UP Board Sanskrit Vyakaran 2021 class 10th
UP Board Sanskrit Vyakaran 2021 class 10th/UP Board class 10th Sanskrit Model Paper 2021/UP Board Inter Model Paper Sanskrit available in below of the Article.
आवश्यक निर्देश:- हाल ही में कोरोना काल के कारण से परीक्षाओं एवं बच्चों की शिक्षा पर बुरा असर देखने को मिला है। इसी बीच परीक्षा में पूछे जाने वाले पाठ्यक्रमों को घटाया भी गया। हमारे द्वारा विषय संस्कृत की बहुत ही महत्वपूर्ण सूचना आपको इस पोस्ट में बताई जा रही है। जो कि इस प्रकार है।
उत्तर प्रदेश बोर्ड एग्जाम में संस्कृत विषय के प्रश्पपत्र में 70 अंक के प्रश्नों को पूछा जाता है। जिसमें से परिवर्तन कर व्याकरण अनुवाद एवं रचना से 35 अंक के प्रश्न पूछे जायेंगे। अगर आपकी व्याकरण अच्छे से तैयार है तो आपको पास होने का कोई भी तनाव नहीं होने वाला है। एवं प्रश्नपत्र में आठ अंकों का एक निबंध भी पूछा जायेगा जो प्रतिवर्ष परीक्षाओं में पूछा जाता है।
इसके अतिरिक्त यदि आपको अच्छे अंको के साथ परीक्षा को उत्तीर्ण करना है तो आपको यहां कुछ टिप्स भी दी जा रही हैं।
UP Board Sanskrit Vyakaran 2021 class 10th
विशेषज्ञों के द्वारा कही गई बात – परीक्षा में प्रश्नपत्र को हल करते समय आपको समय का विशेष ध्यान रखना है। प्रश्नपत्र के अनुकूल ही समय का समायोजन करना होगा। एवं सभी प्रश्नों को हल आपको करना होगा। इसकी तैयारी आप पहले घर पर करके देखें जैसे कोई पूराना प्रश्नपत्र लेकर उसे 03 घण्टों में पूरा करने का अभ्यास करें।
परीक्षा में दी जा रही उत्तर पुस्तिका में कोई भी काटा-पीटी ना ही करें एवं साफ-सुथरा लिखने की कोशिश करें। शब्द की शुद्धियों पर विशेषकर ध्यान देवें। जो प्रश्न पूछा जाये एवं जितना पूछा जाये उसके अनुसार ही उत्तर दें।
अधिक अंकों की लालसा में अपने मन से अधिक लिखने का प्रयास ना करें। परीक्षा होने से पूर्व ही अपनी व्याकरण को बहुत अच्छा करने की तैयारी करें जिसमें आपको पूरे अंक मिलेंगे।
निबंध को लिखते समय वाक्यों में शब्द शुद्धि, लेखन शुद्धि एवं मध्यम आकार के वाक्यों को निबंध में जोडें। उत्तर पुस्तिको में इस तरह से लेखन करें कि परीक्षा में कॉपी चेक करने वालों को अच्छे से समझ आ पाये कि आपके द्वारा उत्तर किस प्रकार एवं कहां पर दिया गया है।
जिस प्रश्न को आपके द्वारा हल किया जा रहा है। उसे नम्बर अवश्य देवें। जिससे पता चले कि वह किस प्रश्न का उत्तर है। पूराने प्रश्नपत्रों को एक बार रिविजन अवश्य करें क्योंकि नवीन परीक्षा के प्रश्नपत्रों में पुराने प्रश्नपत्रों में दिये हुए महत्वपूर्ण प्रश्नों को दौवारा पूछ लिया जाता है।
जिस दिन आपकी परीक्षा हो उस दिन कोई भी तनाव ना लें। परीक्षा में जाने से एक दिन पहले ही परीक्षा में लगने वाले आवश्यक सामग्री को एकत्रित करके व्यवस्थित रूप से रखें। ताकि परीक्षा के समय कोई परेशानी उत्पन्न ना हो। परीक्षा से पहले पर्याप्त नींद अवश्य लें। एवं देर रात तक ना पढें।
UPMSP Model Paper 2021 Class 10th All Subject
UP Board Time Table 2021 for Class 10th & 12th
Class 10th Science Model Paper 2021 UP Board
UP Board Social Science Model Paper 2021 Class 10th