Corona virus symptoms, precautions & disease in Hindi आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको भारत में फैल रहे कोरोना वायरस के लक्षण उसके बचाव एवं दवाईया के बारे में विस्तृत जानकारी देंगे ।
Corona virus kya he? Coronavirus एक संकृमित बिमारी है जो संकृमित patent पास रहने से जल्दी फैल जाती है। थूकने से वायरस हवा में फैल रहे है। कोरोना वायरस विषाणुओं का एक समूह है जो मानव शरीर में पहुचकर मनुश्य के स्वसन तंत्र में समस्या पैदा कर रहा है। इससे SARS & MERS जैसे जानलेवा बीमारीया भी हो सकती है। यह कोरोना वायरस इंसान के साथ जानवरों को भी संकृमित कर सकता है। यह वायरस पोल्ट्री फार्म के जरीये आसानी से फैल सकता है पहला केस भरत में 30 जनवरी 2020 को आया।
जो लोग इस बिमारी का शिकार हुए है उन्हे अलग वार्ड में रखा गया है। सामान्य मरीज से अलग वार्ड में वायरस पिडित व्यक्ति को रखा गया है। जो चीन के वुहान से प्रारंभ हुई है और भारत में बहुत तेजी से बड रही है। चीन में यह संकृमण बहुत ज्यादा फैल गया है और इस वायरस की वजह से लगभग तीन हजार पॉच सौ लोग से ज्याद की जांन जा चूकि है। अब यह वायरस भारत की ओर बड रहा है और भारत में भी लगभग 35 मरीज मे इस वायरस के लक्षण देखे गये है।
CORONA VIRUS SYMPTOMS – इस वायरस का लक्षण भी आम बीमारी जैसे ही होते है। वर्ड हेल्थ ऑरग्नाईजेशन की रिपोर्ट के मुताबित बुखार, खासी, सांस लेने में परेशानी जैसी सामान्य समस्या होती है।
CORONA VIRUS PRECAUTIONS
भारत सरकार द्वारा कुछ गाइडलाइंस बनाई है जिसका पालन करके आप इस वासरस से बच सकते हैा वर्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन के अनुसार
- बीमार मरीज के सम्पर्क मे ना आये जितना हो सके हास्पिटल से दूरी ही बनाये रखे।
- जो भी व्यक्ति को सांस लेने में समस्या हो या कोई भी प्रकार से बीमार हो उसके दूरी बनाये रखे।
- जिन देश में इस बीमारी का असर है वहा से आये लोगो से दूरी ही बनाकर रखे ।
- कुछ दिनो तक कोरोना से प्रभावित देश में विदेश यात्रा ना करे ।
- मटन मुर्गा एवं मीट खाने से भी यह बिमारी फैल सकती है जितना हो सके इससे बचे।
- खासते समय या छींकते समय अपने मुह पर कपडा बांध कर रखे।
- हो सके तो पब्लिक प्लेस में जाने से बचे ।
- Continue Reading
Important of Games and sports essay for Children
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस को एक इंटरनैशनल हैल्थ आपदा घोषित कर दिया है।
यह एक ऐसी बीमारी है जो व्यक्ति की जांन ले लेती है। चीन में हजारो लोगो की जांन बचाने के लिए इस वायरस से पिडिट 2000 से अधिक लोगो को जान से मारने की अनुमति मांगी गई थी।
corona virus se bachav kasie kare –
Coriba virus se bachav kase kare – Corona virus se sankramit log yadi khasta h ya thukta h to uske thuk ke sath vishanu bhi nikalte h. Virus se bimar logo se duri banakar rakhe. Or jab bhi aap public place me ja rahe ho ya hospital ja rahe ho to apne mauth ko mask se ya rumal se kawar kar le. Regular Sabun se apne haath Dhoye. Sabun ko ungliyo ke bich thik se lagaye or pani se hath dho le.