MP Board Center Change/District Change for Class 12th Exam 2021

MP Board Center Change/District Change for Class 12th Exam 2021- Madhya Pradesh Board Allows Exam Centre Change For Students Stranded In Different Districts How to Change Exam Center in MP Board Class 12th/ MP Board Class 12th Exam Center Change Process, Application form read full article.

  • कार्यालय का नाम – माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश, भोपाल
  • फैक्स-0755- 2552064
  • कक्षा – बारहवी
  • कार्यालय ऑफिशियल वेबसाईट – mpbse.nic.in
  • ऑनलाईन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – update soon
  • जिला परिवर्तन करने की अंतिम तिथि – update soon

माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हायर सेकण्डरी कक्षा 12वीं, हायर सेकण्डरी कक्षा 12वीं (अंघमूक बघिर) की बची हुई परीक्षायें एमपी बोर्ड द्वारा दिनांक 09 जून से आयोजित की जा रही है ।हाल ही में मध्येप्रदेश में लॉकडाउन घोषित किया गया है। कई जिले के विद्वार्थी कक्षा 12वीं के कुछ पेपर देकर वापस अपने जिले में जा चूंकु है।  ऐसे परीक्षार्थी जो अपने जिले जा चुके है वे परीक्षा से वंचित न हों, इस उदेश्य से माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा निर्णय लिया गया है कि जो परीक्षार्थी अपने जिले से परीक्षा दे सकता है।

विशेष परिस्थितियों में वर्तमान में जिस भी जिले में निवासरत हैं वहीं से परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं।

ऐसे परीक्षार्थी जो शेष परीक्षायें अन्य किसी जिले से देना चाहते हैं वे दिनांक 25.05.2020 सांय 4.00 बजे से 28 मई 2020 त्तक ऑनलाईन आवेदन MP Online Kiosk / पोर्टल / मण्डल के Mobile App के माध्यम से प्रस्तुत कर सकते हैं। ऑनलाईन आवेदन की सुविधा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, जिले की समन्वयक संस्था, मण्डल के संभागीय कार्यालयों के माध्यम से भी उपलब्ध रहेगी।

MP Board Center Change/District Change for Class 12th Exam 2020

परीक्षार्थियों को जिला परिवर्तन करने की स्थिति में नवीन चयनित जिले के जिला मुख्यालय पर परीक्षा केन्द्र आवंटित किया जायेगा।  यदि कोई छात्र जिले में ही निवासरत है जो वह परीक्षा केंद्र नही बदल सकता उसे उसी परीक्षा केंद्र से परीक्षा देनी होगी। जिले के भीतर केन्द्र परिवर्तन मान्य नहीं होगा।

How to Change MP Board Exam Center, District for Class 12th Board Exam 2020

यदि आप भी कक्षा 12वीं की शेष परीक्षा अपने जिले से देना चाहते है तो आपको सबसे पहले

  • माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश, भोपाल की ऑफिशियल बेबसाईट mpbse.nic.in पर जाना होगा।
  • इस लिंक के पर (यहा पर आपके परीक्षा केंद्र बदलने के लिए लिंक प्रदान की जावेंगी यह लिंक दिनांक 25 मई २०२० को शाम 4 बजे से ओपन होगी https://mpbse.mponline.gov.in/Portal/Examinations/MPBSE/AdmitCard/AdmitCardCenterChange.aspx ) क्लिक करते ही आपके सामने एक फार्म ओपन हो जावेगा। जिसे भरकर आप इसका प्रिंट आउट निकाल ले ।

Note – अधिक जानकारी के लिए अपने विद्यालय के प्राचार्य से संम्परर्क करे।

Class 12th MP Board Exam Centre Change kaise kare/ District Change ke form kaise bhare Class 12th MP Board Ke.

MP Board Class 12th Blue Print Paper 2020

12th Maths Unit wise important Questions

MP Board Class 12th Hindi Paper Solution 2020

Physics solved paper class 12th MP board 2020

Similar Posts