MGMMC Indore Staff Nurse Merit List 2021 total post 297

MGMMC Indore Staff Nurse Merit List 2021 total post 297

MGMMC Indore Staff Nurse Merit List 2021 total post 297/MGMMC Indore Staff Nurse Selection List 2021/Mahatma Gandhi Medical College Indore Staff Nurse List declared 05/05/2021.

  • Name of College – Mahatma Gandhi Memorial Medical College (MGMMC) Indore
  • Name of Post – Staff Nurse (Direct Recruitment)
  • State – Madhya Pradesh (M.P.)
  • Total Number of Post – 297
  • Officially Website – http://www.mgmmcindore.in/
  • Email – deanliabrary@gmail.com
  • Contact No. – 073-12514628

स्‍टॉफ  नर्स भर्ती मैरिट लिस्‍ट 2021

कार्यालय मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी एवं अधिष्‍ठाता (शासकीय स्‍वशासी संस्‍था) महात्‍मा गांधी स्‍मृति चिकित्‍सा महाविद्यालय, इंदौर स्‍टॉफ नर्स की कुल 297 पदों पर भर्ती हाल ही में जारी की गई है। जिसकी सम्‍पूर्ण जानकारी यहां दी जा रही है।

Notice for scrutiny and document verification

आवेदन शुल्‍क

  • जो आवेदक कोई भी आरक्षण में नहीं आते हैं। उनके लिये आवेदन करने की शुल्‍क 1000(एक हजार रूपये) रहेगी।
  • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लिये आवेदन शुल्‍क 800 (आठ सौ रूपये) रहेगी।
  • अन्‍य पिछडा वर्ग तथा आर्थिक रूप से कमजोर आवेदकों के लिये आवेदन शुल्‍क 900 (नो सौ रूपये) रहेगा।

यहां पर सीधी भर्ती के लिये महिला स्‍टॉफ नर्स के खाली पद 236 हैं तथा संविदा हेतु आरक्षित महिला स्‍टॉफ नर्स के रिक्‍त पदों की संख्‍या 61 दी गई है।

MGMMC Indore Staff Nurse Merit List 2021 total post 297

मध्‍यप्रदेश शासकीय नर्सिंग स्‍कूल/महाविद्यालय उत्‍तीर्ण अभ्‍यार्थियों की मैरिट लिस्‍ट निम्‍न आधार पर तैयार की जायेगी। कुल 100 अंकों के आधार पर अंतरिम सूची बनाई जायेगी। जो एमपी ऑनलाइन के माध्‍यम से तैयार की जायेगी।

  • 12वी के प्रतिशत पर अधिकतम 20 अंक होगें।
  • बीएससी नर्सिंग/जीएनएम नर्सिंग में प्राप्‍त प्रतिशत पर अधिकतम 70 अंक निर्धारित किये गये हैं।
  • यदि आवेदक ने एमएससी किया है तो 10 अंक अतिरिक्‍त प्रदान किये जायेंगे।

स्‍टॉफ नर्स के कुल 297 पदों के लिये चयन श्रेणीवार किया जायेगा अनुसूचित जाति के कुल 53 पद, अनुसूचित जनजाति के 108 पद, अन्‍य पिछडा वर्ग 33 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग 30 पद, एवं अनारक्षित के लिये 73 पद आरक्षित किये गये हैं।

अन्‍य नियम एवं शर्तें

आयू सीमा – न्‍यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 45 वर्ष

नोट:- यहां पर आयु की गणना 01 जनवरी 2021 के आधार पर की जायेगी।

जो आवेदक कोई भी आरक्षण नहीं रखते उनके लिये आयु की सीमा 18 से 45 वर्ष रहेगी जिसमें अनुसूचित जनजाति/अन्‍य पिछडा वर्ग/नगर सैनिक/नि:शक्‍तजन/महिलायें/मण्‍डल स्‍वशासी संस्‍था के कर्मचारियों के लिये अधिकतम आयू सीमा में पांच (05) वर्ष की छूट दी जावेगी।

अंतरिम सूची तैयार करते समय यदि किसी दो आवेदक के समान अंक हैं तो उम्‍मीदवार की जन्‍म तिथि के आधार पर गणना की जावेगी। जिसकी उम्र अधिक है उसे प्राथमिकता दी जावेगी। यदि जन्‍मतिथि समान है तो निर्धारित न्‍युनतम अर्हाता में अधिक अंक प्राप्‍त करने वाले आवेदक को चयनित किया जायेगा।

स्‍टॉफ नर्स के कुल 297 पद हेतु एमपी ऑनलाइन के माध्‍यम से आवेदन दिनांक 31 मार्च 2021 तक बुलाये गयें हैं। एमपी ऑनलाइन के माध्‍यम से अंतरिम सूची/मैरिट लिस्‍ट 2021 तैयार की जावेगी। तैयार करने के पश्‍चात् विभाग को भेजी जायेगी।  ऐसे आवेदक जिन्‍होने स्‍टॉफ नर्स के पद के लिये ऑनलाइन आवेदन किया है वे एमपी ऑनलाइन पर मैरिट लिस्‍ट की सूची देख सकेंगे। एवं महात्‍मा गांधी स्‍मृति चिकित्‍सा महाविद्यालय  इसकी ऑफीशियली वेबसाइट के माध्‍यम से भी अंतरिम सूची को अपलोड किया जायेगा जिसका आप ऑफीशियल वेबसाइड पर जाकर भी देख सकते हैं। नियमित रूप से एमप ऑनलाइन पोर्टल एवं महात्‍मा गांधी स्‍मृति चिकित्‍सा महाविद्यालय पर अवलोकन करते रहें।

इस भर्ती के लिये योग्‍यता क्‍या रहेगी?

  • आवेदक भौतिक शास्‍त्र, रसायन शास्‍त्र और जीव विज्ञान के साथ कक्षा 12वी में उत्‍तीर्ण हो
  • उम्‍मीदवार को शासकीय बी.एस.सी (नर्सिंग) या जनरल नर्सिंग  एवं ज्‍येष्‍ठ प्रसूति विज्ञान प्रशिक्षित होना चाहिए।
  • आवेदक का मध्‍यप्रदेश नर्सिंग कौंसिल में जीवित पंजीयन होना चाहिए।

वेतन कितना रहेगा?

मेट्रिक्‍स के अनुसार वेतन मान – 28700 (लेवल- 5)

नोट:- चयन सूची के अपलोड होने पर आपको इस वेबसाइट के माध्‍यम से सूचित कर दिया जावेगा।

MGMMC Indore Staff Nurse Merit List 2021 total post 297
MGMMC Indore Staff Nurse Merit List 2021 total post 297

GRMC Staff Nurse Recruitment 2021 Apply Online

Officially Website Click here

Similar Posts