MP Samvida varg 3 ki taiyari kaise kare एमपी संविदा वर्ग 3 की तैयारी कैसे करे?
MP SAMVIDA VARG 3 KI TAIYARI KAISE KARE /एमपी संविदा वर्ग 3 की तैयारी कैसे करे? मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021-22 हेतु ऑनलाईन आवेदन दिनांक 14 दिसम्बर 2021 से 28 दिसम्बर 2021 तक एमपीऑनलाईन के माध्यम से आमंत्रित है। Mp Samvida Shala Shikshak varg 3 full study material available. संविदा शाला शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021-22 की तैयारी कैसे करे –हाल ही में व्यवसायिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश याने व्यापम ने संविदा शाला शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021-22 का आयोजन किया जा रहा है। एसे आवेदक जो यह परीक्षा उत्तीर्ण करना चाहते है और जो ऑनलाईन परीक्षा उत्तीर्ण करने का तरीका खोज रहे है तो ये पोस्ट उन सभी आवेदन कर्ता के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।
आज हम आपके परीक्षा की तैयारी से संबंधित सभी जानकारी प्रदान करेंगे जिससे आप भी वर्ग 3 की परीक्षा आसानी से पास कर सके। परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए आपको हमारे अनुभवी शिक्षक द्वारा की दिशानिर्देश प्रदान किये जा रहे है। यदि आप इन दिशानिर्देशों के अनुरूप अपनी स्टडी रखते है तो आप आसानी से इस परीक्षा को उत्तीर्ण कर सकेंगे।
कोई भी परीक्षा को उत्तीर्ण करने के लिए सबसे पहले उपके परीक्षा पैटर्न की जानकारी होना चाहिए। सबसे पहले वर्ग तीन की परीक्षा के पाठयक्रम को आपको समझना होगा ये पाठयक्रम आप प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाईट के माध्यम से भी डॉउनलोड कर सकते है या फिर हमारे द्रारा नीचे दि गई लिंक का उपयोग करके भी आप वर्ग 3 पात्रता परीक्षा 2020 का नवीन पाठयक्रम डॉउनलोड कर सकते है
मध्यप्रदेश संविदा शाला शिक्षक भर्ती परीक्षा 2020 में कुल 150 अंक का प्रश्न पत्र पुछा जावेंगा इस परीक्षा में कुल 5 विषय से प्रश्न पुछे जावेंगे एवं सम्पूर्ण परीक्षा के लिए बोर्ड ने 2 घण्टे एवं 30 मिनट का समय निर्धारित किया गया है। इस एक्जाम में सभी सब्जेक्ट से 30-30 अंक के प्रश्न पुछे जा रहे है। परीक्षा के सिलेबस से संबंधित पूरी जानकारी निचे दी गई हैा Update MP Samvida Varg 3 Syllabus 2021-22 Download
ऊपर दी गई लिंक से आपने परीक्षा के पाठयक्रम को समझ लिया होगा।
How to prepare for MP primary teacher exam 2021-22
इसके बाद आपको पूर्व परीक्षा में पुछे गये प्रश्न पत्र का अध्ययन करना होगा जिससे आपको यह अनुमान हो जावे की परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पुछे जाते है। अब आप सोच रहे होंगे की वर्ग 3 शिक्षक पात्रता परीक्षा हुए बहुत दिन हो गये है इतने पुराने प्रश्न पत्र आपको कहा से प्राप्त होंगे। हम आपको बतादे की आपको हाल ही हुई वर्ग 2 एवं वर्ग 1 की परीक्षा व्यापम ने कराई है। इस परीक्षा में लाखो शिक्षकों ने भाग लिया था। और परीक्षा के कुछ सब्जेक्ट समान है ये सभी प्रश्नपत्र हल सहित आपको व्यापम की वेबसाईट से प्राप्त हो जावेंगे। कुछ अध्ययन की सामग्री आपको निचे दी गई लिंक से प्राप्त हो जावेगी। बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र, Environmental Study, सामान्य हिंदी, सामान्य अंग्रेजी, एवं गणित के प्रश्नो का अध्यन करना है।
इसके बाद सबसे महत्वपूर्ण टापिक है Environmental Study विगत परीक्षा में इस टॉपिक से काई प्रश्न नही पुछा गया है आपको Environmental Study की लिए बाजार से बुक लेनी होगी ।
यदि आपको Environmental Study Quiz for MPPEB Samvida Varg 3 भी कुछ समय पश्चात हम उपलब्ध करा देंगे।
परीक्षा में निम्न बातो का ध्यान रखे – परीक्षा में किसी भी प्रकार की नेगेटिव मार्किंग नही है परीक्षा में कोई भी प्रश्न छोडकर ना आये यदि कोई प्रश्न हल नही हो रहा है तो भी अपने मन से टिक लगा कर आये। परीक्षा पूर्णत: ऑनलाईन होगी। परीक्षा में समय सीमा का ध्यान रखे 150 प्रश्न हल करने के लिए कुल १५० मिनट का ही समय दिया जा रहा है एक प्रश्न पे 1 मिनट से ज्यादा का समय ना दे।
MP SAMVIDA VARG 3 KI TAIYARI KAISE KARE एमपी संविदा वर्ग 3 की तैयारी कैसे करे?
MP Board Model Paper 2022 Class 12th all Subject
MP Board Model Paper 2021 Class 10th All Subject (Maths, Science, Social Science, Hindi and English)