NHM MP Transfer Policy 2021

NHM MP Transfer Policy 2021-22

NHM MP Transfer Policy 2021-22/NRHM New Transfer Policy 2022/How to apply online transfer MP NHM Employee.

हाल ही में मध्‍यप्रदेश शासन के अंतर्गत कार्यरत संविदा कर्मचारि/अधिकारी के लिये बहुत ही खुशी की बात है कि अब NRHM में कार्यरत संविदा कर्मचारी/अधिकारी अपनी स्‍वैच्‍छा से अपना ट्रांस्‍फर करा सकते हैं।

  • Name of Department – National Health Mission
  • State – Madhya Pradesh
  • Type of Article – Transfer Policy 2022
  • Online Application Starting date – Sep 2022

NHM MP Transfer Policy 2021 for Samvida Employee

राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मिशन भोपाल द्वारा संविदा कर्मचारियों का स्‍थानान्‍तरण हेतु ऑनलाइन आवेदन दिनांक 1 अप्रैल 2021 से 15 मई 2021 तक उपलब्‍ध रहेंगे। HRMIS Software के माध्‍यम से ऑनलाइन आवेदन प्रस्‍तुत करना होगा। उक्‍त तिथि के पश्‍चात् प्राप्‍त आवेदन पत्र पर कोई भी कार्यवाही नहीं की जावेगी। NHM द्वारा जारी पत्र क्रमांक NHM/HR/सेल-1/2021/5194 को जारी पत्र में Transfer Policy का उल्‍लेख किया गया है।

National Health Mission MP Transfer 2021- राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मिशन के अंतर्गत संविदा आधार पर कार्यरत कर्मचारी/अधिकारी द्वारा निरंतर स्‍थानान्‍तरण हेतु आवेदन प्रस्‍तुत किये जा रहे थे। एवं विभिन्‍न माध्‍यमों से भी जनप्रतिधियों द्वारा भी कर्मचारियों के स्‍थानान्‍तरण आवेदन पत्र विभाग को भेजे थे।

राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मिशन के अंतर्गत कार्यरत संविदा कर्मचारी/अधिकारी के स्‍वैच्छिक स्‍थानान्‍तरण हेतु आवेदन पत्र प्रस्‍तुत करने का विकल्‍प दिया जा रहा है। लम्‍बे समय से संविधा कर्मचारी अपने ट्रांस्‍फर को लेकर परेशान रहते थे जिसको देखते हुए वर्तमान में राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मिशन ने HRMIS Software  के माध्‍यम से ऑनलाइन आवेदन की सुविधा उपलब्‍ध कराई गयी है। जिससे कोई भी संविदा कर्मचारी/अधिकारी अपना ट्रांस्‍फर अपनी स्‍वैच्‍छा से कराने के लिये ऑनलाइन ही आवेदन कर सकता है।

ट्रांस्‍फर के लिय आवेदन की पूर्ण प्रिक्रिया

  • ट्रांस्‍फर करने की प्रक्रिया निम्‍नानुसार है। सबसे पहले NRHM के HRMIS Software पर लॉग इन करना होगा।
  • कोई भी संविदा कर्मचारी/अधिकारी HRMIS में अपने इम्‍पलोय आईडी एवं पासवर्ड के माध्‍यम से लॉग इन कर सकता है।
  • लॉग इन होने के पश्‍चात् सॉफ्टवेयर में एक स्‍थानान्‍तरण पत्र का विकल्‍प दिखाई देगा। इस पर क्लिक करने के बाद कर्मचारी के मोबाइल पर एक ओटीपी प्राप्‍त होगा। ओटीपी इंटर करने के पश्‍चात् स्‍थानान्‍तरण पत्र खुलेगा।
  • कर्मचारी को इस दिये गयें आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी महत्‍वपूर्ण जानकारी भरनी होगी।
  • उसके बाद स्‍थानान्‍तरण कहां पर कराना है। अधिकतम तीन स्‍थानों को आवेदक के द्वारा चुना जा सकता है। इसके उपरांत आवेदन पत्र को सबमिट कर दिया जाये।

उपसंचालक आईटी एनएचएम को वेबसाइट पर ऑनलाईन स्‍थानान्‍तरण आवेदन पत्र अपलोड करने के लिये निर्देशित किया गया है।

NHM MP Transfer list 2021-22 for Samvida Employee/ NRHM MP Transfer list

Similar Posts