Rajasthan Patwari GK 2021 Question and Answer in Hindi
Rajasthan Patwari GK 2021 Question and Answer in Hindi/ Rajasthan General Knowledge Questions with Answer for Rajasthan Patwari Exam 2021/Top 100 Important Questions for Rajasthan Patwari Exam 2021.
- सुंधा माता का मंदिर कहां स्थित है – जालौर जिले के भीनमान सुधा में लगभग 900 वर्ष पुराना है।
- राजस्थान में मानसून वर्षा किस दिशा मे बढती है – उत्त्र पश्चिम से दक्षिण पूर्व
- किसे भक्ति आन्दोलन प्रारम्भ करने का श्रेय जाता है – घन्नाजी भक्ति आंदोलन का प्रारंभ दक्षिण भारत में अालवारों एवं नायनारों से हुआ।
- प्रथम सफेद सीमेंट उद्योग कहां स्थापित किया गया – सन् 1984 में नागौर के गोटन में
- दक्कन प्रथा पर सबसे पहले रोक कहां लगाई गई – उदयपुर मे मेवाड के महाराणा स्वरूप सिंह के समय में इसे गैर कानूनी घोषित किया गया था।
- राजस्थान में सबसे भयंकर छप्पशनिया/छपन्ना अकाल किस साल पढा था- 1956
- किसे किसान आन्दोलन का जनक को माना जाता है – विजय सिंह पथिक
- राजस्थान में अरावली पर्वतमाला की दिशा है – दक्षिण पश्चिम से उत्तर पूर्व यह संसार की सबसे बडी पर्वतमाला है।
- 2001 से 2011 में दशाब्दी जनसंख्या वृद्धि का प्रतिशत क्या है – 21.3% एवं साक्षरता दर 66.1 प्रतिशत है राजस्थान में ।
- राजस्थान दिवस मनाया जाता है। – हर वर्ष के तीसरे माह में 30 तारिक को मनाया जाता है।
- कहा पर राजस्थान टेकनिकल विश्वाविद्यालय स्थित है – कोटा में नोट – राजस्थान के सभी अभियान्त्रिक एवं एमबीए कालेज भी कोटा में है राजस्थान टेकनिकल विश्वाविद्यालय की स्थापना २००६ में हुई।
- हिंदी की महान कवि मीरा बाई की जन्मभूमि है – कुकडी गांव
- नौकरशाही व्यवस्था के पदोंसोपान में सर्वोच्च अधिकारी कौन होता है – मुख्य सचिव
- शासन सचिवालय राजस्थान में कहा पर स्थित है – जयपुर
- किसे राजस्थान का प्रवेश द्वार किसको कहा जाता है – भरतपुर
Rajasthan Patwari GK 2021 Question and Answer in Hindi
- दूसरा सबसे बडा शहर राजस्थान का कौन सा है। – जोधपुर
- मेवाड़ के महाराणा कुंभा द्वारा किसने दुर्ग बनाये गये है – 32
- महुआ के पेङ राजस्थान में कहा कहा जाते है – अदयपुर व चितैङगढ
- नाथद्वारा से प्रतिष्ठित श्रीनाथजी की मूर्ति औरंगजेब के समय कहां से लाई गई – वृंदावन
- जयपुर शहर को गुलाबी रंग से रंग लाने का श्रेय किसे जाता है- महाराजा सर्वा रामसिंह द्वीतिय
- गणेश्वर सभ्यता के अवशेष चिन्ह कहां पर उपस्थित है – सीकर मे यहां शुद्व तांबे से बर्तन एवं आभुषण बनाये जाते है एवं तांबे का निर्यात की किया जाता है
- अजमेर के तारागढ़ दुर्ग को किस अन्य नाम से जाना जाता है? – गढ़ बिठली नोट- अजमेर शहर के ढाई दिन के झौपडे के पिछे स्थित है।
- आबू के परमारो की प्राचीन राजधानी – चंद्रावती थी। आबु के परमारों का मूल पुरूष धमराज के नाम से प्रसिद्य है।
- अलाउद्दीन खिलजी की जालौर विजय के समय वहां का शासक कौन था – कान्हड़देव
- अजमेर आने वाला प्रथम अंग्रेज था – सर टॉमस रो
- किसके साथ राजस्थान की सबसे छोटी अंतर्राज्यीय सीमा मिलती है। – पंजाब 89 किलो मीटर
- सन सिटी के नाम से जाना जाता है – जोधपुर शहर यह राजस्थान का दूसरा सबसे बडा नगर है।
- राजस्थान का पूरा छेत्रफल भारत के क्षेत्रफल का लगभग कितना प्रतिशत होगा – 11
- राजस्थाशन की आकति किस कोड की तरह है – विषमकोण चतुर्भुज
- राजस्थान में गुरू शिखर चोटी की ऊंचाई किसनी है – 1722
General Knowledge Questions with Answer for Patwari Exam 2021
Rajasthan Patwari GK 2021/Most important question for Rajasthan Patwar exam 2021-22