MP Police Constable Answer key 13/01/2022 all Shift

MP Police Constable Answer key 13/01/2022 all Shift – पुलिस मुख्‍यालय, गृह विभाग मध्‍यप्रदेश शासन के अंतर्गत प्रोफेशनल एग्‍जामिनेशन बोर्ड भोपाल द्वारा आरक्षक संवर्ग की भर्ती परीक्षा 2022 मध्‍यप्रदेश के विभिन्‍न परीक्षा केन्‍द्रो पर दिनांक 13/01/2022 प्रारंभ हो गई है। आरक्षक जीडी एवं आरक्षक रेडियों के लगभग 4000+ पदों पर भर्ती होनी है।आज इस पोस्‍ट के माध्‍यम से हम आपके लिए MP Police Constable exam analysis 13.01.2022 all shift लेकर आये है। यदि आप एमपी पोलिस की तैयारी कर रहे है तो ये प्रश्‍न आपके लिए बहुत ही महत्‍वपूर्ण है।हमारे द्वारा उपलब्‍ध कराये गये सभी प्रश्‍न एवं उनके उत्‍तर परीक्षार्थी की memory based पर आधारित है। परीक्षा केंद्र से प्राप्‍त होने वाले प्रश्‍न हमारे द्वारा उपलब्‍ध कराये जाते है।

MP Police Constable Answer key 13/01/2022 all Shift 

  • लिखित परीक्षा 100 अंक की आयोजित की गई लगभग ज्‍यादातर प्रश्‍न कक्षा 8वीं के स्‍तर के पुछे गये थे।
  • General Knowledge  एवं Resigning  से कुल 40 प्रश्‍न पुछे गये थे।
  • बौद्विक क्षमता एवं मानसिक अभिरूचि से कुल 30 अंक के प्रश्‍न पुछे गये थे जो काफी सरल स्‍तर के थे।
  • General Science and mathematics से कुल 30 प्रश्‍न पुछे गये थे। विज्ञान एवं सरल अंकगणित के प्रश्‍न कठिन स्‍तर के पुछे गये है।

प्रोफेशनल एग्‍जामिनेशन बोर्ड भोपाल द्वारा आरक्षक संवर्ग की भर्ती परीक्षा 2022 की मॉडल ऑंसन की परीक्षा समाप्‍त होने के बाद एग्‍जामिनेशन बोर्ड की वेबसाईट http://www.peb.mp.gov.in/e_default.html पर उपलब्‍ध कराई जावेगी।परीक्षा पूर्ण होने के पश्‍चात यदि किसी आवेदक को प्रश्‍न पर आपत्ति है तो इसके लिए भी बोर्ड objection windows खोलेगा जिसमें आप अपने द्वारा दिये गये answer  देख सकते हो। इसके लिए आवेदक को आपना Roll Number तथा date of Birth की आवश्‍यकता होगी।

MP Police Constable Answer key 13/01/2022 second shift

  •  नर्मदा नदी के उत्‍तरी तट पर स्थित कौन सा अभ्‍यारण है – रातापानी तथा सिंगौरी अभ्‍यारण 
  • विनेश फोगट और अंशु मलिक किस खेल से संबंधित है – रेशलिंग चैम्‍पियन 
  •  ग्रीन हाउस उत्सर्जन में भारत का कौन सा स्थान है – तीसरे स्‍थान पर है 
  •  भारत में युद्ध तलवार से जीता यह किसका कथन था – एल्गिन ने 
  • केशवराव एवं कृष्‍णराव दांते किस क्षेत्र से संबंधित है -हृदय रोग विज्ञानी थे 
  •  हाल ही में  २५ नवंबर 2021 में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सौर्य संयंत्र की स्थापना किन तीन जगह कि – आगर, शाजापूर एवं नीमच में 
  •  सबसे लंबे कार्यकाल वाले मुख्यमंत्री का नाम बताओ जो मध्य प्रदेश – शिवराज सिंह चौहान 
  •  नटंजलि का संबंध किससे है – 
  •  निश्चित अनुपात का विलय से संबंधित 1 प्रश्‍न पुछा गया था।
answer key 08.01.2022 mp police constable exam click here
MP Police Constable exam 09.01.2022 answer key click here
MP Police Constable exam analysis 10.01.2022 Click here

MP Police Constable Answer key 2022 day wise

Science important questions for MP Vyapam Police Constable & Other Exam

MP Police Constable Syllabus 2021 & Important dates.

MP Police Constable Important Questions with Answer 2022 MCQ

Updated: 14/01/2022 — 9:43 am