MPESB/MPPEB Group 4 Syllabus 2023/ MP Vyapam Group 4 Assistant Grade 3, Stenographer, Steno typist, data entry operator Syllabus 2023/ Madhya Pradesh Employee Selection Board (MPESB) has published group 4 exam pattern 2023 through official website. We are provide the complete syllabus and recruitment details.
- Name of the Department – Madhya Pradesh Employee Selection Board
- Name of Post – Assistant Grade-3, DEO, Stenographer and Steno typist
- Total Number of Post – 2,714
- Job Type – State Government Job
MP Vyapam Group 4 Recruitment 2023 full Details –
Employees Selection Board Bhopal द्वारा हाल ही में समूह-4 के अंतर्गत सहायक ग्रेड-3, स्टेनोटायपिस्ट, शीघ्रलेखक एवं अन्य पदों की सीधी भर्ती हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा 2023 का विज्ञापन जारी कर दिया गया है। इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाईन आवेदन दिनांक 06.03.2023 से 20.03.2023 तक कर सकते है। समूह-4 के अंतर्गत सहायक ग्रेड-3, स्टेनोटायपिस्ट, शीघ्रलेखक एवं अन्य पदों की परीक्षा दिनांक 05.08.2023 से प्रारंभ होगी। उक्त परीक्षा में ऑनलाईन आवेदन एमपी ऑनलाईन के माध्यम से भरे जावेंगे। केवल मध्यप्रदेश के आवेदक ही इस भर्ती परीक्षा में भाग ले सकेंगे। आनारक्षित वर्ग के आवेदके लिए न्युनतम 50 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य होगा। तथा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग 40 प्रतिशत अंक लाना होगा तभी भी इनका नाम सफल आवेदक की सूंची में सामिल किया जावेगा। समूह-4 के अंतर्गत सहायक ग्रेड-3, स्टेनोटायपिस्ट, शीघ्रलेखक एवं अन्य पदों की सीधी भर्ती हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा 2023 को तृतीय श्रेणी में रखा गया है।
Qualification Details – सहायक ग्रेड-3, स्टेनोटायपिस्ट/आशुलिपिक, शीघ्रलेखक/स्टेनोग्राफर, डाटा एन्ट्री आपरेटर एवं अन्य पदों के लिए निम्न शैक्षणिक योग्यता होनी आवश्यक है-
- आवेदक न्यनतम बारहवी कक्षा उर्त्तीण हो।
- आवेदनकर्ता मान्यताप्राप्त संस्थान से कम्प्यूटर में न्यनतम 1 वर्ष का कम्प्यूटर डिप्लोमा हो।
- मैप आई द्वारा आयोजित सीपीसीटी परीक्षा में हिन्दी टाईपिंग 20 शब्द प्रतिमिनट एवं अंग्रेजी टाईपिंग 30 शब्द प्रति मिनट मांग के अनुसार उत्तीर्ण हो।
Details of Application Frees– अनारक्षित आवेदक के लिए आवेदन का शुल्क 500 रूपये होगा। एवं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं नि:शक्तजन आवेदक के लिए 250 रूपये शुल्क होगा साथ ही एमपीऑनलाईन कियोस्क के माध्यम से आनलाईन आवेदन करने पर पोर्टल शुल्क 60 रूपये अतिरिक्त चुकाना होगा।
MP Vyapam Group 4 Syllabus 2023/ MPPEB Group 4 Exam Pattern 2023 –
समूह-4 के अंतर्गत सहायक ग्रेड-3, स्टेनोटायपिस्ट, शीघ्रलेखक एवं अन्य पदों की सीधी भर्ती हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा 2023 का परीक्षा का पाठ्यक्रम निम्नअनुसार होगा – समूह-4 की परीक्षा के लिए कुल 1 प्रश्न पत्र पुछाा जावेगा जिस पर कुल 100 अंक निर्धारित होंगेा
प्रश्न पत्र में निम्न विषय पुछे जावेंगे – सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी, सामान्य अंग्रेजी, सामान्य गणित, सामान्य कम्प्यूटर ज्ञान, सामान्य अभिरूची।
Official Notification – Download