Staff Nurse Recruitment Vidisha 404 Post last date 26/02/2021 see full Details

Staff Nurse Recruitment Vidisha 404 Post last date 26/02/2021 see full Details. Direct Recruitment 2021 Staff Nurse in Atal Bihari Medical College  Vidisha total 404 post.

अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय चिकित्‍सा महाविद्यालय विदिशा(म.प्र.) द्वारा एक सुनहरा अवसर जरूरतमंद उम्‍मीदवारों के लिये लेकर आया है।

Staff Nurse Recruitment Vidisha 404 Post last date 26/02/2021 see full Details
Staff Nurse Recruitment Vidisha 404 Post last date 26/02/2021 see full Details

खुशखबरी मध्‍यप्रदेश शासन शिक्षा विभाग भोपाल, संचालनालय, चिकित्‍सा शिक्षा, के पत्र द्वारा अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय चिकित्‍सा महाविद्यालय विदिशा में मध्‍यप्रदेश स्‍वयं के मामलों का नियंत्रण करने वाले चिकित्‍सा महाविद्यालय चिकित्‍सकीय सेवा आदर्श सेवा निगम के द्वारा प्राप्‍त अनुसूचियों के आधार पर अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय महाविद्यालय की स्‍वशासी संस्‍था विदिशा द्वारा अपने क्षेत्र विदिशा में स्‍टॉफ नर्स के पदों पर भर्ती निकाली है।

इस भर्ती के लिये आवेदन को मध्‍यप्रदेश शासन से अनुबंधित पास हो चुके उम्‍मीदवारों हेतु निर्धारित शर्तों के अधीन आमंत्रित किये गए हैं।

क्‍या होगी आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख?

इस भर्ती के लिए ऑफलाईन फार्म स्‍पीड पोस्‍ट से प्राप्‍त किये जावेंगे । Dean अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय चिकित्‍सा महाविद्यालय विदिशा(म.प्र.) पर online Application Send kare.

इस भर्ती के लिये आवेदन को जमा करने की अंतिम दिनांक 26 फरवरी 2021 दिन शुक्रवार रहने वाली है। जिन उम्‍मीदवारों ने अभी तक अपना आवेदन इस भर्ती के लिये जमा नहीं किया है। वह तत्‍काल ही आवेदन जमा करने की कार्यवाही करें।

पदों की संख्‍या?

इस भर्ती में स्‍टॉफ नर्स के लिये कुल पदों की संख्‍या 324 होगी जिसमें उम्‍मीदवारों की सीधी भर्ती होगी। तथा संविदा कर्मचारियों के लिये जो 20 प्रतिशत आरक्षण में हैं। ऐसे पदों के लिये स्‍टॉफ नर्स के कुल पद 80 रहेंगे। इस भर्ती में कुल पदों की संख्‍या 404 है।

Staff Nurse Recruitment 2021 Vidisha

क्‍या-क्‍या शिक्षा होनी चाहिए?

  1. इस भर्ती के लिये निम्‍न शिक्षण योग्‍यता होनी आवश्‍यक है। उम्‍मीदवार भौतिक शास्‍त्र, रसायन शास्‍त्र और जीवन विज्ञान के साथ 12वी पास किए होना चाहिए।
  2. उम्‍मीदवार बी.एस.सी. (नर्सिग) या फिर बी.एस.सी. (नर्सिंग एवं ज्‍येष्‍ठ प्रसूति विज्ञान प्रशिक्षित)
  3. मध्‍यप्रदेश कौसिंल में जीवित पंजीयन।

नियुक्ति के लिये क्‍या शर्तें होंगी?

शासकीय नर्सिंग स्‍कूल/महाविद्यालय में उत्‍तीर्ण उम्‍मीदवारों को उनके शैक्षणिक एवं व्‍यवहारिक गुणवत्‍ता और शासन के द्वारा किये गए व्‍यय संसाधनों को ध्‍यान में रखकर उनके कार्य के लिये दिये जाने वाले अंकों में उपयुक्‍त/लायक पाये जाने पर स्‍टॉफ नर्स की नियुक्ति में प्रथम 03 महिनों के लिये 10,000 /माह दिये जायेगें।

इसके बाद उम्‍मीवार स्‍टॉफ नर्स की परीक्षा ली जावेगी जिसमें उत्‍तीर्ण होने के बाद ही अभ्‍यार्थि को नियमित स्‍थापना पदों में नियुक्‍त किया जायेगा। यह नियुक्ति माननीय उच्‍च न्‍यायालय, जबलपुर के अंतिम आदेश के अधीन ही होगी।

आवेदन का शुल्‍क क्‍या होगा?

  • स्‍टॉफ नर्स भर्ती परीक्षा के शुल्‍क निम्‍न प्रकार होगा- जिन उम्‍मीदवारों को आरक्षण नहीं है। उनके लिये आवेदन की राशि- 1000/- (एक हजार रूपये) होगी।
  • एवं जो उम्‍मीदवार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्‍य विछडा वर्ग तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, नि:शक्‍तजन हैं। उनके लिये आवेदन राशि- 800/- (आठ सौ रूपये) देनी होगी।

आयु सीमा क्‍या होगी?

इस भर्ती परीक्षा में आवेदन करने के लिये आपकी उम्र/आयु निम्‍न प्रकार होगी।

  • जिन उम्‍मीदवारों को आरक्षण नहीं है। के लिये आयु की सीमा 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक होगी।
  • इसके अलावा जो आरक्षण में हैं उनके लिये 05 वर्ष की आयु सीमा में छूट रहेगी। अर्थात् आयु सीमा 18 से 45 वर्ष होनी चाहिए।
  • ध्‍यान देने योग्‍य – यहां पर आयु की गणना 01 जनवरी 2021 के अनुसार की जायेगी।

सामान्‍य नियम?

  • उम्‍मीदवार  को म.प्र. का मूल निवासी होना चाहिए।
  • जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं। और आरक्षण का लाभ लेना चाहते हैं। उन्‍हे शासन के वर्तमान प्रचलित नियमों के अनुसार निर्धारित प्रारूप में प्रमाण पत्र की एक प्रति दस्‍तावेज सत्‍यापन के दौरान जमा करना होगा।
  • नियुक्ति संबंधी कोई भी विवाद माननीय उच्‍च न्‍यायालय, जबलपुर में मान्‍य होगा।
  • ऐसे उम्‍मीदवार जिनका दिनांक 26/01/2001 तथा उसके बाद तृतीय बच्‍चे का जन्‍म हुआ है वो इस भर्ती के लिये पात्र नहीं होगें।
  • एक से अधिक विवाह किये गए उम्‍मीदवार पात्र नहीं होगें। जिनके एक से अधिक विवाह सक्रीय रूप में हों।
  • अधिक नियम देखने के लिये शर्तें पर क्लिक करें। Vidisha Staff Nurse vacancy 2021 full details.
  • Download application from pdf

Biology Important Questions With Answer for Nursing Exam 2021

Botany Important Question with Answer for Nursing Exam 2021

Updated: 23/03/2021 — 11:02 am