Staff Nurse Recruitment 2021 GMC Bhopal Total 378 Post
Staff Nurse Recruitment 2021 GMC Bhopal Total 378 Post/ GMC Bhopal Staff Nurse Recruitment 2021 – Gandhi Medical College Bhopal recently release staff Nurse Direct Recruitment 2021 – कार्यालय अधिष्ठाता एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी गांधी चिकित्सा महाविद्यालय स्वशासी संस्था भोपाल अंतर्गत स्टाफ नर्स की सीधी भर्ती २०२१ हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं । उक्त भर्ती में केवल महिला उम्मीदवार ही भाग ले सकती है। ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 22 मई 2021 है। ऑनलाइन आवेदन पत्र गांधी मेडिकल कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट पर एवं नीचे दी गई लिंक पर उपलब्ध है।
- Name of College – Gandhi Medical College Bhopal
- Total Number of Post – 378 Post
- Name of Post – Staff Nurse
- Type of Job – Government Job
- Online Application Starting date – 07/05/2021
- Last Date of Application – 22/05/2021
निम्न लिंग के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे । ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के पूर्व आपको परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा परीक्षा शुल्क का भुगतान करने के पश्चात ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Click here for Apply Online Application
सीधी भर्ती हेतु स्टाफ नर्स के लिए 378 पदो पर भर्ती होनी है –
Application Frees Details – आनारक्षित श्रेणी के लिए ₹1000 तथा आरक्षित श्रेणी जैसे अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति, एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के आवेदकों के लिए ₹800 । आर्थिक रूप से कमजोर एवं दिव्यांग तथा भूतपूर्व सैनिक हेतु आवेदन शुल्क रूपये 800 होगा। जो गांधी चिकित्सा महाविद्यालय Bhopal के खाते में जमा करना होगा खाते की डिटेल नीचे दी गई है!
Staff Nurse Recruitment 2021 GMC Bhopal Total 378 Post
- Account Details for Payment –
- Account Holder – CEO & Dean Gandhi Medical College, Bhopal
- Bank Name – State Bank of India
- Branch Name – GMC Bhopal
- Account Number – 10625211248
- IFSC Code – SBIN0010140
- सीधी भर्ती हेतु स्टाफ नर्स के लिए पदो की कुल संख्या – 378
- आरक्षित श्रेणी हेतु पदों की संख्या – 119
- आर्थिक रूप से कमजोर आवेदक के लिए रिक्त पदों की कुल संख्या – 15
- अनुसूचित जाति के लिए रिक्त पदों की कुल संख्या – 62
- अनुसूचित जनजाति के लिए रिक्त पदों की कुल संख्या – 78
- अन्य पिछड़ा वर्ग- 104
- नोट रिक्त पदों की संख्या कटाई एवं बढ़ाई जा सकती है
न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता (Minimum Education & Qualifications) –
स्टाफ नर्स सीधी भर्ती हेतु आवेदक को भौतिक शास्त्र रसायन शास्त्र और जीव विज्ञान के साथ कक्षा बारहवीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है साथ ही बीएससी नर्सिंग या जनरल नर्सिंग एवं ज्येष्ठ प्रसूति विज्ञान प्रशिक्षित एवं मध्य प्रदेश नर्सिंग काउंसिल में जीवित पंजीयन होना चाहिए।
वेतनमान- स्टाफ नर्स की नियुक्ति प्रथम तीन माह के लिए निश्चित पारिश्रमिक पर की जाएगी । प्रतिमाह ₹10000 देय होंगे । 3 माह पूर्व होने के पश्चात कार्य मूल्यांकन के आधार पर आवेदक को नियमित स्थापना के पदों पर नियुक्त किया जाएगा शासन के निर्देशानुसार वेतन भी होगा महंगाई भत्ता एवं अन्य बच्चे शासन के नियम अनुसार होंगे ।
Age Limit – आयु की गणना 1 जनवरी 2021 के आधार पर की जाएगी. अनारक्षित वर्ग के आवेदक के लिए न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष है अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग एवं के लिए न्यूनतम 18 वर्ष 43 वर्ष रहेगी अधिकतम आयु 5 वर्ष की जा रही है
सेवा अनुबंध – स्टाफ नर्स को न्यूनतम 3 वर्ष की सेवाएं देने के लिए एक अनुबंध पत्र बनवाना होगा सेवा अनुबंध पत्रक में निहित शर्तों का पालन करना होगा