Book Keeping and Accountancy Paper 2020 MP Board Class 12th
Book Keeping and Accountancy Paper 2020 MP Board Class 12th/ 12th Book keeping and accountancy previous year questions paper 2020 mp board/Accountancy old Questions paper 2020 class 12th MPBSE.
सही विकल्प का चुनाव कीजिए एवं अपनी उत्तर पुस्तिका में लिखे –
- आय एवं व्यय खाता किसके द्वारा बनाया जाता है। (फर्म द्वारा, गैर व्यापारिक संस्थानों द्वारा, एकाकी व्यापारी द्वारा, कंपनी द्वारा)
- सामान्य लाभ पर वास्तविक लाभ का आधिकय क्या कहलाता है (औसत लाभ, सामान्य लाभ, आकस्मिक लाभ, अभि लाभ)
- अ और ब लाभ और हानि का विभाजन 3:1 में करते हैं, सा 1/4 भाग के लिए प्रवेश करता है अब अ और ब का त्याग अनुपात क्या होगा (बराबर, 3:1 ,2:1 , 3:2)
- किसी साझेदार की सेवा निवृत्ति पर उसके पूंजी खाते को जमा किया जाएगा (उसके भाग की ख्याति के साथ, फर्म की ख्याति के साथ, शेष साझेदारों के भाग की ख्याति के साथ, इनमें से कोई नहीं)
- संचित लाभ और संचय का हस्तांतरण किया जाता है (वसूली खाते में, साझेदार के पूंजी के खाते में, बैंक खाते में, ऋण खाते में)
एक शब्द में उत्तर लिखिए
- किस खाते की सहायता से आय व्यय खाता बनाया जाता है?
- फर्म द्वारा साझेदारों की पूंजी पर इंटरेस्ट कब दिया जाता है ?
- अभी, माही एवं खुशी लाभ का भाग 5:3:2 मैं बांटते हुए पाटनर है माही फर्म से सेवा निवृत होती है। नया लाभ अनुपात क्या होगा।
- फर्म के सभी साझेदारों का दिवालिया होना किस प्रकार का समापन है ?
- किन ऋण पत्रों का हस्तांतरण केवल सुपुर्दगी मात्र से हो जाता है?
Book Keeping and Accountancy Paper 2020 MP Board Class 12th
रिक्त स्थानों की पूर्ति कर अपनी उत्तर पुस्तिका में लिखे –
- गुणन फल विधि द्वारा_________ पर ब्याज की गणना की जाती है|
- नए साझेदार के प्रवेश पर परिसंपत्ति में हुई मूल्य वृद्धि को___________ खाते में क्रेडिट किया जाता है!
- दायित्व में कभी फर्म का_________ होती हे!
- फर्म के विघटन पर बैंक अधिविकर्ष को__________ खाते में हस्तां तरित करेंगे|
- आदर्श चल अनुपात________ माना जाता है|
सही जोड़ी का मिलाप कीजिए
केवल व्यक्ति ही | पुस्तक मूल्य पर दर्शाई जाती है! |
लाभ नफे का अनुपात | विनियोग क्रिया |
वसूली खाते में संपत्ति | क्रतिम संपत्ति |
स्थाई संपत्ति का क्रय | नए अनुपात पुराना अनुपात |
ऋण पत्रों की निर्गमन पर कटौती | साझेदार बन सकते हैं, |
सत्य असत्य का चुनाव कीजिए
- प्राप्ति और भुगतान खाता सभी पूंजीगत प्राप्ति और भुगतान का सारांश है
- साझेदारी ठहराव में किया गया परिवर्तन फर्म का पुनर्गठन कहलाता है
- सेवानिवृत्त/ मृत्य साझेदार को राशि का भुगतान एकमुश्त या किस्तों में ब्याज सहित किया जाता है |
- एक निजी कंपनी प्रविवरण जारी नहीं करती है
- प्रिंट धारी को कंपनियों का अंश धारी भी कहते हैं |
Previous year Paper 2020 MP Board Class 12th
- गैर व्यवसायिक संस्था का अर्थ अथवा पेशेवर व्यक्ति किसे कहते हैं लिखिए ।
- त्याग का अनुपात क्या है अथवा फायदे/ नफे के अनुपात का अर्थ लिखिए।
- त्वरित अनुपात क्या है / दीर्घकालीन ऋण को समझाइये ।
- वित्तीय विश्लेषण के विभिन्न उपकरणों के नाम लिखे कोई दो लिखिए या वित्तीय विश्लेषण की २ सीमाएं लिखिए
- सकल लाभ अनुपात से क्या आशय है या किस प्रकार ज्ञात करते हैं बेचे गए माल की लागत।
Each question carries 3 marks. Word limit 75 words
प्रश्न-स्थिर पूंजी तथा परिवर्तन शील पूंजी खातों में कोई ३ अंतर लिखिए अथवा काजल एवं कामिनी एक फॉर्म में 3:2 के अनुपात में लाभ एवं हानि के विभाजन के साझेदार है। राहुल को ¼ भाग के लिए साझेदार बनाते हैं। और लाभ में से कम से कम रु 50,000 देने की गारंटी देते हैं । 31 मार्च 2015 को ₹ 160000 का लाभ हुआ इसके लिए लाभ हानि नियोजन खाता बनाएंगे।
प्र- साझेदारी का विघटन एवं साझेदारी फर्म के विघटन में कोई तीन अंतर स्पष्ट कीजिए ?
प्रश्न -अनिवार्य विघटन को समझाइए अथवा वसूली खाता क्या है समझाइये।
अंश और स्कंध में कोई तीन अंतर अथवा जनरल प्रविष्टियां कीजिए – एक सीमित कंपनी ने जनता से रु 50 वाले 80000 समता अंश निर्गमित किये। संपूर्ण राशि आवेदन पर एक मुश्त प्राप्त हो गई ।
प्रश्न – साझेदारी की मुख्य चार विशेषताओं अथवा
आवश्यक समायोजन की प्रविष्टि कीजिए रवि एवं रोहित बराबर के साझेदार हैं उनकी पूंजी 40,000 तथा 80000 थी। वर्ष के अंत में खाते तैयार करने के बाद पता चला कि साझेदारों को पूंजी पर 5% वार्षिक दर से ब्याज नहीं दिया गया जबकि संलेख में देना तय था। यह तय किया गया कि अगले वर्ष के आरंभ में एक समायोजन प्रविष्टि तैयार की जाए ।
MP Board 12th old questions papers pdf
Subject wise previous questions paper class 12th
12th Business Studies Previous year Question paper 2020 MP Board