UPSSSC Lekhapal Syllabus 2022 in Hindi total 8085 Post

UP Lekhapal Syllabus 2022/ UPSSC Lekhapal Exam Pattern 2022 in Hindi– उत्‍तर प्रदेश राजस्‍व लेखापाल मुख्‍य परीक्षा का परीक्षा पाठ्य्रम 2022उत्‍तर प्रदेश अधीनस्‍थ सेवा चयन आयोग लखनऊ के अंतर्गत राजस्‍व लेखापाल मुख्‍य परीक्षा का परीक्षा पाठ्य्रम निचे प्रदान किया गया है यह पाठ्यक्रम आप आयोग की अधिकारीक वेबसाईट के माध्‍यम भी डाउनलोड कर सकते है।

राजस्‍व परिषद उत्‍तर प्रदेश लखनऊ के नियंत्रणाधीन 8085 राजस्‍व लेखापाल भर्ती 2022 का चयन का आधार लिखित परीक्षा होगा। राजस्‍व लेखापाल मुख्‍य परीक्षा के लिए आवेदकों की छटनी उनके प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2021 के स्‍कोर के आधार पर ही की जावेगी। इसलिए इस परीक्षा में वे ही आवेदके आवेदन कर सकते है जिन्‍होने प्रारंभिक परीक्षा पास की है साथ ही जिनके पास वैध स्‍कोर कार्ड उपलब्‍ध है।

उत्‍तर प्रदेश लेखापाल मुख्‍य परीक्षा 2022 हेतु ऑनलाईन आवेदन दिनांक 07 जनवरी 2022 से 28 जनवरी 2022 तक मंगाये गये है। आवेदन कता्र आयोग की वेबसाईट www.upsssc.gov.in के माध्‍यम से कर सकते है। आवेदन में सं‍शोधन की अतिम तिथि 4 फरवरी 2022 होगी।

लेखापाल हेतु पदो की संख्‍या

  • अनारक्षित आवेदक हेतु – 3271
  • अनुसूचित जाति के आवेदक हेतु – 1690
  • अनुसूचित जनजाति के आवेदक हेतु – 152
  • अन्‍य पिछडा वर्ग के आवेदक हेतु – 2174
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्गो के लिए – 798
  • कुल पदो की संख्‍या – 8085

Lekhapal Syllabus 2022/ UPSSC Lekhapal Exam Pattern 2022 in Hindi

लेखापाल लिखित परीक्षा 2022 की लिखित परीक्षा 1 पाली में आयोजित की जावेगी जिसमें कुल प्रश्‍नो की संख्‍या 100 हेागी तथा परीक्षा के लिए आवेदक को 2 घंटे कुल 120 मिनट का समय दिया जावेगा। परीक्षा में वस्‍तुनिष्‍ट एवं बहुविकल्‍पिय प्रकार के प्रश्‍न पुछे जावेंगे। प्रत्‍येक प्रश्‍न पर 1 अंक निर्धारित किया गया है।  कुल 4 विषय से प्रश्‍न पुछे जाने है प्रत्‍येक विषय से 25 अंक के प्रश्‍न पुछे जावेंगे।  प्रश्‍न पत्र के प्रश्‍न हल करने से पहले ध्‍यान दे इस परीक्षा में नकारात्‍मक मूल्‍यांक होगा। 1/4 अंक काटे जावेंगे।

उत्‍तर प्रदेश लेखापाल मुख्‍य परीक्षा पाठ्य्रम 2022 निम्‍नानुसार होगा

  1. सामान्‍य हिंदी
  2. गणित
  3. सामान्‍य ज्ञान
  4. ग्राम्‍य समाज एवं विकास

General Hindi Exam Pattern 2022 for UPSSSC Accountant Exam

  1. सामान्‍य हिंदी – समास, पर्यायवाची शब्‍द, विलोम शब्‍द, तत्‍सम एवं तद्भव शब्‍द, संधियां, वाक्‍यांशो के लिए एक शब्‍द निर्माण, लोकोक्तियां एवं मुहावरे, वाक्‍य संशोधन, लिंग, वचन, कारक, काल, वर्तनी, त्रुटि से संबंधित प्रश्‍न, अनेकार्थी शब्‍द, अपठिट गधांश पर आधारित प्रश्‍न पुछे जावेंगे।
  2. गणित विषय
    1. अंकगणित एवं साख्यिकी – संख्‍या पद्विती, प्रतिशत, लाभ-हानि, सांख्यिकी आंकडों का वर्गीकरण, बारम्‍बारता, बारम्‍बारता बंदन, सारणीयन, संचयी बारम्‍बारता। आंकड़ो का निरूपण, दण्‍ड चार्ट, पाई चार्ट, आयत चित्र संबंधित प्रश्‍न, बारम्‍बारता बहुभुज। केन्‍द्रीय माप, समान्‍तर माध्‍य, माध्यिका एवं बहुलक।
    1. बीजगणित – लघुत्‍तम समापवर्त्‍य एवं महत्‍तम समापवर्त्‍य और उनमें सम्‍बन्‍ध, युगपत समीकरण, द्विघात समीकरण, गुणन खण्‍ड, क्षेत्रफल प्रमेय।
    1. रेखागणित – त्रिभुज संबंधी पाइथागोरस प्रमेय, वृत की परिधि एवं क्षेत्रफल, त्रिभुज, आयत, वर्ग, समलम्‍ब, समान्‍तर चतुर्भुज, समचतुर्भज के परिमाप तथा क्षेत्रफल।

General Knowledge syllabus for UPSSSC Lekhapal

सामान्‍य ज्ञान- सामान्‍य विज्ञान, राष्‍ट्र तथा अन्‍तराष्‍ट्रीय महत्‍व की सामयिक घटनाएं, भारत का इतिहास भारतीय राष्‍ट्रीय आन्‍दोलन, भारतीय राजव्‍यवस्‍था तथा अर्थव्‍यवस्‍था, विश्‍व भुगोल एवं जलसंख्‍या, सामान्‍य विज्ञान के प्रश्‍न, दैनिक अनुभव तथा प्रेक्षण से संबंधित विषयों सहित विज्ञान के सामान्‍य प्रबोध की जानकारी पर प्रश्‍न पुछे जावेंगे। जिसकी किसी भी सुशिक्षत व्‍यक्ति से अपेक्षा की जा सकती है, जिसने किसी वैज्ञानिक विषय का अध्‍ययन नहीं किया हो।

भारत के इतिहास के अंतर्गत आर्थिक सामाजिक एवं सास्‍कृतिक तथा राजनैतिक पक्षों की व्‍यापक जानकारी पर ध्‍यान देना होगा। भारतीय राष्‍ट्रीय आन्‍दोलन पर अभ्‍यर्थियों से भारतीय स्‍वतंत्रता आंदोलन की प्रकृति तथा विशेषता, राष्‍ट्रवाद का अभ्‍युदय तथा स्‍वतंत्रता प्राप्ति के बारे में सामान्‍य ज्ञान अपेक्षित है। भारतीय राज व्‍य‍वस्‍था  तथा अर्थव्‍यवस्‍था के अंतर्गत  भारतीय राज व्‍यवस्‍था, भारतीय संविधान, भारत की अर्थव्‍यवस्‍था तथा नियोजन के व्‍यापक लक्षणों की जानकारी पर प्रश्‍न होंगे।

विश्‍व भूगोल तथा जनसंख्‍या के केवल विषयों की सामान्‍य जानकारी की परख होगी जिसमें भारत के भूगोल में भौतिक/पारिस्थितिक, आर्थिक, सामाजिक, जनांकिकीय पक्षों पर विशेष बल दिया जाएगा। आवेदक को सभी की सामान्‍य जानकारी अभिज्ञा विशेषत उत्‍तर प्रदेश के परिपेक्ष्‍य में अपेक्षित है।

कम्‍प्‍यूटर के प्रार‍ंभिक ज्ञान से संबंधित प्रश्‍न होंगे।

  • ग्राम्‍य समाज एवं विकास

ग्राम्‍य विकास भारतीय संदर्भ में, ग्राम्‍य विकास कार्यक्रम, ग्राम्‍य विकास योजनाएं एवं प्रबंधन, ग्राम्‍य विकास शोध प्रणालियां, ग्रामीण स्‍वास्‍थ्‍य योजनाएं, ग्राम सामाजिक विकास, ग्राम्‍य विकास और भूमि सुधार, त्रिस्‍तरीय पंचायती राज व्‍यवस्‍था, केन्‍द्र व राज्‍य सरकार की ग्राम्‍य विकास से संबंधित योजनाएं।

लिखित परीक्षा के संबंध में नोट – यदि आवेदन की संख्‍या अत्‍याधिक हो और आयोग के लिए विज्ञापन के सापेक्ष प्रारम्भिक परीक्षा के स्‍कोर के आधार पर मुख्‍य परीक्षा हेतु 1 सिफ्ट में ना करके अनेक सिफ्ट में की जावेगी तथा नार्मलाईजेशन पद्वति लागू होगी।

Click here and download PET score card 2021 lekhapal

Download full Notification pdf

UP Lekhapal Syllabus 2022
UP Lekhapal Syllabus 2022
Updated: 06/01/2022 — 4:56 pm