MP board Business Economics previous year questions paper 2020
MP board Business economics previous year questions paper 2020. All questions are compulsory to solve. Question No. 1 to 5 are objective type questions which contain – Choose the correct answer, Fill in the blanks, Match the columns, True/False and Give answer in one word / sentence. Each question is allotted 5 marks.
- Name of Board – MP Board Bhopal
- Class – 12th Higher Secondary
- Subject – Business Economics
- Type of Paper – Higher Secondary Examination (Regular) – 2020 questions paper
MP board Business Economics previous year questions paper 2020
प्रश्न 1 – सही विकल्प चुनकर अपनी उत्तर पुस्तिका में लिखिए?
- समिष्ट अर्थशास्त्र में ध्यान नहीं दिया जाता है (बेरोजगारीी की समस्या पर, अर्थव्यवस्था में मुद्रा प्रसार पर, समग्र मांग पर, जूट उद्योग पर)
- वस्तु की हर अगली इकाई के प्रयोग से सीमांत उपयोगिता (घटती है, बढ़ती है, समान रहती है, शुन्य हो जाती है)
- तटस्थता वक्र विश्लेषण में दो वस्तुओं के बीच विनिमय का उत्पाद दर्शाती है ( कीमत रेखा , तटस्थता वक्र, तटस्थता चित्र , उक्त सभी )
- निम्नांकित में से कौन सी वस्तु पूर्वक वस्तु है ( चाय तथा काफी ,कोक तथा पेप्सी ,चावल तथा गेहूं, इनमें से कोई नहीं )
- मांग के विस्तार का कारण है – (दी हुई वस्तु की कीमत ऊंची हो जाना , दी हुई वस्तु की कीमत गिर जाना,स्थानापन्न वस्तु की कीमत ऊंची हो जाना,पूरक वस्तु की मांग गिर जाना )
प्रश्न 2 – रिक्त स्थानों की पूर्ति अपनी उत्तर पुस्तिका में लिखिए -Fill in the blanks
- उत्पादन के साधन____होते हैं |
- औसत आगम को ________भी कहा जाता है |
- वस्तु की पूर्ति _________का एक भाग हे |
- पूर्ति का नियम __________वस्तु पर लागू नहीं होता है |
- किसी वस्तु की कीमत उस बिंदु पर निर्धारित होती हैजहां वस्तु की मांग तथा वस्तु की पूर्ति दोनों ————————–हो |
प्रश्न ३ – सही जोड़ी का मिलाप कीजिए -Choose and write the correct option
वस्तु की मांग का संबंध | 1935 |
वस्तु की पूर्ति के संबंध | बैंकिंग अधिनियम, 1949 |
भारतीय रिजर्व बैंक ने काम चालू किया | व्यापारिक बैंक |
बैंक का नियमन होता है | वस्तु की लागत से |
जननिक्षेप स्वीकार करना | मांग के नियम से |
प्रश्न 4 -सत्य/ असत्य को अपनी पुस्तिका में लिखिए Write True/False
- जनसंख्या वृद्धि का प्रति व्यक्ति आय पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है |
- कुल पूर्ति को शुद्व राजकीय उत्पाद भी कहा जाता है।
- स्वतंत्र विनियोग का राष्ट्रीय आय से कोई संबंध नहीं रहता है |
- कीन्स का रोजगार सिद्धांत न्यून मांग का सिद्धांत भी कहलाता है |
- पूर्ण रोजगार का मतलब शुन्य बेरोजगारी नहीं होती है |
प्रश्न 5 –एक शब्द का वाक्य मैं उत्तर बताइए -Answer the following questions in one word/sentence
- सरकारी बजट कौन प्रस्तुत करता है ?
- एक देश की मुद्रा का दूसरे देश की मुद्रा में व्यक्त मूल्य क्या कहलाता है ?
- व्यापार संतुलन किसका अंग माना जाता है?
- मुद्रा संकुचन क्या है?
- विनिवेश नियंत्रण का उद्देश्य होता है ?
Question Nos. 1 to 5 are very short answer type questions, each carries 2 marks, the word limit is 30 words.
- बजट रेखा क्या है ? अथवा सामान्य वस्तु से आप क्या समझते हैं ?
- हम कब कहते हैं कि बाजार में किसी वस्तु के लिए अधिक मांग है ? समझाइए अथवा हम कब कहते हैं कि बाजार में किसी वस्तु के लिए अधिपूर्ती है ?
- एकाधिकारी प्रतियोगिता किसे कहते हैं ?पूर्ण प्रतियोगिता से आशय है ?
- .राष्ट्रीय आय National Income से आशय हैं? अथवा सकल घरेलू उत्पाद (Gross Domestic Product) से क्या आशय है ?
- बजट की विशेषता बताइए अथवा घाटे के बजट (Deficit Budget) से क्या आशय है ?
Question Nos. 1 to 5 are short answer type questions, each carries 3 marks, the word limit is 75 words.
- .पूरको (Complements) की परिभाषित कीजिए & ऐसी दो वस्तुओं के उदाहरण दीजिए जो एक दूसरे की पूरक है ? अथवा एकदिष्ट अभिमान (Monotonic preferences) से आप क्या समझते हैं ?
- निम्न स्तरीय वस्तु किसे कहते हैं उदाहरण दीजिए कोई 3 ? अथवा उपभोक्ता बजट को समझाइए ?
- एक आगम की सीमांत उत्पाद तथा कुल उत्पाद के बीच संबंध बताइए ? अथवा घटता सीमांत अनुपात का नियम है ?
- वस्तु विनिमय प्रणाली क्या है इस की सीमाएं क्या हैं ? अथवा व्यवसायिक बैंक के कार्यों का वर्णन कीजिए ?
- आदर्श आर्थिक विश्लेषण (normative economic analysis) से आपका क्या अभिप्राय है ? अथवा केंद्रीकृत योजनाबद्व अर्थव्यवस्था तथा बाजार अर्थव्यवस्था के भेद को स्पष्ट कीजिए ?.
Question Nos. 1 to 7 are long answer type questions, each carries 4 marks, the word limit is 120 words.
- अल्पकाल मैं एक फर्म की पूर्ति वक्र क्या होता है ? अथवा एक पूर्ण प्रतिस्पर्धी बाजार की क्या विशेषताएं है ?
- उत्पादन के चार कारक कौन-कौन से हैं और इनसे प्रत्येक के परिश्रमिक को क्या कहते हैं ? अथवा किसी देश के कल्याण से निर्देशाांक के रूप में सकल घरेलू उत्पाद की कुछ सीमाएं को लिखो ?
- .मुद्रा के कार्य क्या है किन्हीं चार को समझाइए ? अथवा संव्यवहार के लिए मुद्रा की मांग क्या है किसी निर्धारित समय अवधि में समव्यवहार मूल्य से यह किस प्रकार संबंधित है ?
- सीमांत उपभोग प्रवृत्ति इसे कहते हैं यह किस प्रकार सीमांत बचत प्रवृत्ति से संबंधित है ? अथवा मितव्ययिता के विरोध की व्याख्या कीजिए ?
- राजस्व व्यय और पूंजीगत व्यय में भेज कीजिए ? अथवा सार्वजनिक वस्तु सरकार के द्वारा प्रदान की जानी चाहिए क्यों स्पष्ट कीजिए ?
- .मैट्रिक विनिमय दर और वास्तविक विनिमय दर में भेद कीजिए यदि आपको घरेलू वस्तुओं तथा विदेशी वस्तुओं के बीच किसी को खरीदने का निर्णय करना है तो कौन सी दर अधिक प्रसांगिक होगी । स्पष्ट कीजिए अथवा उन विनिमय दर व्यवस्थाओं चर्चा कीजिए जिन्हें कुछ देशों ने अपने बाहाा खातों में स्थायित्व लाने के लिए किया है ?
- बजट रेखा की प्रवणता नीचे की ओर से क्यों होती है समझाइए ?अथवा मांग की कीमतलोच को प्रभावित करने वाले कारको काो समझाइये ?
Question No १ to ४ are very long answer type questions, each carries 5 marks, the word limit is 150 words.
- उत्पत्ति हास नियम लागू होने के कारण समझाइए ? अथवा औसत लागत वक्र कैसा दिखता है यह ऐसा क्यों दिखता है ?
- बाजार संतुलन की व्याख्या कीजिए ? अथवा यदि वस्तु (एक्स) की स्थानापन्न वस्तु बाय की कीमत में वृद्धि होती है तो वस्तू एक्स की संतुलन कीमत तथा मात्रा पर इसका क्या प्रभाव होता है ?
- .राष्ट्रीय आय के महत्व को समझाइए? अथवा भारत की राष्ट्रीय आय में भी वृद्धि को समझाइए ?
- एक अच्छा मुद्रा पदार्थ के गुणों को समझाइए ? अथवा मुद्रा के दोषो की व्याख्या कीजिए ?
MP Board Business Economics Question paper 2020 pdf