JAC Board Sample Paper 2021 class 12th All Subject in Hindi. Download Subject Wise Sample paper 2021 in below. updated JAC Board Blue Print Paper 2021 Subject Hindi.
निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर नीचे पूछे गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए
सभी जीवधारियों के आनंद में जीवन की कुंजी स्वास्थ्य है, क्योंकि स्वास्थ्य के बिना जीवधारियों की समस्त क्रियाएं प्रक्रियाएं रुक जाती है। जल को जीवन इसलिए कहा जाता है। जिस प्रकार रुका हुआ जल सड़ जाता है, दुर्गंध युक्त हो जाता है, ठीक इसी प्रकार शिथिल और कर्म हीन जीवन से स्वास्थ्य खो जाता है। स्वास्थ्य और खेल कूद का परस्पर गहरा संबंध है। पशु-पक्षी हो या मनुष्य जो खेलता कूदता नहीं वह प्रसन्न रह नहीं सकता।
जब तक खेलते हैं तो हम में नया स्फूर्ति और नई चेतना आ जाती है। हम देखते हैं कि हवा के झोंके एक दूसरे का पीछा करते हुए दूर-दूर तक दौड़ते हैं। वृक्ष की शाखाओं को हिला हिला कर लिया करते हैं अठ खेलियां करते हैं। आकाश में उड़ते पक्षी तरह तरह की क्रीडाए करते हैं। हमें भी जीवन जगत से प्रेरणा लेते हुए खुले मन से खेलकूद में भाग लेना चाहिए।
- सभी जीव धारियों के लिए क्यों स्वास्थ्य आवश्यक है।
- जीवन को जल क्यों कहा गया है।
- स्वास्थ्य और खेल कूद का परस्पर क्या संबंध है।
- उदाहरण देते हुए सिद्ध कीजिए की प्रकृति भी खेलकूद पसंद करती है
- कर्म का स्वास्थ्य से क्या आशय है ?
निम्नलिखित काव्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए
दिवसावसान का समय मेघमय आसमान से उतर रही है,वह संध्या- सुंदरी परी सी धीरे- धीरे। तिमिरांचल में चंचलता का नहीं कहीं आभास, किंतु जरा गंभीर नहीं है उनमें हास- विलास ।
- इन पंक्तियों में आसमान से किसके उतरने की बात कही गई है!
- संध्या सुंदरी के अधर कैसे हैं?
- कवि ने संध्या की तुलना किससे की है?
- तिमिरांचलमैं चंचलता का नहीं कहीं आभास का आशय स्पष्ट कीजिए ।
- प्रस्तुत पंक्तियों का शीर्षक लिखिए ।
JAC Board 12th Sample
निम्न लिखित में से किसी एक विषय पर निबंध लिखिए – समय का महत्व, महंगाई, प्रदूषण की समस्या, मेरा प्रिय त्योहार
नगर की बदहाल सफाई व्यवस्था पर एक रिपोर्ट लिखिए अथवा आतंकवादी हमलों का सिलसिला विषय पर एक आलेख लिखिए ।
आज की तनावपूर्ण जीवन शैली पर एक फीचर लिखिए अथवा गुम होता बचपन विषय पर एक फीचर लिखिए।
आपके मित्र ने 12वीं की परीक्षा में प्रथम श्रेणी में 90% अंक पाकर प्राप्त की है, उस को बधाई पत्र लिखिए अथवा अपराधी तत्वों के राजनीति में आने से लोकतंत्र को खतरा हो सकता है। इस विषय पर अपने विचार व्यक्त करते हुए एक दैनिक समाचार पत्र के संपादक को पत्र लिखिए।
निम्नलिखित काव्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए – हो जाए ना पथ में रात कहीं मंजिल भी तो है दूर नहीं, यह सोच थका दिन का मंथी भी जल्दी-जल्दी चलता है। दिन जल्दी- जल्दी ढलता है।
Questions – कवि के मन में किस बात की आशंका है? दिन जल्दी- जल्दी ढलता है मैं कैसी व्यग्रता है? कवि किस आशा से प्रेरित हो उठता है? मंजिल को निकट जानकर थका हुआ पंथी कैसे चलता है? अथवा
तीरती है समीर सागर पर अस्थिर सुख पर दुख की छाया जग के दग्ध हृदय पर निर्दभ विप्लव की प्लावित्त माया यह तेरी रन तरी भरी आकांक्षाओं से, धन, मेरी गर्जन से सजग सूप्त अंकुर उर में पृथ्वी के, आशाओं से नवजीवन की, ऊंचा कर सिर,ताक रहे हैं, ए विप्लव के बादल ।
JAC Board Class 12th Model paper 2021 Subject Hindi
Questions- बादल राग कविता कितने खंडों में पूरी हुई है? यहां दो पंक्तियां किस खंड से संबंधित है? सुप्त अंकुर क्यों सजग हो गए? अस्थिर सुख पर दुख की छाया किसके लिए सादृश्य रूप में आया है? मानव जीवन में इसकी क्या व्यंजना है? सुप्त अंकुर क्यों ताक रहे हैं और किसे ताक रहे हैं
Que. काव्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए ।
प्रात नभ था बहुत नीला शंख जैसे भोर का नभ राख से लीमा हुआ चौका ( अभी गिला पड़ा है) बहुत काली सील जरा से लाल केसर से कि जैसे धुल गई हो स्लेट पर या लाल खड़िया चाक मल दी हो किसी ने
- काव्यांश का भाव – सौंदर्य स्पष्ट कीजिए ।
- काव्यांश की शिल्प सौंदर्य पर प्रकाश डालिए ।
Que निम्नलिखित प्रश्नों में से किन्ही दो के उत्तर दीजिए ।
‘सबसे तेज बौछारें गई भादो गया’ के बाद प्रकृति में जो परिवर्तन कवि ने दिखाया है उसका वर्णन अपने शब्दों में करें ।
लक्ष्मण मुच्छा और राम का विलाप’ काव्यांश के आधार पर भ्रातृशोक मैं विह्वल राम की दशा को
अपने शब्दों में स्पष्ट कीजिए ।
12th Sample Paper 2021 Jharkhand Academic Council
निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर उस पर आधारित पूछे गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए ।
हां, तो भक्तिन के हरे भरे खेत, मोटी ताजी गाय भैंस और फलों से लदे पेड़ देखकर जेठ जिठोतो के मुंह में पानी भर आना ही स्वाभाविक था। इन सब की प्राप्ति तो तभी संभव थी जब भइयहू दूसरा घर कर लेती, पर जन्म से खोटी भक्तिन इनके चकमें में आई नहीं । उसने क्रोध से पाओ पटक पटक कर आंगन को कंपायन करते हुए कहा- ‘हम कुकरी बिलारी न होय, हमारा मन पुसाई तो हम दूसरा के जाब नाही त तुम्हार पचे की छाती पै दोहरा भूजब और राज करब, मुझसे रही । ”
भक्तिन की संपत्ति क्या थी ? संपत्ति कहां से आई थी ? संपत्ति उसके जेठ- जीठोत किस प्रकार पा सकते थे ? भक्तिन ने दूसरी विवाह पर क्या प्रतिक्रिया व्यक्त की ?
अथवा
बाजार में एक जादू है । वह जादू आंख रहा काम करता है । वह रूप का जादू है पर जैसे चुंबक का जादू लोहे पर ही चलता है, वैसे ही उस जादू की भी मर्यादा है । जेब भरी हो और मन खाली हो, ऐसी हालत में जादू का असर खूब होता है । जेब खाली पर मन भर आना हो, तो भी जादू चल जाएगा । मन खाली है तो बाजार की अनेकानेक चीजों का निमंत्रण उस तक पहुंच जाएगा । कहीं हुई उस वक्त जेब भरी तो फिर वह मन किसकी मानने वाला है ।
(1) प्रस्तुत गद्यांश किस पाठ से लिया गया है तथा इसके लेखक कौन है ?
(2) बाजार को जादू क्यों कहा गया है ?
(3) बाजार का जादू क्या सब पर चलता है ?
(4) जेब भरी और मन भी भरा हो तो बाजार का जादू क्या प्रभाव डालेगा ?
Questions – निम्नलिखित में से किन्हीं चार प्रश्नों के उत्तर दीजिए ।
जीजी ने इंदर सेना पर यानि फेंके जाने को किस तरह सहित हराया ? नमक ले जाने के बारे में साफिया के मन में उठे द्वंद ओं के आधार पर उसकी चारित्रिक विशेषताओं कोई स्पष्ट कीजिए। लुट्टन पहलवान ने ऐसा क्यों कहा होगा कि मेरा गुरु कोई पहलवान नहीं, यही ढोल है? लेखक ने ऐसा क्यों कहा है कि अभी चैप्लिन पर करीब 50 वर्षों तक काफी कुछ कहा जाएगा? जाति- प्रथा भारतीय समाज में बेरोजगारी व भुखमरी का भी एक कारण कैसे बनती रही है? क्या यह स्थिति आज भी है ?
निम्नलिखित में से किन्ही दो प्रश्नों के उत्तर दीजिए
यशोधर बाबू की पत्नी समय के साथ ढल सकने में सफल होती है, लेकिन यशोधर बाबू असफल रहते हैं। ऐसा क्यों ? सिंधु घाटी की सभ्यता में कृषि की क्या स्थिति थी? पाठशाला भेजने से पूर्व दादा ने आनंदा से क्या वचन ले लिया था?
दो प्रश्नों के उत्तर दीजिए ।
यशोधर बाबू का बिरला मंदिर जाने का नियम क्यों था?/ खेतों पर आनंदा क्या काम करता था?/मोहनजोदड़ो के अजायबघर के विषय में आप क्या जानते हैं ?
एक का उत्तर दीजिए ।
(1) सिंधु सभ्यता साधन- संपन्न थी, पर उसमें भव्यता का आडंबर नहीं थी, कैसे?/ आनंदा की काव्य प्रतिमा पर प्रकाश डालिए ।
JAC Board Official Website – Click here
Subject Wise JAC Board 12th Sample Questions Paper – Click here
JAC Board 12th Sample