गये थे जो काफी सरल स्‍तर के थे।
  • विज्ञान एवं सरल अंकगणित से कुल 30 प्रश्‍न पुछे गये थे। विज्ञान एवं सरल अंकगणित के प्रश्‍न कठिन स्‍तर के पुछे गये है।

प्रोफेशनल एग्‍जामिनेशन बोर्ड भोपाल द्वारा आरक्षक संवर्ग की भर्ती परीक्षा 2022 की मॉडल ऑंसन की परीक्षा समाप्‍त होने के बाद एग्‍जामिनेशन बोर्ड की वेबसाईट http://www.peb.mp.gov.in/e_default.html पर उपलब्‍ध कराई जावेगी।परीक्षा पूर्ण होने के पश्‍चात यदि किसी आवेदक को प्रश्‍न पर आपत्ति है तो इसके लिए भी बोर्ड आब्‍जेक्‍शन विंडी खोलेगा जिसमें आप अपने द्वारा दिये गये उत्‍तर एवं मॉडल ऑसर देख सकते हो।इसके लिए आवेदक को आपना रोल नम्‍बर तथा जन्‍मतिथि की आवश्‍यकता होगी।

MP Police Constable Answer key 2022 को डाउलोड करेने के लिए आवेदक को सबसे पहले .peb.mp.gov.in जो की एमपी व्‍यापम की अधिकारिक वेवसाईट है पर जाना होगा। जैसे ही आप एमपी व्‍यापम की अधिकारिक वेबसाईट पर पहुच जावेंगे आपके सामने होम पेज खुल जावेगा।

यहां पर आपको लेफ्ट साईट मे आपको Question Objection/ Response Sheet नाम का एक ऑब्‍सन दिखाई देगा आपको इस ऑब्‍सन पर क्लिक करना है।

क्‍लिक करते ही आपके सामने एक Online Objections/ Candidate Response Sheet की लिस्‍ट आ जावेगी।

इस लिस्‍ट में से आप MP Police Constable Exam 2022 पर क्लिक करना होगा। फिर आप अपनी उत्‍तर कुंजी देख सकते हो।

एमपी पुलिस कॉंस्‍टेबल परीक्षा 2022 में पुछे गये प्रश्‍न

MP Police Constable Answer key 08/01/2022 first shift /2022 /M.P Vyapam Police Constable exam analysis 08/01/2022 first Shift and Second Shift – Update soon…….

एमपी पुलिस कॉस्‍टेबल परीक्षा के लिए 100 महत्‍वपूर्ण विज्ञान के प्रश्‍न – यहॉं देखे

अपडेट सिलेबस फॉर एमपी पुलिस कॉंस्‍टेबल एक्‍जाम 2022 – यहॉं देखे। 

एमपी पुलिस सामान्‍य ज्ञान एवं तार्किक ज्ञान के महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न – यहॉं देखे।

MP Police Constable Answer key
MP Police Constable Answer key
Updated: 11/01/2022 — 4:26 pm