Mukhyamantri Shiksha Protsahan Yojana 2020 for Handicapped Student

Mukhyamantri Shiksha Protsahan Yojana 2020 in Hindi – Scheme has been announced by the state government MP for benefiting PWDs (Persons with Physical Disabilities). Under this scheme, the MP government will distribute Motor Tricycles and Laptops to the disabled college and school students.

(मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना 2020) –  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा Handicapped Student की शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए शिक्षा प्रोत्साहन योजना 2020 शुरुआत की गई है। इस योजना के तहत आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप, मोटरसाइकिल (मोट्रेट ट्रायसिकल) प्रदान की जाती है। इस योजना का लाभ प्रदेश में पढ़ रहे विकलांग विद्यार्थीयों के लिए होगा। योजना विकलांग व्यक्ति को बेहतर साधन उपलब्ध कराने के उद्देश्य की गई है, जिससे कि विकलांग छात्र एवं छात्राओं को अपनी पढ़ाई में किसी प्रकार की परेशानी ना हो।  

इस योजना के लिए निम्‍नलिखित पात्रता होना आवश्‍यक है-  

  • शिक्षा प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन करने वाले छात्र या छात्रा मध्यप्रदेश में निवासरत हो।
  • मध्य प्रदेश  राज्य के विकलांग व्यक्ति को ही यह सहायता प्रदान की जाएगी।
  • छात्र-छात्राओं स्कूल, कॉलेज या पॉलिटेक्निक कॉलेज में नियमित रूप से पढ़ाई कर रहा हो।
  • आर्थोपेडिक ( हड्डी की समस्‍या से गृषित)  रूप से विकलांग व्यक्ति पिछली कक्षा में न्यूनतम 60% अंक प्राप्त करे हो।
  • ऑर्थोपेडिक रूप से विकलांग  विद्यार्थी  को छोड़कर अन्य विकलांग विद्यार्थी को कक्षा में न्यूनतम 50% अंक लाना जरूरी है।

Mukhyamantri Shiksha Protsahan Yojana 2020 for Handicapped Student

The applicant with disabilities is divided on the basis of the following categories इस योजना के लिए  निशक्तजन आवेदक को निम्‍न श्रेणीयों के आधार पर बांटा गया है –

  1. मंदबुद्धि
  2. दृष्टिबाधित
  3. श्रवण बाधित
  4. अस्थि बाधित दोनों हाथ ना होने पर
  5. अतिवादी दोनों पैरों से चलने में सक्षम

 मंदबुद्धि (मानसिक रूप से ग्रस्‍त) –  एसे छात्र-छात्राएं जो मानसिक रूप से कमजोर है उन्हें कक्षा दसवीं में प्रथम बार प्रवेश लेने पर शासन द्वारा लैपटॉप प्रदान किया जाएगा एवं जब विद्यार्थी स्‍नातक/पोले‍टकनिक में प्रवेश लेगा तब द्वितीय बार लैपटॉप प्रदान किया जावेंगा।  इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा ऑनलाईन आवेदन की प्रक्रिया निचे बताई गई है।

 दृष्टिबाधित (ऑख रोग से ग्रस्‍त) –  ऐसे छात्र-छात्राएं देख नहीं सकते या   जिनकी आंखें खराब है उन्हें कक्षा दसवीं में प्रथम बार प्रवेश लेने पर शासन द्वारा लैपटॉप प्रदान किया जाएगा एवं जब विद्यार्थी स्‍नातक/पोले‍टकनिक में प्रवेश लेगा तब द्वितीय बार लैपटॉप प्रदान किया जावेंगा। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा ऑनलाईन आवेदन की प्रक्रिया निचे बताई गई है।

श्रवण बाधित – छात्र एवं छात्राएं जो सुन नहीं सकते या जिन्हें सुनने में काफी परेशानी होती है उन्हें कक्षा दसवीं में प्रथम बार प्रवेश लेने पर शासन द्वारा लैपटॉप प्रदान किया जाएगा एवं जब विद्यार्थी स्‍नातक/पोले‍टकनिक में प्रवेश लेगा तब द्वितीय बार लैपटॉप प्रदान किया जावेंगा। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा ऑनलाईन आवेदन की प्रक्रिया निचे बताई गई है।

अस्थि बाधित दोनों हाथ ना होने पर – छात्र एवं छात्राएं जिन के दोनों हाथ नहीं हैं जो अस्थि बाधित है छात्राओं को कक्षा दसवीं प्रवेश लेने पर एक बार लैपटॉप प्रदान किया जाएगा एवं जब विद्यार्थी स्‍नातक/पोले‍टकनिक में प्रवेश लेगा तब द्वितीय बार लैपटॉप प्रदान किया जावेंगा।

Chief Minister’s Education Incentive Scheme 2020 MP for Physical Handicapped

के लिए www.sparsh.mp.gov.in/Public/Pages/CMSPYDefault.aspx वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। जिसकी प्रक्रिया नीचे बताई गई है ।

हमारे द्वारा ऊपर दी गई लिंक पर क्लिक करे जैसे ही आप इस पर क्लिक करते है आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमें योजना की कुछ जानकारी दी होगी एवं निचे लिखा होगा योजना के लिए आवेदन करे।  

Mukhyamantri Shiksha Protsahan Yojana 2020 Apply Online Click here

नोट मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना 2020  एवं मुख्यमंत्री जनकल्‍याण शिक्षा प्रोत्साहन योजना में काफी अंतर यह दोनों योजनाएं मध्य प्रदेश की है किंतु मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना विकलांग छात्र छात्राओं के लिए है एवं जन कल्याण शिक्षा प्रोत्‍साहन योजना संबंल योजना से जुडी योजना है।

Mukhyamantri Jan Kaylan Sambal Yojana 2020

Prashuti Sahayta Yojna 2020

Updated: 17/02/2021 — 9:19 pm