CGBSE 12th Model Paper 2021-22 pdf download

CGBSE 12th Model Paper 2021-22/CG Board Class 12th Model Question Papers 2021-22/CG Board 12th Previous Year Question Paper Available on Below Link.

आज इस पोस्‍ट के माध्‍यम से हम आपके लिए कक्षा 12वीं के सभी विषय जैसे कला संकाय, विज्ञान संकाय, वाणिज्‍य संकाय, कृषि विज्ञान संकाय, गृह विज्ञान संकाय, व्‍यावसायिक विषय, के मॉडल प्रश्‍नपत्र 2021 एवं सभी विषय की अध्‍ययन सामग्री उपलब्‍ध करा रहे हैं।

छत्‍तीसगढ माध्‍यमिक शिक्षा मण्‍डल, रायपुर द्वारा प्रतिवर्ष कक्षा 12वीं में पढने वाले छात्रों के लिए ऑनलाइन Officially Website के माध्‍यम से अध्‍ययन सामग्री उपलब्‍ध करावाता है। जिससे कक्षा 12वीं में पढने वाले छात्र एवं छात्राओं को परीक्षा के Pattern को समझने में आसानी हो सके।

किन्‍तु कई छात्रों को इसकी जानकारी ही नहीं होती इसलिये वह परीक्षा में अच्‍छे अंक नहीं ला पाते हैं। आज हम आपको छत्‍तीसगढ माध्‍यमिक शिक्षा मण्‍डल, रायपुर द्वारा दिये गये सभी विषयों के ऑनलाइन क्‍लासों एवं कक्षा 12वीं ब्‍लूप्रिंट पेपर 2021-22(CG Board 12th Blue Print Paper 2021-22), मॉडल प्रश्‍न पत्र 2021-22(CG Board 12th Model Question Paper 2021), इकाईवार पाठ्यक्रम(Unit Wise)(नवीन सिलेवस), पाठ्यक्रम की विषय वस्‍तु(अंको का विभाजन), प्रादर्श उत्‍तर पेपर(Model Answer Paper), गत वर्ष के प्रश्‍नपत्र (2020 के प्रश्‍नपत्र)  के विषय में Information देने वाले हैं।

CGBSE 12th Model Paper 2021-22 pdf download

  • बोर्ड का नाम – छत्‍तीसगढ माध्‍यमिक शिक्षा मण्‍डल, रायपुर
  • कक्षा –  12वीं (High School)
  • प्रश्‍नपत्र का प्रकार  – Model Question Paper 2021-22
  • विषय  – भाषा, कला संकाय, विज्ञान संकाय, वाणिज्‍य संकाय, कृषि विज्ञान संकाय, गृह विज्ञान संकाय, व्‍यावसायिक विषय (इनके अंतर्गत प्रश्‍नपत्र पी.डी.एफ.)
  • राज्‍य का नाम – छत्‍तीसगढ
  • Official website – https://cgbse.nic.in

Online Classes

अब छत्‍तीसगढ माध्‍यमिक शिक्षा मण्‍डल, रायपुर की ओर से कक्षा 12वीं के छात्रों को Online Class की सुविधा भी प्रदान की जा रही है। जिससे यदि वह Exam की तैयारी में और अधिक अच्‍छे तरीके से संबंधित विषय वस्‍तु को समझना चाहें तो छत्‍तीसगढ माध्‍यमिक शिक्षा मण्‍डल, रायपुर की Official website पर Online Classes के माध्‍यम से संबंधित विषय के बेहतर शिक्षकों के द्वारा online पढाई भी कराई जा रही है।

जिसमें Live Online Class एवं Offline Study Material से पढाई करवाई जावेगी।  CGBoardOnlineStudyClass12th इस Link पर Click करके आप Official website पर पहुंच कर online classes की Information ले सकते हैं।

Assignment कक्षा 12वीं

कक्षा 12वीं के लिये Assignment – प्रत्‍येक महीने के पाठ्यक्रम के लिये मण्‍डल द्वारा विषयवार Assignment तैयार किया जा रहा है। और उसे मण्‍डल की OFF   ICIAL WEBSITE पर UPLOAD किया गया है। यहां पर Assignment PDF के रूप में रहेगी। जो कि आपके स्‍कूलों के माध्‍यम से आपको भेजा जावेगा।

स्‍कूलों के प्रचार्य, क्‍लास टीचर के माध्‍यम से Assignment सभी Students को अपने-अपने Whatsapp Group पर Upload कर SMS भेजेगें जिसके द्वारा छात्रों के द्वारा अपने ही घर पर उस Assignment को Solve करके प्रत्‍येक महीने की 15 तारीख को School में Submit किया जाना होगा। आपके द्वारा Solve किए गए Assignment की Answer book के संबंधित विषय के शिक्षक द्वारा जांच की जायेगी।

इसके बाद मूल्‍यांकन में जितने नम्‍बर आपको प्राप्‍त हुए हैं। उनको मण्‍डल के Portal पर प्रविष्टि किया जायेगा। इस दौरान किसी छात्र को Assignment में कम अंक प्राप्‍त होते हैं तो उस छात्रों को विशेष रूप से पढाने की व्‍यवस्‍था स्‍कूल के द्वारा की जावेगी। Assignment को Solve करते समय खुद से ही Solve करने का प्रयास करना चाहिए। कक्षा 12वी के Assignment के लिए Class12thAssignment इस Link पर Click करें।

CGBSE 12th Model Question Papers 2021-22 (click to Download PDF)

What is Model Question Paper? मॉडल पेपर क्‍यो होता है?

Model Paper एक तरह का ऐसा Question Paper होता है। जो आपकी परीक्षा के दौरान दिये जाने वाले Question Paper की तरह ही होता है। इस Model Paper में दिये जाने वाले Questions, मुख्‍य परीक्षा के Question Paper में दिये जाने वाले प्रश्‍नों से भिन्‍न भी हो सकते हैं। परन्‍तु Model Paper में दिये जाने वाले Pattern को लेकर ही Main Exam का Paper तैयार किया जावेगा।

यहां पर नीचे की ओर सभी विषयों के Model Paper उपलब्‍ध कराये गये हैं जिनका अनुसरण कर आप अपनी परीक्षा की तैयारी अच्‍छे से कर सकते हैं। और कुछ प्रश्‍न इन मॉडल पेपरों में से आने की संभावना भी हो सकती है। नीचे मॉडल पेपर विषय की Link पर Click करके आप इन Question Papers को Download कर पायेगें। इससे आपको आपकी परीक्षा में लाभ होगा।

यहां पर आपको अलग-अलग- संकायों के अनुसार विषयों के प्रश्‍न पत्र PDF. उपलब्‍ध कराये गए हैं।

CGBSE 12th Model Paper 2021 pdf download

भाषा

CGBSE 12th Model Paper 2021 pdf download
CGBSE 12th Model Paper 2021 pdf download

कला संकाय (Art Model Question Paper Class 12th CG Board)

विज्ञान संकाय (Science Model Question Papers 2021 CG Board Class 12th)

वाणिज्‍य संकाय ( Commerce Model Question Papers 2021 CG Board Class 12th)

कृषि विज्ञान संकाय (Agriculture Model Question Papers 2021 CG Board Class 12th)

गृह विज्ञान संकाय (Home Science Model Question Paper 2021 CG Board Class 12th)

व्‍यावसायिक विषय (click to Download PDF)

यहां पर नीचे कई भिन्‍न प्रकार के व्‍यवसायिक विषय के मॉडल प्रश्‍नपत्र दिये जा रहे हैं। जिनको आप नीचे दी गई Link पर Click करके Download कर सकते हैं। एवं अपनी परीक्षा की तैयारियों की बेहतर समीक्षा करने में सफल हो सकते हैं।

  1. Retail Model Question Papers 2021-22 CG Board Class 12th
  2. Automobile Model Question Papers 2021-22 CG Board Class 12th
  3. Agriculture Model Question Papers 2021-22 CG Board Class 12th
  4. Telecommunication Model Question Papers 2021-22 CG Board Class 12th
  5. Technology Information Model Question Papers 2021-22 CG Board Class 12th
  6. Healthcare Model Question Papers 2021 Class 12th CGBSE
  7. Media and Internet Model Question Papers 2021 Class 12th CGBSE
  8. Banking Financial Services and Insurance Model Question Papers 2021 CG Board Class 10th

CG Board Class 12th Previous Year Question Paper 2020 (clik to Download PDF)

यहां पर आपको गत(पिछले) वर्ष 2020 की परीक्षा में आये प्रश्‍न पत्रों की List दी गई है। जिसमें जिनका अध्‍ययन करके आप Important Questions को Revision कर आप अपने परीक्षा Score में बढोत्‍तरी कर सकते हैं। नीचे दिये गये Link पर Click करके Questions Papers को Download करें।

Physics Previous Year Question Paper 2020 Class 12th CG BoardSet ASet BSet C
Biology Previous Year Question Paper 2020 Class 12th CG Board-Set- ASet BSet C
Economics Previous Year Question Paper 2020 Class 12th CG Board-Set ASet B Set C
Business Studies Previous Year Question Paper 2020 Class 12th CG Board-Set -ASet B  
 Mathematics Previous Year Question Paper 2020 Class 12th CG Board-Set A Set BSet C
Chemistry Previous Year Question Paper 2020 Class 12th CG Board-Set -A Set BSet C
Accountancy Previous Year Question Paper 2020 Class 12th CG Board-Set ASet BSet C

               CGBSE Model Paper 2021 Class 10th All Subject pdf

                   

               

Updated: 07/08/2021 — 9:41 am