Business Studies Model Paper 2021 Class 12th MP Board for Hindi Medium Student. Download Class 12th Blue Print Paper 2021 pdf Subject Business Studies, Book keeping and accountancy, Business Economics, General English and Special
- सफल नेता में कौन से गुण होने चाहिए। अथवा संप्रेषण का महत्व लिखिए ।
- विधि प्रबंध के चार उद्देश्य लिखिए। अथवा वित्तीय प्रबंध के चार कार्य लिखिए ।
- भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड सेबी के उद्देश्य एवं कार्य। अथवा स्कंध विनिमय के कार्य लिखिए ।
- भर्ती के आंतरिक एवं बाहरी स्रोत में अंतर बताइए। अथवा भक्ति तथा चयन में अंतर लिखिए ।
- नियोजन के कोई पांच उद्देश्य बताइए। अथवा एक अच्छी योजना की प्रमुख विशेषताएं लिखिए ।
- नियंत्रण के द्वारा अनुशासन की स्थापना होती है बताइए। अथवा नियोजन एवं नियंत्रण एक दूसरे के पूरक है सिद्ध कीजिए ।
- अमौद्रिक अभिप्रेरणा के प्रकार लिखिए कोई 4 अथवा मौद्रिक अभिप्रेरणा के प्रकार लिखिए कोई चार ।
- अधिकारों के भरारर्पण का महत्व बताओ। अथवा संगठन का महत्व बताओ ।
प्रश्न रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए
- वित्तीय नियोजन प्रारंभिक बिंदु————का पूर्वानुमान लगाना होता है। (बिक्री)
- भर्ती के उपरांत————- की प्रक्रिया की जाती है। (चयन)
- नियोजन का उद्देश्य वह वातावरण से————-स्थापित करना होता है। (सामंजस्य)
- नई औद्योगिक नीति की घोषणा सन्———–में हुई। (1991)
- जब कंपनी के आए अनिश्चित हो तथा उसका पूर्वानुमान लगाना कठिन हो तो केवल———-अंशों का निर्गमन करना चाहिए ।बिक्री
Class 12th Business Studies Blue Print Paper 2021 MP Board
उत्तर दीजिए 1 शब्द में –
- वैज्ञानिक प्रबंध के जन्म दाता कौन हैं। एफ. डब्ल्यू. टेलर
- मुद्रा बाजार की मुख्य धरी किस बैंक को कहते हैं। – केंद्रीय बैंक
- पूछताछ के पत्र के उत्तर में लिखे जाने वाले पत्र को क्या कहते हैं। निरख पत्र
- कुल पूंजी का भाग जो स्थाई संपत्ति हो जैसे भूमि भवन प्लांट मशीनरी फर्नीचर आदि के रूप में प्रयुक्त होता है वह कौन सी पूंजी कहलाती है। स्थाई पूंजी
- उत्पादन कि वह सीमा जिस पर ना लाभ होता है और ना हानि होती है। उसे क्या कहते हैं सम विच्छेद
सही विकल्प चुनकर लिखिए-
केंद्रीय नियोजित अर्थ व्यवस्था कैसी होती है
- पूंजीवादी अर्थव्यवस्था
- समाजवादी अर्थव्यवस्था
- मिश्रित अर्थव्यवस्था
- कोई नहीं
वित्तीय संरचना में शामिल किए जाते हैं
- दीर्घकालीन कोष
- स्थाई कोष
- अल्पकालीन कोष
- उपरोक्त सभी
मुद्रा बाजार की मुख्य धुरी है।
- सहकारी बैंक
- व्यापारिक बैंक
- देसी बैंक
- केंद्रीय बैंक
हानी की क्षति पूर्ति हेतु लिखे जाने वाले पत्र की प्रकृति कैसी होती है
- संदर्भ पद
- शिकायती पत्र
- निर्ख पत्र
- तकादे के पत्र
Business Studies
सत्य सत्य की पहचान कीजिए
- प्रबंध की समाज के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका होती है। (सत्य)
- नई औद्योगिक नीति के तहत अधिग्रहण वह विलय तेजी से हो रहे हैं । (सत्य)
- नियोजन एक खर्चीली पद्धति नहीं है। (असत्य)
- पूंजी बाजार और मुद्रा बाजार साख के दो घटक होते हैं। (सत्य)
- पुनश्च: भी व्यापारिक पत्र नही हे। (सत्य)
निम्नलिखित प्रश्नो के उत्तर स्पष्ठ करे।
- व्यापारिक पत्र के कार्य लिखिए। अथवा पुस्तक भंडार बड़ा बाजार सागर की ओर से जैन कंपनी खजूरी बाजार को एक आदेश पत्र लिखिए ।
- भारत में प्रबंध के महत्व क्या है बताइए।अथवा प्रबंध के प्रमुख कार्यों की विवेचना कीजिए।
- टेलर और फेयोल उनके विचार धारा में क्या असमानता है।
- विज्ञापन के माध्यम समझाइए।अथवा विपणन तथा विक्रय में अंतर स्पष्ट कीजिए।
कैनेडी द्वारा प्रतिपादित उपभोक्ता के अधिकार का वर्णन कीजिए। अथवा उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 1986 की विवेचना कीजिए।
Business Studies Model Paper 2021 Class 12th MP Board pdf file – click here
official Website of Madhya Pradesh Board of Secondary Education – Click here
Hindi Model Paper 2020 Class 10th MP Board