12th Commerce Model Papers 2021 CG Board @ cgbse.nic.in

12th Commerce Model Papers 2021 CG Board @ cgbse.nic.in.

CBSE Board recently release 12th commerce model Questions papers 2021 lekhashastra/Accountancy, Economics, Business Studies, Hindi and English on official website of cgbse.nic.in In this article we are provide direct link . 12th Lekhashastra Model Questions Paper 2021 CG Board.

  • CG Board Class 12th Model Question Paper 2021
  • लेखाशास्‍त्र प्रश्‍नपत्र
  • कक्षा- 12वीं

12th Lekhashastra Model Questions Paper 2021 CG Board

  1. बहुविकल्‍पीय प्रश्‍न (प्रत्‍येक पर 01 अंक निर्धारित)
    • भारतीय साझेदारी अधिनियम बनाया गया है। (1932 में, 1951 में, 1991 में, 1947 में)
    • साझेदारी में कम से कम होने चाहिए। (तीन व्‍यक्ति, सात व्‍यक्ति, दस व्‍यक्ति, दो व्‍यक्ति)
    • कम्‍पनी का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रलेख होता है। (प्रविवरण, पार्षद सीमा नियम, सदस्‍यों का रजिस्‍टर, पार्षद अंतर्नियम)
  2. निम्‍न प्रश्‍नों के उत्‍तर एक शब्‍द/वाक्‍य में दीजिए।
    • कौन सी कंपनी के अंशो के हस्‍तांतरण प्रतिबंध/रोक रहता है?
    • साझेदारी संलेख की अनुपस्थिति में कौन से अधिनियम के प्रावधान लागू होते हैं?
    • साझेदारों के चालू खाते कब बनाये जाते हैं?
  3. लघुउत्‍तरीय प्रश्‍नों के उत्‍तर दीजिए (प्रत्‍येक प्रश्‍न पर 03 अंक निर्धारित)
    • साझेदार से क्‍या अभिप्राय है?
    • जेम्‍स लिमिटेड ने 10 रूपये वाले 15000 समता अंश जनता में निर्गमिय किये। सम्‍पूर्ण राशि एक मुश्‍त प्राप्‍त हो गई। जर्नल प्रविष्टियां करो?
    • Z लिमिटेड ने 25000, 12 प्रतिशत पूर्वाधिकार अंश 10 रूपये वाले जनता में निर्गमित किये। सब राशि एक मुश्‍त प्राप्‍त हो गई। Z लिमिटेड की पुस्‍तकों में जर्नल प्रविष्टि करो।
    • तारा लिमिटेड ने 10रूपये वाले 60000 13 प्रतिशत ऋणपत्र 9 रूपये प्रति ऋणपत्र की दर से निर्गमित किये सारी राशि आवेदन पर ही प्राप्‍त हो गई।
    • जर्नल प्रविष्टियां करो।
  1. लघुउत्‍तीरय प्रश्‍न (प्रत्‍येक प्रश्‍न पर 04 अंक निर्धारित)
    • ए, बी और सी एक फर्म में क्रमश: 50000रू. 30000 तथा 20000रू. की पूंजी के साथ साझेदार हैं। साझेदारी संलेख के अनुसार प्रत्‍येक साझेदार को पूंजी पर 5 प्रतिशत वार्षिक ब्‍याज दिया जायेगा तथा 1000 रू. वार्षिक वेतन दिया जायेगा। ब्‍याज तथा वेतन देने के पहले फर्म का लाभ हानि नियोजन खाता बनाईये। अथवा
    • एक फर्म की पूंजी 2  लाख रू. हैं। उसी प्रकार के व्‍यवसाय में विनियोजित पूंजी पर सामान्‍य प्रत्‍याय दर 15 प्रतिशत है। विगत 03 वर्षों के लाभ क्रमश: 60,000रू., 72000रू. तथा 84000रू. हैं। साझेदारों का वार्षिक वेतन 24000 रू. हैं। ख्‍याति का मूल्‍याकंन अधिलाभ के दो वर्षों के क्रय के बराबर करना है। ख्‍याति का मूल्‍य ज्ञात करो।
    • त्‍याग के अनुपात तथा नफे के अनुपात में अंतर स्‍पष्‍ट कीजिए। अथवा मृतक/निवृत्‍तमान साझेदार को देय राशि की गणना किस प्रकार की जाती हैं?

दीर्घ उत्‍तरीय प्रश्‍न(प्रत्‍येक पर 06 अंक निर्धारित)

  • A और B साझेदारी में 3:2 के अनुपात में लाभ विभाजित करते हैं। 31 दिसम्‍बर 2017 को उनका चिट्टा निम्‍नानुसार दिया गया है।

अथवा

अ तथा ब रायपुर वाले एक फर्म में क्रमश: 3:2 के अनुपात में साझेदार है। 31 दिसम्‍बर 2018 को उनका चिट्टा निम्‍न प्रकार है:-

  • उन्‍होने 01 जनवरी 2019 से स को निम्‍न शर्तों पर साझेदार बनाया।
    • उसे लाभ का 1/3 भाग प्राप्‍त होगा
    • भवन का मूल्‍य 34000 रू. व मशीनरी का मूल्‍य 8000 रू. रखा जाएगा।
    • वह पूंजी के 12000 रू. तथा ख्‍याति के लिए प्रीमियम के 9000 रू. लाएगा।
    • डूबत ऋण आयोजन 2000 रू. से कम कर दिया जायेगा
    • विनियोग का बाजार मूल्‍य 6500रू. है। जो अ ने ले लिये हैं।
    • पुर्नमूल्‍याकंन खाता तथा साझेदार के पूंजी खाते बनाइए।
  • A,B  एवं C क्रमश: 3:2:1 के अनुपात में लाभ हानि बांटते हैं। 31.12.2018 को उनका चिट्टा निम्‍नानुसार है:-
12th Commerce Model Papers 2021 CG Board
12th Commerce Model Papers 2021 CG Board
  • B उक्‍त तिथि को अवकाश ग्रहण करता हैं।
    • निम्‍न समायोजन करने हैं-
    • संदिग्‍ध ऋण संचय 5 प्रतिशत किया जाये
    • भवन का मूल्‍य 15100 रू. रखा जाये।
    • स्‍टाक का 5 प्रतिशत तथा यंत्र का 10 प्रतिशत अवमूल्‍यन किया जाये। लाभ हानि समायोजन खाता एवं साझेदारों के पूंजी खाते बनाओ। अथवा
  • एक कम्‍पनी ने 10रू. वाले 12000 अंश जारी किये। इस संबंध में 2रू. आवेदन 4रू. आबंटन एवं 4रू. प्रथम एवं अंतिम याचना पर देय हैं। सभी राशियां यथासमय प्राप्‍त हो गई। कम्‍पनी की पुस्‍तकों में आवश्‍यक जर्नल संबंधी लेख करो।
    • अथवा
    • समता लिमिटेड में 100रू. वाले 4000, 9 प्रतिशत ऋणपत्र निर्गमित किए। आवेदन पर 10रू. आबंटन पर 30रू. तथा याचना पर 60रू. प्रति ऋणपत्र की दर से राशि मंगवाई गई। सभी राशियां यथा समय प्राप्‍त हो गई। कम्‍पनी की पुस्‍तकों में जर्नल के लेख करो।

दीर्घ उत्‍तरीय प्रश्‍न (प्रत्‍येक प्रश्‍न पर 08 अंक निर्धारित)

इक फर्म में X, Y तथा Z समान साझेदार थे 31 दिसम्‍बर 2015 को Z की मृत्‍यु हो गई। इस तिथि को उसे देय राशि 50000 रू. थी। यह निर्णय हुआ कि राशि 10000 रू. की वार्षिक द्वारा भुगतान की जावेगी। इनका प्रथम भुगतान 1 जनवरी को किया गया। शेष अन्‍य भुगतान प्रतिवर्ष 1 जनवरी को किए गये। जिस उत्‍तराधिकारी को वार्षिक की राशि मिलती थी, उसकी मृत्‍यु 3 जनवरी 2019 को हो गई। प्रतिवर्ष अदत्‍त राशि पर 10 प्रतिशत वार्षिक की दर से ब्‍याज की गणना की जाती है। वार्षिकी उचन्‍त खाता बनाओ।

एक कम्‍पनी के संचालकों ने 10रू. वाले वे 300 अंश जब्‍त कर लिये हैं जो 3रू. प्रति अंश प्रीमियम पर निर्गमित किए गये थे। क्‍योंकि इन पर प्रथम याचना राशि 3रू. प्रति अंश की दर से नहीं चुकाई गई थी। अंतिम याचना 2रू. प्रति अंश नहीं मांगी गयी थी। जब्‍त अंशों के आधे अंश 1500 रू. में(पूर्णदत्‍त) पुन: निर्गमित कर दिये गये। अंशों की जब्‍ती तथा अंशों के पुन: निर्गमन की जर्नल प्रविष्टियां करो।

अथवा

एक्‍स लिमि‍टेड कम्‍पनी ने रमेश के 10रू. वाले 200 अंश जो पूर्ण- यचित थे, जब्‍त कर लिये क्‍योंकि उसने आबंटन राशि 3रू. प्रति अंश और अंतिम याचना राशि 4रू. प्रति अंश की दर से नहीं चुकायी। उसने केवल आवेदन राशि 3रू. प्रति अंश की दर से चुका दी थी। उसके सारे अंश नरेश को 8रू. प्रति अंश की दर से पूर्णदत्‍त पुननिर्गमित कर दिये गये। अंशों की जब्‍ती तथा पुन: निर्गमन संबंधी जर्नल प्रविष्टियों को दर्शाइये।

Downloads full paper pdf

CGBSE 12th Model Paper 2021 pdf download

Business Studies Model paper 2021 CG Board

Updated: 16/03/2021 — 8:37 pm