GRMC Staff Nurse Recruitment 2021 Apply Online

GRMC Staff Nurse Recruitment 2021 Apply Online

GRMC Staff Nurse Recruitment 2021. Gajra Raja Medical College Gwalior Staff Nurse Direct Recruitment 2021 all though MP Online

गजराराजा चिकित्‍सा, महाविद्यालय ग्‍वालियर (मध्‍यप्रदेश) के अंतर्गत सुपर स्‍पेशलिटी हॉस्‍पिटल एवं गजराराजा चिकित्‍सा महाविद्यालय ग्‍वालियर एवं संबंद्ध जयारोग्‍य चिकित्‍सालय समूह ग्‍वालियर के स्‍टाफ नर्स के सीधी भर्ती के रिक्‍त पदों को भरने के लिये एमपी आनलाईन के माध्‍यम से ऑनलाइन आवेदन दिनांक 30 मार्च 2021 तक भरे जायेंगे । प्रदेश के शासकीय नर्सिंग स्‍कूल (स्‍वशासी नर्सिंग महाविद्यालय से उत्‍तीर्ण उम्‍मीदवारों के आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं।

GRMC Staff Nurse Recruitment 2021 Apply Online

आवेदन की तिथियां

ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभ तिथि 16 मार्च 2021
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 मार्च 2021

योग्‍यता

  • अभ्‍यार्थी ने बायोलॅजी केमेस्‍ट्री तथा फिजिक्‍स विषयों से 12वी पास की हो,
  • बी.एस.सी. नर्सिंग अथवा जनरल नर्सिंग एवं ज्‍येष्‍ठ प्रसूति विज्ञान प्रशिक्षित हो,
  • मध्‍यप्रदेश नर्सिंग कौसिल में पंजीकृत परिचारिका हो।

चयन प्रक्रिया

  • इस प्रक्रिया में पद भर जाने के बाद शेष पदों के लिये अन्‍य संस्‍थाओं से पास हुए उम्‍मीदवारों का ही सीधी भर्ती से भरे जाने वाले (राज्‍य के स्‍तर पर) पदों के लिये 100 बिन्‍दु रोस्‍टर का अनुसरण तथा मध्‍यप्रदेश स्‍वशासी आदर्श सेवा भर्ती की शर्तें 2018 में दर्ज प्रावधानों के द्वारा ही चयन किया जायेगा।
  • यहां पर आवेदकों द्वारा भरे गये आवेदन में अभ्‍यार्थियों को कुल 100 अंकों में से प्रवीण्‍य सूची बनाई जायेगी। जो भी इस प्रक्रिया को पास करता है। उसे सत्‍यापन के लिये बुलाया जायेगा।
  • सभी श्रेणी के लिये एमपीऑनलाईन के जरिए स्‍टॉफ नर्स की अलग-अलग प्रवीणीय सूची तैयार की जायेगी।
  • यदि प्रवीणीय सूची बनाते समय दो या दो से ज्‍यादा उम्‍मीदवार समान अंक प्राप्‍त करते हैं तो उम्‍मीदवारों की जन्‍मतिथि पर बात की जायेगी। यदि जन्‍मति‍थि भी समान है तो आयु के आधार ज्‍यादा आयु वाले आवेदक को ऊपर रखा जायेगा।
  • दस्‍तावेज सत्‍यापन के समय यदि किसी आवेदक की 12वी की अंकसूची में विषय भौतिकी, रसायन एवं जीव विज्ञान नहीं होने पर  अभ्‍यार्थी को बाहर कर दिया जायेगा।
  • भर्ती में सत्‍यापन के समय सभी शिक्षा संबंधित दस्‍तावेज, व्‍यवसाय योग्‍यता से संबंधित दस्‍तावेजों के ओरिजनल दस्‍तावेज होने चाहिए।
  • भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बाद उम्‍मीदवार को दावेदारी पर कोई बात नहीं की जायेगी।

आवेदन करने की प्रक्रिया

  • आवेदन करने से पहले आवश्‍यक निर्देशों को सावधानी से पढें।
  • एमपी ऑनलाईन की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन फार्म उपलब्‍ध है।
  • कक्षा 10 वी की मार्कशीट या जन्‍म प्रमाण पत्र या सर्टीफिकेट
  • आवेदक का कोई भी शिक्षा संबंधि डिग्री या डिप्‍लोमा या अंतिम वर्ष की अंकसूची
  • मध्‍यप्रदेश नर्सिंग कौसिंल का जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र
  • फोटो पहचान प्रमाण पत्र।
  • उम्‍मीदवार की नयी फोटो जिस पर दिनांक एवं नाम लिखा हो एवं हस्‍ताक्षर भी हो।
  • कक्षा 12वी की अंकसूची। (जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान एवं भौतिकी विज्ञान)
  • आरक्षित श्रेणी के आवेदकों के लिये जाति प्रमाण पत्र / आर्थिक रूप से कमजोर होने के प्रमाण पत्र
  • सभी दस्‍तावेज की फोटो एवं हस्‍ताक्षर सभी को मिलाकर यह 200 Kb से अधिक नहीं होने चाहिए।

यहां पर आपको सीधी भर्ती में स्‍वीकृत कुल 150 पदों पर भर्ती दी जा रही है। जिसमें स्‍टॉफ नर्स(सिर्फ महिला) के लिये 120 पद दिये जायेंगे। तथा स्‍टॉफ नर्स (संविदा 20 प्रतिशत सिर्फ महिला) में 30 पद दिये जा रहे हैं। इस भर्ती के लिये आपकी न्‍यूनतम अर्हता निम्‍न प्रकार यहां दी जा रही है।

प्रतिशत के आधार पर रिक्‍त पदों पर दिये जाने वाला आरक्षण

  • अनुसूचित जनजाति के लिये – 20 प्रतिशत
  • अनुसूचित जाति के लिये – 16 प्रतिशत
  • अन्‍य पिछडा वर्ग के लिये – 27 प्रतिशत
  • आर्थिक रूप से कमजोर के लिये – 10 प्रतिशत

ब- गजराराजा चिकित्‍सा महाविद्यालय ग्‍वालिय तथा संबंद्ध जयारोग्‍य चिकित्‍सालय समूह ग्‍वालियर में स्‍टॉफ नर्स के कुल पदों पर नये राज्‍य स्‍तरीय आरक्षण मॉडल रोस्‍टर लगाने के बाद, पहले से कार्य कर रही स्‍टॉफ नर्सों का समायोजन के बाद, पदों का विवरण इस प्रकार से दिया गया है।

यहां पर भर्ती में स्‍वीकृत कुल 204 पदों पर भर्ती दी जा रही है। जिसमें स्‍टॉफ नर्स(सिर्फ महिला) के लिये 157 पद दिये जायेंगे। तथा स्‍टॉफ नर्स (संविदा 20 प्रतिशत सिर्फ महिला) में 47 पद दिये जा रहे हैं। इस भर्ती के लिये आपकी न्‍यूनतम अर्हता निम्‍न प्रकार यहां दी जा रही है।

योग्‍यता

  • अभ्‍यार्थी ने बायोलॅजी केमेस्‍ट्री तथा फिजिक्‍स विषयों से 12वी पास की हो,
  • बी.एस.सी. नर्सिंग अथवा जनरल नर्सिंग एवं ज्‍येष्‍ठ प्रसूति विज्ञान प्रशिक्षित हो,
  • मध्‍यप्रदेश नर्सिंग कौसिल में पंजीकृत परिचारिका हो।

यहां पर भी अनुसूचित जाति के लिये 16 प्रतिशत, अनुसूचित जनजाति के लिये 20 प्रतिशत, अन्‍य पिछडा वर्ग के लिये 27 प्रतिशत एवं आर्थिक रूप से कमजोर के लिये 10 प्रतिशत तक आरक्षण दिया जा रहा है।

सीधी भर्ती के 20 प्रतिशत नियमित पदों को संविदा के तौर पर कार्य कर रहे कर्मचारिया के लिये आरक्षित हैं।

वेतन मान

स्‍टॉफ नर्स के लिये नियुक्‍त किये जाने के प्रथम तीन महीने के लिये निश्चित पारिश्रमिक रूपये 10000(दस हजार) पर दिये जायेगें। तीन महीने के बाद कार्यरत स्‍टॉफ नर्सों की परीक्षा ली जावेगी। परीक्षा में पास होने के बाद ही नियमित स्‍थापना के पद पर नियुक्‍त किया जायेगा।

आवेदन शुल्‍क

अनारक्षित श्रेणी (जिसको कोई भी आरक्षण प्राप्‍त नहीं है) को 500 रूपये आवेदन के देने हो्गें। आरक्षित श्रेणी वाले उम्‍मीदवारों के लिये 250 रूपये आवेदन शुल्‍क देना होगा। जिसमें(अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्‍य पिछडा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर, तथा जो निशक्‍तजन उम्‍मीदवार हैं।) उनके लिये शुल्‍क 250 रहेगा।

आयु सीमा-

न्‍यूनतम आयु की सीमा 18 वर्ष होनी चाहिए तथा अधिकतम आयु की सीमा 40 वर्ष होनी चाहिए। परन्‍तु यहां पर (अनुसूचित जनजाति/अनुसूचित जाति/अन्‍य पिछडा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोरों/ नि:शक्‍त जनों के लिये) आयु की सीमा 45 वर्ष रहेगी।

Full Notification pdf

Apply online

GRMC Staff Nurse Recruitment 2021 Apply Online
GRMC Staff Nurse Recruitment 2021 Apply Online

GMC Bhopal Staff Nurse Merit List 2021 Total Post 490

G.M.C Shivpuri Staff Nurse Direct Recruitment 2021 Total 260 Post..

MP NHM CHO SYLLABUS 2021/MP COMMUNITY HEALTH OFFICER EXAM PATTERN 2021

Similar Posts