lockdown e pass MP for travelling Bhopal district to other district or state/How to apply lockdown e-pass for travelling MP to other state. Madhya Pradesh Government to facilitate the Citizen of Madhya Pradesh to apply online and receive the Lockdown e Pass by the designated approval authority at District Level. Citizen of MP can apply for Lockdown e Pass within the district, transit to other district or transit to other state as well.
How to apply lockdown e pass for travelling Bhopal district to other district
भोपाल से बाहर आने जाने के लिए पास जरूरी होगा प्रशासन द्वारा E pass की सुविधा पूर्णता निशुल्क प्रदान की जा रही है इसके लिए किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा । भोपाल शहर में कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण 10 दिन का लॉकडाउन लगा दिया गया है । भोपाल जिले को छोड़कर 1 जिले से दूसरे जिले में यात्रा करने के लिए ईपास की आवश्यकता नहीं होगी क्योंकि भोपाल में 10 दिन का लॉक डाउन लगा है इसलिए भोपाल जिले से अन्य जिले में आने जाने के लिए ईपास बनाना आवश्यक होगा।
यदि किसी व्यक्ति को अपनी सुविधा के लिए e pass की आवश्यकता महसूस होती है तो वह ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन कर सकता है आवेदन करने के पश्चात ही पास जारी किया जाएगा यह कंप्यूटराइज होगा इस पर हस्ताक्षर की आवश्यकता नहीं होगी
ऑनलाइन ईपास कैसे बनाएं –
- ऑनलाइन ई पास सुनाने के लिए आपको मैप आईटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा https://mapit.gov.in/covid-19/
- यहां पर आपको एक window दिखाई देगी जिसमें apply pass लिखा होगा उसके साइड में डाउनलोड ई पास (download e pass) लिखा हुआ होगा।
- सबसे पहले आपको अप्लाई पास पर क्लिक करना है ऐसे ही आप अप्लाई पास पर क्लिक करते हैं आपके सामने ही पास रजिस्ट्रेशन विंडो ओपन हो जाएगी ।
- इस विंडो में आपको आपका मोबाइल नंबर डालकर के कैप्चा कोड जो नीचे दिया हुआ होता है उसे डालना होगा और सबमिट कर दें ।
- जैसे ही आप सबमिट करेंगे आपके मोबाइल पर एक ओटीपी भेजा जाएगा स्वीटी को दर्ज करें ।
- तत्पश्चात आपके सामने ही पास का एक ऑनलाइन फॉर्म ओपन हो जाएगा इस फॉर्म को ध्यान पूर्वक भरे
- और सबमिट कर दे
- ऑनलाइन ही पास बनाने की विधि मोबाइल नंबर को पंजीयन करें साथ ही यात्रा का वर्णन एवं जाने का कारण यात्रा की तिथि जिस स्थान पर जाना है वहां का वर्णन वाहन की जानकारी संबंधित दस्तावेज की जानकारी दर्ज करें साथ ही अपने साथ जाने वाले व्यक्तियों की भी जानकारी दर्ज करें
- प्रक्रिया करने के पश्चात आपको ईपास उपलब्ध कराया जाएगााा
स्त्रोत का प्रकार – यहां पर आपको तीन प्रकार के ऑप्शन मिलेंगे जिसमें से आपको उचित ऑप्शन सुनना है यदि आप मध्य प्रदेश के 1 ऐसे अन्य जिले में जाना चाहते हैं तो पहला ऑप्शन पेश करें , मध्य प्रदेश के 1 जिले से अन्य राज्य में जाना चाहते तो दूसरा ऑप्शन जूस करें यदि आप किसी अन्य राज्य से मध्यप्रदेश में आना चाहते हैं तो तीसरा ऑप्शन चुनें
रात गणतंत्र का स्थान चुनें जहां आप जाना चाहते हैं
how to get e pass in lockdwonn for mp
पास का विवरण – यहां पर आपको दो ऑप्शन मिलते हैं वनवे एवं राउंड ट्रिप यदि आप सिर्फ जाना चाहते हैं तो वनवे ऑप्शन को उपयोग करें और यदि आप आना जाना चाहते हैं तो राउंडट्रिप का ऑप्शन यूज कर सकते हैं उसके पश्चात आपको यात्रा प्रारंभ करने की तिथि एवं यात्रा के अंतिम तिथि भरनी होगी
इ्पास बनाने का उद्देश्य – आपको बहुत सारे ऑप्शन मिलेंगे आप किस कारण से यात्रा करना चाहते हैं उसका कारण डालें जिसमें मेडिकल एमरजैंसी पर्सनल इमरजेंसी जैसे ऑप्शन का उपयोग कर सकते हैं
अंत में अपना नाम मोबाइल नंबर ईमेल आईडी फोटो और एक वैलिड दस्तावेज अपलोड करें जिस वाहन से आप जाना चाहते हैं उस वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें। साथ में अन्य कुछ वैकल्पिक ऑप्शन दिए गए हैं यदि आपके साथ कोई और जाना चाहते हैं तो उनके दस्तावेज भी आप अपलोड कर सकते हैं उसके बाद
अंत में घोषणा पत्र पर टिक करके फॉर्म को सबमिट कर दें इस तरह आप ऑनलाइन मैं पार्टी के थ्रू पास बना सकते हैं इसके बाद स्रोत का जिला चुनाव होगा जिस जिले से आप सफर करना चाहते हैं
इस तरह आप ऑनलाइन ईपास बना सकते हैं और कहीं पर भी आ जा सकते हैं किंतु पर्याप्त कराण होना चाहिए।
Citizen to apply for the lockdown e Pass during the COVID-19 Lock down period and receive/download the approved lock down e Pass from the competent District level authority quickly without visiting any Government Office.
Gramin Street Vendors loan Yojna 2020 MP
official website for Bhopal lockdwon epass facility