Online Namantaran Process in MP – Sugam.mp.gov.in

Online Namantaran Process 2021 in MP Bhopal/How to apply Namantaran Application 2021 form through Sugam Portal./Online Namantaran in Bhopal 2021.

ऑनलाईन नामांतरण के लिए अब लोगो को पटवारी या कार्यालय के चक्‍कर नही लगाने होंगे मध्‍यप्रदेश शासन द्वारा नामांतरण की सम्‍पूर्ण प्रकिया को अब ऑनलाईन कर दिया गया है।

Online Namantaran Process in MP - Sugam.mp.gov.in
Online Namantaran Process in MP – Sugam.mp.gov.in

नगर निगम भोपाल द्वारा नागरिको की सूविधा हेतु सुगम पोर्टल का प्रारंभ किया है। जिसका उद्देश्‍य  आम लोग को ऑनलाईन नामांतरण की सुविधा प्रदान करना है। नगरी विकास विभाग एवं आवास विभाग (म्यूनिसिपल केस मैनेजमेंट सिस्‍टम.सुगम)  मध्‍यप्रदेशशासन  द्वारा हाल ही में नामांतरण  की प्रक्रिया को और आसान बना दिया गया है। इसके लिए सुगम पोर्टल का निर्माण किया गया है इस पोर्टल के द्वारा अब कोई भी व्यक्ति आसानी से अपनी जमीन का या खरीदी हुई जमीन का नामांतरण स्वयं ऑनलाइन कर सकेगा। इस प्रक्रिया से भुमि क्रम एवं विक्रय के पश्‍चात नामांतरण कराने में होने वाली परेशानी से छुटकारा मिलेगा।

ऑनलाईन नामांतरण के लिए अब लोगो को पटवारी या कार्यालय के चक्‍कर नही लगाने होंगे मध्‍यप्रदेश शासन द्वारा नामांतरण की सम्‍पूर्ण प्रकिया को अब ऑनलाईन कर दि౤या गया है।

 सुगम पोर्टल द्वारा संपत्ति, भूमि के नामांतरण हेतु स्वयं ऑनलाइन फॉर्म भर कर अपना केस रजिस्टर करा सकता है। ऑनलाइन नामंत्रण कराने के लिए आवेदक के पास संपत्ति आईडी क्रमांक, रजिस्‍ट्री क्रमांक एवं रजिस्‍ट्री की दि౤नांक  होना चाहिए।

Online Namantaran Process in MP Bhopal

जिस भूमि का नामांतरण होना है उसका पता,   आवेदक की जानकारी उसका मोबाईल नंम्‍बर एवं भूस्वामी,  के आधार पर पंजीयन प्रक्रिया पूर्ण हो सकता है.  ऑनलाइन  प्राप्त आवेदन  के अनुरूप नगरीय विकास विभाग एवं आवास विभाग उचित कार्यवाही सुनिश्चित करेगा  नाम नामांतरण से संबंधित की गई कार्यवाही सुगम पोर्टल के माध्यम से प्राप्त होगी

  •  सुगम पोर्टल पर आम नागरिकों हेतु नामांतरण की सुविधा उपलब्ध है।
  •  कोई भी नागरिक प्रॉपर्टी आईडी तथा रजिस्ट्री क्रमांक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।
  •  ऑनलाइन   नामांतरण शुल्क का भुगतान पोर्टल के माध्यम से दिया जा सकता है यह प्रक्रिया 18-12 -2020 से चालू हो चुकी है।

नामांतरण हेतु ऑनलाईन आवेदन कैसे करे –

  • ऑनलाईन नामांतरण करने के लिए सबसे पहले आपको सुगम पोर्टल की ऑफिशियल बेबसाईट पर जाना होगा । इसकी लिंक दी गई है । (Click here)
  • जैसे ही आप इस लिंक का क्लिक करेंगे आपको सामने सुगम पोर्टल का होमपेज ओपन हो जायेगा।
  • इस पेज पर आपको एक मेनु दिखाई देखा जिसमें से आपको आवेदन करे वाले विकल्‍प को चुनना है।
  • आपके सामने नामांतरण लिखा दिखाई देगा।
  • इस लिंक पर क्लिक करके भी ऑप ऑनलाईन नामांतरण हेतु आवेदन कर सकते है।

Online Registration click here

Gramin Street Vendors loan Yojna 2020 MP

Updated: 01/01/2021 — 2:36 pm