Haryana Police Constable ki taiyari kaise kare?
Haryana Police Constable ki taiyari kaise kare/HSSC Police Constable 2021 Ki Taiyari Kaise Kare full Detail -आज इस पोस्ट के माध्यम से मैं आपको बताने वाला की हरियाणा पुलिस कांस्टेबल 2021 की तैयारी आपको कैसे करनी हैैै। ।
यदि आपने भी इस भर्ती के लिए आवेदन किया है और आप हरियाणा पुलिस में भर्ती होना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। हमारे द्वारा दिए गए आर्टिकल को अंत तक पढ़े यहां आपकी बहुत मदद करेगा। दोस्तों हाल ही में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अंतर्गत लगभग 7298 पुलिस कांस्टेबल हेतु विज्ञापन जारी किया यह एक बहुत अच्छा मौका है आप हरियाणा पुलिस बन सकते हैं।
- Who Can apply for Haryana Police Constable?
- Ans – 18-25 years on 01-12-2020
- For the candidates belonging to the Scheduled Castes, Backward Class, EWS Categories relaxation in upper age limit of 5 years shall be given as per Govt. Instruction issued from time to time.
- What is the salary of HSSC Police Constable?
- Answer – Rs.21700-69100 – Level-3
- What is the Qualification of HSSC Police Constable?
- Male Candidate must have passed 10+2 or its equivalent from a recognized education Board &
- Female Candidates have passed Metric with Hindi or Sanskrit as one of the subject or higher education.
हरियाणा पुलिस कांस्टेबल सिलेबस 2021 के अंतर्गत सामान्य विज्ञान, सामान्य रिजनिंग, सामान्य गणित, जनरल स्टडीज एवं करंट अफेयर्स, एग्रीकल्चर एवं एनिमल हसबेंडरी, विषय से प्रश्न पूछे जाएंगे साथ ही में कंप्यूटर से 10 प्रश्न पूछे जाएंगे विस्तृत सिलेबस यहां देखें
कर्मचारी चयन आयोग हरियाणा यह परीक्षा को ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों माध्यम से करा सकता है बोर्ड ने पुलिस कांस्टेबल पेपर को हिंदी एवं इंग्लिश में उपलब्ध कराया है
Haryana Police Constable ki taiyari kaise kare?
हरियाणा पुलिस कांस्टेबल कैसे बने? – यदि आप कॉन्स्टेबल बनना चाहते हैं तो हम आपको बताएंगे की एक पुलिस कॉन्स्टेबल करने के लिए आपको क्या करना होगा सबसे पहले हम जानते हैं कि यहां भर्ती में क्या करना होता है – हरियाणा पुलिस कांस्टेबल बनने के लिए आपको चार प्रक्रियाओं से गुजरना होगा आइए जानते हैं कि आप कौन सी जान प्रक्रिया है हम आपको इन चारों टेस्ट को किस तरह पास करना है इसके बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे-
- Knowledge test/ written exam (लिखित परीक्षा)
- physical screening test
- Physical measurement Test (शारिरिक मापढंड)
- document verification (दस्तावेज परीक्षण)
Knowledge test/ written exam – सबसे पहले हम को लिखित परीक्षा देनी होगी जिसे नॉलेज टेस्ट या लिखित परीक्षा कहा जाता है लिखित परीक्षा पास करने के लिए सबसे पहले हमें परीक्षा के कुछ बातों को जानना होगा जैसे लिखित परीक्षा का पेपर कैसा होता है? इसमें किस तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं?
दोस्तों लिखित परीक्षा का पेपर 80 अंक का होता है। इसमें कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं। जो सही उत्तर होता है उस पर0.8 अंक प्रदान किया जाता है । एवं परीक्षा में गलत उत्तर देने पर किसी प्रकार की कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाती है
सभी प्रश्न प्रश्न बहुविकल्पी होते हैं जिनके चार ऑप्शन दिए होते हैं जिससे करेक्ट आंसर आप को चुनना होगा।
लिखित परीक्षा पास करने के लिए सबसे जरूरी परीक्षा के सिलेबस की जानकारी होनी चाहिए आपको पता होना चाहिए कि परीक्षा में किन-किन विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे हम आपको नीचे पूरा सिलेबस बता रहे हैं जिस के अनुरूप आपको अपनी तैयारी रखनी है नीचे दी गई लिंक से आप पूरा का सिलेबस प्राप्त कर सकते हैं
Haryana Police Constable exam pattern 2021
हरियाणा पुलिस कांस्टेबल सिलेबस 2021 के अंतर्गत सामान्य विज्ञान, सामान्य रिजनिंग, सामान्य गणित, जनरल स्टडीज एवं करंट अफेयर्स, एग्रीकल्चर एवं एनिमल हसबेंडरी, विषय से प्रश्न पूछे जाएंगे साथ ही में कंप्यूटर से 10 प्रश्न पूछे जाएंगे विस्तृत सिलेबस यहां देखें
कर्मचारी चयन आयोग हरियाणा यह परीक्षा को ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों माध्यम से करा सकता है बोर्ड ने पुलिस कांस्टेबल पेपर को हिंदी एवं इंग्लिश में उपलब्ध कराया है
HSS physical screening test Ki Taiyari Kaise Kare?
physical screening test for HSSC Police Constable जैसा कि आप जानते हैं लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद कर्मचारी चयन आयोग हरियाणा द्वारा उत्तीर्ण आवेदकों की मेरिट लिस्ट बनाई जाती है उसके बाद उत्तीर्ण उम्मीदवारों में से रिक्त पदों के 7 गुण आवेदकों को अगले चरण के लिए बुलाया जाता है उसके बाद आपको फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट देना होगा
फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट क्या होता है What is Physical measurement Test?- फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट उम्मीदवारों को रनिंग के लिए बुलाया जाता है पुरुष आवेदकों को 2.5 किलोमीटर की दौड़ डांस करने के लिए 12 मिनट का समय दिया जाता है 12 मिनट में पूरी दौड़ को कंप्लीट करनी होती है फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट परीक्षा पास करने के लिए आपको मेहनत करना होगा
इसके लिए हम को प्रतिदिन सुबह एवं शाम उठकर रनिंग करना होगा प्रतिदिन कम से कम आपको 30 मिनट दौड़ लगानी होगी यदि परीक्षा में 2.5 किलोमीटर का समय 12 मिनट दिया है तो आपको इतनी तैयारी करनी पड़ेगी कि आप 10 मिनट में इसे कंप्लीट करो तभी आप रनिंग निकाल पाएंगे
physical measurement test-
यह परीक्षण बहुत ही महत्वपूर्ण होता है जब आप लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट दोनों पास कर लेते हैं तब आपको अगले चरण के लिए भेज दिया जाता है जिसे फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट कहते हैं तीसरे चरण में आपको शारीरिक मापदंड यानी फिजिकल मेज़रमेंट टेस्ट से गुजरना होता है
इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाता है उसके बाद आपको उस दिन दे दी जाती
किसी भी परीक्षा को क्वालीफाई करने के लिए उसके लिए परीक्षा की संपूर्ण जानकारी जानकारी आपको होनी चाहिए यदि आपको परीक्षा के सिलेबस के बारे में पता है तो रोशनी उसके अनुरूप अपनी तैयारी की है तो आप आसानी से कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा क्वालीफाई कर सकते हैं