Psychology previous year question paper 2020 class 12th mp Board

mp Board 12th Psychology previous year paper 2020

Psychology previous year question paper 2020 class 12th mp Board – 12th Physiology old Question paper 2020 MP Board. Most Important Psychology Questions for Class 12th MP Board.

Psychology previous year Question paper 2020

class 12th mp Board

रिक्‍त स्‍थानों की पूती करो।

  • ……………….. सीखने की योग्‍यता है।
  • जर्मन शब्‍द ‘’गेस्‍टाल्‍ट’’ का आश्‍य ……………. है।
  • प्रति व्‍यक्ति की दृष्टि से पर्याप्‍त स्‍थान ना होने की आत्‍मनिष्‍ठ अनुभूति को …………….. कहते हैं।
  • समूह ……………. का एक मिश्रित रूप है।
  • सेवार्थी एवं चिकित्‍सक के मध्‍य विशेष संबंध को ……………. कहा जाता है।

सही जोडियां मिलाओ।

  • प्राथमिक समूह –     अवाचिक सम्‍प्रेषण
  • भावदशा विकार –     परिवार
  • रक्षात्‍मक मनोरचनाएं  –     प्रदत्‍तों का संग्रह
  • शारीरिक हावभाव     –     दिवास्‍वप्‍न
  • सांख्यिकी     –     अवसाद

एक वाक्‍य में उत्‍तर लिखो।

  • ‘’रोर्शा’’ स्‍याही धब्‍बा परीक्षण में कितने कार्ड होते हैं?
  • ‘अभिवृत्峔ࠀति’’ शब्‍द की उत्‍पत्ति लेटिन भाषा के किस शब्‍द से हुई है?
  • प्रतिगमन का आश्‍य स्‍पष्‍ट कीजिए।
  • मनोग्रस्‍त बाध्‍यता बिकार क्‍या है?
  • समूह के कितने प्रकार हैं?

सही विकल्‍प चुनिये

  • ‘’सतर्क रहने की शक्ति का नाम ही बुद्धि है’’ कथन है?
    • गाल्‍टन
    • बिने
    • वेल्‍स
    • स्‍काउट
  • दुश्चिंता का लक्षण क्‍या है?
    • निद्रा की कमी
    • पसीना आना
    • भूख ना लगना
    • सभी
  • संज्ञानात्‍मक व्‍यवहार चिकित्‍सा एक प्रभावोत्‍पादक उपचार कौन सा है?
    • दुश्चिंता का
    • मनोविदलता का
    • मलेरिया का
    • हैजा का
  • सम्‍प्रेषण का आश्‍य है?
    • अभिप्रेरणा
    • वाहनों का आदान-प्रदान
    • विचारों एवं अनुभों का आदान-प्रदान
    • व्‍यवहार
  • सामान्‍य व्‍यक्ति की ध्‍वनि सुनने की क्षमता होती है?
    • 120 डेसीबल
    • 150 डेसीबल
    • 250 डेसीबल
    • 80 डेसीबल

प्रश्‍नों को हल कीजिए (प्रत्‍येक पर 02 अंक निर्धारित)

  • कौशल की परिभाषा समझाओ। अथवा प्रभावी मनोवैज्ञानिक के 02 कौशल को बताइए।
  • बुद्धि को प्रभावित करने वाले कारको को बताइए- कोई 02  अथवा बुद्धि-लब्धि क्‍या होता है?
  • मन: चिकित्‍सा क्‍या होती है? अथवा उपचार की व्‍वहार चिकित्‍सा विधि क्‍या होती है?

प्रश्‍नों को हल करो (प्रत्‍येक पर 03 अंक निर्धारित)

  • बुद्धि तथा ज्ञान में अंतर बताइए। अथवा बुद्धि की 03 विशेषताओं को लिखो।
  • मध्‍यमान की परिभाषा बताइए। इसका प्रयोग कब करते हैं? अथवा सांख्यिकी में आवृत्ति-वितरण के सोपान को लिखिए।
  • शिक्षा में सांख्यिकी का महत्‍ बताइए। अथवा सांख्यिकी के महत्‍वपूर्ण नियम बताओ।

प्रश्‍नों को हल कीजिए। (प्रत्‍येक पर 04 अंक निर्धारित)

  • जीवन में चुनौतियों से संयोजन किस प्रकार से संभव होता है? अथवा प्रतिबल क्‍या होता है? इसके स्‍त्रोतों को बताइए।
  • पर्यावरणीय समस्‍याओं का मानव व्‍यवहार पर पडने वाले प्रभावों को बताइए। अथवा ध्‍वनि प्रदूषण या कोलाहल क्‍या होता है? इसके प्रकारों को लिखो।
  • मनोविदलता क्‍या होती है? इसके लक्षणों को बताइए। अथवा दुश्चिता को ‘’पेट में तितलियों का होना’’ जैसी अनुभूति कहा जाता है। इसका वर्णन कीजिए।
  • विज्ञापन तथा बाजार का संक्षिप्‍त वर्णन करो। अथवा कार्य-अभिप्रेरणा को समझाइये।
  • सहयोग एवं प्रतिस्‍पर्धा पर संक्षिप्‍त वर्णन करो। अथवा नेता तथा नेतृत्‍व के गुणों को लिखो।

प्रश्‍नों को हल कीजिए (प्रत्‍येक पर 05 अंक निर्धारित)

  • अभि‍वृत्ति की परिभाषा दीजिए एवं संघटक भी लिखो। अथवा अंतर्समूह संघर्ष का वर्णन करो।
  • प्रसंगात्‍मक बोध परीक्षा का वर्णन करो। अथवा गुणों की अवधारणा को समझाओ।
  • सामाजिक समस्‍याओं के शमन में समाज की भूमिका को समझाओ। अथवा निर्धनता की मनोवैज्ञानिक विशेषताएं तथा उनके प्रभावों को लिखो।
Psychology previous year question paper 2020 class 12th mp Board
Psychology previous year question paper 2020 class 12th mp Board

Sociology Previous year Paper 2020 class 12th MP Board

Mp Board old Question Paper Class 12th All Subject

12th Reduced Syllabus 2021

Similar Posts