MP PNST Answer key 2021, Cut off Marks, Merit List & Selection Process/ MP PNST Exam Analysis 06/02/2021 & 07/20/2021 MP. MP Vyapam Recently release MPPNST Result of official Website of MPPEB.
Click here and Download – Pre Nursing Selection Test Result 2020-21
प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड मध्य प्रदेश भोपाल द्वारा हाल ही में आयोजित प्री नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट 2021 (पीएनटीएसटी) की परीक्षा दिनांक 6 फरवरी 2021 एवं 7 फरवरी 2021 को मध्य प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर सफलतापूर्वक आयोजित की गई।
आज हम आपको एमपी पीएनटीएसटी परीक्षा की MP PNST Answer key , Cut off Marks, Merit List 2021 की पूरी जानकारी प्रदान कर रहे है ।
- विभाग का नाम – मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग।
- बोर्ड का नाम — प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड मध्य प्रदेश भोपाल।
- परीक्षा का नाम – प्री नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट २०२१
- राज्य – मध्य प्रदेश
- ऑफिशल वेबसाइट – पीईबीडाॅटएमपीडॉटजीओवीडॉटइन
MP PNST Answer key 2021
एसी छात्राओं जिन्होंने बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु Pre Nursing Selection Test 2021 परीक्षा में भाग लिया है वे सभी परीक्षा की Answer key Pre Nursing Selection Test 2021 ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं! जिसकी प्रक्रिया नीचे दी गई है नीचे दी गई प्रक्रिया के अनुरूप आप MP Vyapam PNST Answer key 06/02/2021 & 07/02/2021डाउनलोड कर सकेंगे।
MP PNST Answer Key 2021 – 1 सप्ताह के अंदर बोर्ड MP PNST objection विंडो peb.mp.gov.in website पे ओपन करेगा। जहां पर आपको आपका रोल नंबर डालकर एवं जन्म तिथि डालकर सबमिट करना होगा आपके सामने आपका पूरा प्रश्न पत्र एवं आपके द्वारा दिये गये answer सामने दिखाई देने लगेंगे
यहां से Answer key MPPNST pdf download कर सकते है।
How to submit MP PNST objection – दिनांक 6 फरवरी 2021 एवं 7 फरवरी 2021 को हुई ऑनलाईन परीक्षा में यदि आपको किसी प्रश्न या उत्तर पर आब्जेक्सन है जो आप ऑनलाईन आब्जेक्सन सब्मीट कर सकते है।
प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड 1 सप्ताह के अंदर ऑब्जेक्शन विंडो ओपन करेगा। Procedure for submission MP PNST objection to online Questions answer यहा पर देख सकते है कि किस तरह से ऑप ऑनलाईन परीक्षा के प्रश्नो पर ऑब्जेक्शन ले सकते है।
MP PNST Cut off Marks 2021
प्री नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट कट ऑफ मार्क – प्री नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट 2021 की ऑनलाइन परीक्षा में उन्हें उन्हीं Students को सफल सूची में सामिल किया जावेगा जिन छात्राओं ने निर्धारित अंक प्राप्त किए हो ।
उक्त परीक्षा में अनारक्षित वर्ग के छात्रों के लिए 45% अंक तथा अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग के आवेदकों के लिए 40% अंक अनिवार्य है। इनसे कम अंक लाने वाली छात्रा अयोग्य हो जावेगी। योग्य आवेदको की मेरिट लिस्ट तैयार की जावेगी।
Selection process of MPPNST
चयन प्रक्रिया निम्नानुसार होगी – मध्य प्रदेश के शासकीय महाविद्यालय में बीएससी नर्सिंग के प्रशिक्षण में चयनित प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड भोपाल द्वारा आयोजित Pre Nursing Selection Test 2021 परीक्षा के आधार पर आवेदकों की मेरिट लिस्ट (Merit list) तैयार कर विभाग को उपलब्ध कराएगा।
विभाग एमपी ऑनलाइन के माध्यम से काउंसलिंग आयोजित करेगा। यह काउंसलिंग में एग्जामिनेशन बोर्ड का कोई हस्तक्षेप नहीं होगा। जब काउंसलिंग ली जाएगी तो छात्राओं को उनके द्वारा दिए गए विकल्प के अनुसार नर्सिंग महाविद्यालय आवंटित किए जाएंगे।
उपस्थिति के समय छात्राओं के मूल प्रमाण पत्र एवं समस्त दस्तावेज का परीक्षण किया जाएगा। सभी दस्तावेजों की जांच के पश्चात आवेदकों को प्रवेश दिया जाएगा।
फ्री नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट 2021 केवल महिला आवेदकों के लिए आरक्षित है मध्य प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के शासकीय बीएससी नर्सिंग महाविद्यालय में प्रवेश हेतु उक्त परीक्षा का आयोजन किया गया।
Professional Examination Board द्वारा हाल ही में आयोजित MPPNST Entrance Exam 2021 की Model Answer key 2021 तिथि से 30 दिन के अंदर उपलब्ध कराई जा सकती है ! बोर्ड द्वारा प्रदान की गई मॉडल आंसर की से आवेदक अपने प्रश्नों की जांच कर सकते हैं।
Biology Important Questions for Nursing Exam 2021
M.P.P.E.B A.N.M Syllabus 2021/MPPEB ANM Exam Pattern 2021
MP P.E.B. PNST Previous year questions paper download
Botany Important Questions and Answer for MP PNST/GNTST/NEET Exam 2021
MP Vyapam ANM Previous year paper pdf download