MP Board Rechecking form 2020 class 12th/Revaluation/Retotaling

MP Board Rechecking form 2020 class 12th apply online /MPBSE 12th Revaluation form 2020 /Retotaling online application process class 12th MP Board.

  • Name of Board – Madhya Pradesh Board of Secondary Education
  • Class Name – Higher Secondary Class 12th
  • Type of Article – Class 12th Recheck copy of MP Board
  • Starting date of online Revaluation Application class 12th – 27/07/2020
  • Last date of Online Revaluation/Re totaling – First week of August 2020

 यदि आपने कक्षा 12वीं की परीक्षा दी है और  बोर्ड परीक्षा का पेपर अच्‍छा जाने के बावजुद भी आपके परीक्षा में कम मार्क्स आए हैं तो घबराये नही आप पुर्नमूल्‍यांकन (Rechecking) के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं पुर्नमूल्‍यांकन (Rechecking/Re valuation/Re totaling )  का मतलब होता है आपकी कॉपी फिर से चेक की जाएगी । कई बार ऐसा होता है कि उत्‍त्‍र पुस्‍तुका की जांच करने वाले कुछ पेज के नंबर जोडना भुल जाते है और आपको कम नम्‍बर मिल जाते है। यदि आपको कम नंबर मिले हैं और आपका पेपर अच्‍छा गया है तो आप इस विषय की कापी फिर से चेक करा सकते है। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा परीक्षार्थीयों के लिए पुर्नमूल्‍यांकन (Rechecking) की सुविधा दी जाती है।

यदि आप class 12th Copy recheck form 2020 MP Board भरते है तो आपके नंबर पर बड जायेंगे किंन्‍तु याद रखे यदि आपको अपने आप पर पुरा विश्‍वास है कि आपका पेपर बहुत अच्‍छा गया है और आपको नम्‍बर कम मिले है और आप पेपर मे मिले मार्क से संतुष्‍ट नही है तब ही फार्म भरे।  यदि कापी चेक करने में कुछ गडबडी हुई है तो आपके मार्क बड जावेंगे याद रखे यदि आपको ज्‍यादा मार्क मिले है तो रिटोटलिंग में मार्क कम भी हो जाते है।

Re valuation Class 12th MP Board / Recheck class 12th Copy MP Board Process बहुत आसान सी प्रक्रिया है जिसे आपको करनी है

माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा दिनांक ताई जुलाई 2020   हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट परीक्षा मैं 12वीं का रिजल्ट विकी ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से घोषित किया गया। गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष कक्षा बारहवीं का रिजल्ट कम बना है ऐसे कई छात्र है जिनके कुछ विषय के पेपर में अच्छे नंबर नहीं आए हैं , कुछ को सप्‍लीमेंटरी तक आ गई है।

कक्षा 12वीं कापी री चेक कैसे करे कहा आवेदन करे –

मुख्‍य परीक्षा कक्षा 12वीं के कापी दोबारा चेक करने के लिए आपको एमपीऑनलाईन पर जाना होगा । यहा से ऑप आनलाईन आवेदन कर सकते है।

या

MP Board Rechecking form 2020 class 12th

  • पहले आपको एमपीऑनलाईन की ऑफिशियल बेबसाईट (mponline.gov.in)पर जाना होगा ।
  • यहा आपको Application type में Retotling Choose करना होगा ।
  • इसके बाद आपसे कक्षा पुछी जावेगी जिसमें आपको कक्षा 12वीं चुनना होगा ।
  • इसके बाद Exam Type में आपको main exam चुनना होगा।
  • उसके बाद passing year 2020 चुनना होगा।
  • अंत में रोल नंबर डालकर कैप्‍चा कोड डाले और सर्च रिचल्‍ट पर क्लिक करे ।
  • आपके सामने आपकी डिटेल आ जावेगी और निचे सभी सब्‍जेक्‍ट आ जावेंगे ।
  • आप जिन जिन विषय की काफी रिचेक कराना चाहते है उसका चयन करे और address details भरकर सेव करे
  • अंत में परीक्षा की शुल्‍क भरकर प्रिंट निकाल कर अपने पास रखे ।

हमारे द्वारा डायरेक्‍ट लिंक प्रदान की जा रही है इस लिंक पर क्लिक करने भी आप ऑनलाईन आवेदन कर सकते है।

Click here and apply class 12th Retotling application

MP Board Class 12th Solved Questions Paper 2020

Updated: 05/12/2020 — 1:02 pm