MPPEB Group 4 recruitment 2020 Assistant Grade 3, DEO, Steno

MPPEB Group 4 recruitment 2020 Assistant Grade 3, DEO, Steno – MP Vyapam recently published Group 2 sub Group-4, Assistant Grade -3 Stenographer, Steno typist, Data Entry Operator notification on official website of MPPEB. Group 2 (Subgroup 4) Combined Recruitment Test – 2022

व्‍यवसायिक शिक्षा मंडल मध्‍यप्रदेश भोपाल द्वारा उपसमूह 4 के अंतर्गत सहायक ग्रेड 3, स्‍टेनोग्राफर, स्‍टेनो टाईपिस्‍ट,, डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं अन्‍य समकक्ष पदों हेतु संयुक्‍त भर्ती परीक्षा दिनांक 2022 के मध्‍य आयोजित की जावेंगी।

बोर्ड द्वारा आवेदन करने की संभावित तिथि दी है –

  • ऑनलाईन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 2022
  • अधिकारिक वेबसाईट –peb.mp.gov.in
  • ऑनलाईन आवेदन भरने की अंतिम तिथि –updated soon
  • संशोघन करने की प्रारंभिक तिथि- updated soon
  • परीक्षा तिथि –updated soon
  • संशोघन करने की अंतिम तिथि –updated soon
  • पदो की संख्‍या – लगभग 250

Education & Qualification Details – परीक्षा हेतु हायर सेकेंडरी परीक्ष (10+2) उत्‍तीर्ण की हो तथा उनके पास यूजीसी द्वारा मान्‍यताप्राप्‍त विश्‍वविद्यालय से से कम्‍प्‍यूटर में 1 साल का डिप्‍लोमा या प्रमाण पत्र हो एवं मैप ऑई से जारी सीपीसीटी स्‍कोर कार्ड Computer+Hindi+Typing

अंगेजी टायपिंग न्‍यूनतम 30 एवं हिंदी टाइपिंग स्‍पीड न्‍यूनतम 20 हो।

स्‍टेनोग्राफर के लिए मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍था अथवा परिषद से अंगेजी अथवा हिंदी में 100 शब्‍द प्रति मिनट की गति से उत्‍तीर्ण की हो और स्‍टेनो टाईपिस्‍ट के लिए अंगेजी अथवा हिंदी में 80 शब्‍द प्रति मिनट की गति से उत्‍तीर्ण की हो

इसमें लगभग 2000 पदों पर भर्ती हो सकती है इसके कुछ पद सीधी भर्ती के एवं कुल्‍ पद संविदा आधारित होंगे। इसके लिए 2022 से ऑनलाईन आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ हो सकती है। प्रोफेशनलए एक्‍जामिनेशन बोर्ड द्वारा अपने कलेंडर में 2022 की तिथि‍ उक्‍त परीक्षा हेतु घोषित की गई है। उक्‍त परीक्षा में ऑब्‍जेक्टिव टाईप के प्रश्‍न प्रछे जावेंगे । उक्‍त परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग नही होगी। परीक्षा ऑनलाईन आयोजित की जावेंगी। जिस आवेदको ने अब तक व्‍यापम में प्रोफाईल पंजीयन नही किया है वे जल्‍द ही प्रोफाईल पंजीयन करा ले।

MPPEB Assistant Grade 3, DEO Syllabus 2022/MP Vyapam Group 4 Exam pattern 2022

परीक्षा का सिलेबस हमारे द्वारा निचे प्रदान किया जा रहा है यह सिलेबस के आधार पर ही परीक्षा आयोजित होगी।

  • सामान्‍य ज्ञान (General Knowledge)
  • सामान्‍य हिंदी (General Hindi)
  • समान्‍य अंग्रेजी (General English)
  • सामान्‍य गणित (Mathematics (8th and 10th Standard)
  • सामान्‍य अभीरूची (Reasoning Ability Test)
  • कम्‍प्‍यूटर ज्ञान (Basic Computer Knowledge)

लॉकडाउन के कारण आप घर में रहकर उक्‍त परीक्षा की अच्‍छे से तैयारी कर सकते है अभी भी 3 महीने बचे है निश्‍चित रूप से यदि ऑप 3 माह इस परीक्षा की तैयारी करेंगे तो आप आसानी से इस परीक्षा को पास कर सकते है।

Similar Posts