GMC Ratlam Staff Nurse Merit list 2021 declared- Government Medical College Ratlam declared Staff Nurse Merit list 2021 – कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं अधिष्ठाता शासकीय स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय रतलाम द्वारा दिनांक 10 जून 2021 को स्टाफ नर्स की सीधी भर्ती हेतु मेरिट लिस्ट जारी की गई है। GMC Ratlam Staff Nurse selection list 2021 for document verification- आप शासकीय स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय रतलाम की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से देख सकते हैं। हमारे द्वारा निचे डायरेक्ट लिंग दी गई है यहा से आप लिस्ट देख सकते है।
दिनांक 29 मई 2021 को मध्यप्रदेश के विभिन्न् परीक्षा केन्द्रो पर उक्त भर्ती हेतु ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की गई थी। जिसकी मेरिट लिस्ट एमपी ऑनलाइन के द्वारा तैयार की गई है ऐसे आवेदक जिनका चयन हुआ है उन्हें दस्तावेज परीक्षण के लिए बुलाया गया है दिनांक 14 जून 2021 से 24 जून 2021 तक दस्तावेज परीक्षण किया जाना है ।
GMC Ratlam Staff Nurse Merit list 2021
एमपी ऑनलाइन के माध्यम से प्राप्त सूची के आधार पर संबंधित उम्मीदवारों के मूल दस्तावेज के परीक्षण हेतु निम्न अनुसार समय सारणी के आधार पर दस्तावेज परीक्षण किया जाना है चयनित स्टाफ नर्स को नीचे दी गई समय सीमा में उपस्थित होना है!
- अनारक्षित बिना वर्ग के आवेदक ( 1 से 35 तक सूची अनुसार) को 14 जून 2021 एवं (36 से 67 तक सूची अनुसार) को 15 जून 2021 को दस्तावेज परीक्षण हेतु उपस्थित होना है
- अनुसूचित जाति बिना वर्ग के आवेदकों को दिनांक 16 जून 2021 को दस्तावेज परीक्षण हेतु उपस्थित होना है
- अनुसूचित जनजाति बिना वर्ग के आवेदकों को 17 जून 2021 को दस्तावेज परीक्षण हेतु उपस्थित होना है
- अन्य पिछडा वर्ग के आवेदक ( 1 से 35 तक सूची अनुसार) को 14 जून 2021 को दस्तावेज परीक्षण हेतु उपस्थित होना है अन्य पिछडा वर्ग के आवेदक (36 से 72 तक सूची अनुसार) को 15 जून 2021 को ।
- आर्थिक रूप से कमजोर एवं भूतपूर्व सैनिक को दिनांक 21 जून 2021 को उपस्थित होना है।
- अनारक्षित एवं अनुसूचित जाति संविदा के आवेदक को 22 जून 2021 को उपस्थित होना है।
- अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग संविदा के आवेदक को 23 जून 2021 को उपस्थित होना है।
- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग एवं भूतपूर्व सैनिक संविदा को 24 जून 2021 को उपस्थित होना।
नामों की सूची नीचे दी गई है एवं स्टाफ नर्स के मूल दस्तावेज परीक्षण की सूचना हेतु अधिकारिक सूचना पत्र भी नीचे दिया गया
Government medical college Ratlam Merit list 2021 for the post of Staff Nurse
Office Order/ Notice for Candidate
MP Vyapam Group 5 result 2021 Staff Nurse, Lab Technician, Pharmacist & other post