Top 100 Important Questions for Rajasthan Patwari Exam 2021

Rajasthan Patwari GK 2021 Question and Answer in Hindi

Rajasthan Patwari GK 2021 Question and Answer in Hindi/ Rajasthan General Knowledge Questions with Answer for Rajasthan Patwari Exam 2021/Top 100 Important Questions for Rajasthan Patwari Exam 2021.

  1. सुंधा माता का मंदिर कहां स्थित है – जालौर जिले के भीनमान सुधा में लगभग 900 वर्ष पुराना है।
  2. राजस्‍थान में मानसून वर्षा किस दिशा मे बढती है – उत्‍त्‍र पश्चिम से दक्षिण पूर्व
  3. किसे भक्ति आन्दोलन प्रारम्भ करने का श्रेय जाता है – घन्नाजी भक्ति आंदोलन का प्रारंभ दक्षिण भारत में अालवारों एवं नायनारों से हुआ।
  4. प्रथम सफेद सीमेंट उद्योग कहां स्थापित किया गया – सन् 1984 में नागौर के गोटन में
  5. दक्कन प्रथा पर सबसे पहले रोक कहां लगाई गई  – उदयपुर मे मेवाड के महाराणा स्‍वरूप सिंह के समय में इसे गैर कानूनी घोषित किया गया था।
  6. राजस्थान में सबसे भयंकर छप्पशनिया/छपन्‍ना अकाल किस साल पढा था- 1956
  7. किसे किसान आन्दोलन का जनक को माना जाता है – विजय सिंह पथिक
  8. राजस्थान में अरावली पर्वतमाला की दिशा है – दक्षिण पश्चिम से उत्तर पूर्व यह संसार की सबसे बडी पर्वतमाला है।
  9. 2001 से 2011 में दशाब्दी जनसंख्या वृद्धि का प्रतिशत क्या है – 21.3% एवं साक्षरता दर 66.1 प्रतिशत है राजस्‍थान में ।
  10. राजस्थान दिवस मनाया जाता है। – हर वर्ष के तीसरे माह में 30 तारिक को मनाया जाता है।
  11. कहा पर राजस्थान टेकनिकल विश्वाविद्यालय स्थित है – कोटा में नोट – राजस्‍थान के सभी अभियान्त्रिक एवं एमबीए कालेज भी कोटा में है राजस्थान टेकनिकल विश्वाविद्यालय की स्‍थापना २००६ में हुई।
  12. हिंदी की महान कवि मीरा बाई की जन्मभूमि है – कुकडी गांव
  13. नौकरशाही व्यवस्था के पदोंसोपान में सर्वोच्च अधिकारी कौन होता है – मुख्य सचिव
  14. शासन सचिवालय राजस्‍थान में कहा पर स्थित है – जयपुर
  15. किसे राजस्थान का प्रवेश द्वार किसको कहा जाता है – भरतपुर

Rajasthan Patwari GK 2021 Question and Answer in Hindi

Top 100 Important Questions for Rajasthan Patwari Exam 2021
Top 100 Important Questions for Rajasthan Patwari Exam 2021
  1. दूसरा सबसे बडा शहर राजस्थान का कौन सा है। – जोधपुर
  2. मेवाड़ के महाराणा कुंभा द्वारा किसने दुर्ग बनाये गये  है – 32
  3. महुआ के पेङ  राजस्‍थान में कहा कहा जाते है – अदयपुर व चितैङगढ
  4. नाथद्वारा से प्रतिष्ठित श्रीनाथजी की मूर्ति औरंगजेब के समय कहां से लाई गई – वृंदावन
  5. जयपुर शहर को गुलाबी रंग से रंग लाने का श्रेय किसे जाता है- महाराजा सर्वा रामसिंह द्वीतिय
  6. गणेश्वर सभ्यता के अवशेष चिन्ह कहां पर उपस्थित है – सीकर मे यहां शुद्व तांबे से बर्तन एवं आभुषण बनाये जाते है एवं तांबे का निर्यात की किया जाता है
  7. अजमेर के तारागढ़ दुर्ग को किस अन्य नाम से जाना जाता है? – गढ़ बिठली नोट- अजमेर शहर के ढाई दिन के झौपडे के पिछे स्थित है।
  8. आबू के परमारो की प्राचीन राजधानी  – चंद्रावती थी। आबु के परमारों का मूल पुरूष धमराज के नाम से प्रसिद्य है।
  9. अलाउद्दीन खिलजी की जालौर विजय के समय वहां का शासक कौन था – कान्हड़देव
  10. अजमेर आने वाला प्रथम अंग्रेज था – सर टॉमस रो
  11. किसके साथ राजस्थान की सबसे छोटी अंतर्राज्यीय सीमा मिलती है। – पंजाब 89 किलो मीटर
  12. सन सिटी के नाम से जाना जाता है – जोधपुर शहर यह राजस्‍थान का दूसरा सबसे बडा नगर है।
  13. राजस्थान का पूरा छेत्रफल भारत के क्षेत्रफल का लगभग कितना प्रतिशत होगा  – 11
  14. राजस्थाशन की आकति किस कोड की तरह है – विषमकोण चतुर्भुज
  15. राजस्थान में गुरू शिखर चोटी की ऊंचाई किसनी है – 1722

General Knowledge Questions with Answer for Patwari Exam 2021

Rajasthan Patwari GK 2021/Most important question for Rajasthan Patwar exam 2021-22

Current Affairs 2021 for Rajasthan Patwari Exam 2021

Government job 2021 in Rajasthan

Similar Posts