MPPSC State Service Examination Syllabus 2020-21 in Hindi

MPPSC State Service Examination Syllabus 2020-21 in Hindi – MPPSC State Service Examination तीन चरणों में आयोजित कि जाती है इस परीक्षा को उत्‍तीर्ण करने के लिए आवेदक को तीन चरणों से गुजरना पडता है।

  1. राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा (State Service Preliminary Examination)
  2. राज्य सेवा मुख्य परीक्षा (State Service Main Examination)।
  3. साक्षात्कार (Interviews) ।

१- राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा (State Service Preliminary Examination Syllabus ) – प्रारंभिक परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार (बहुविकल्पीय प्रश्न) के दो प्रश्न पत्र होंगे। प्रत्येक प्रश्न के लिए चार सम्भावित उत्तर होंगे। प्रथम प्रश्न पत्र सामान्य अध्ययन एवं द्वितीय प्रश्न पत्र सामान्य अभिरुचि परीक्षण का प्रत्‍येक प्रश्‍न पत्र के लिए 2-2 घंटे दिये जावेंगे एवं प्रत्‍येक प्रश्‍न पत्र पर 200-200 अंक निर्धारित होंगे। प्रत्येक प्रश्नपत्र में 2-2 अंक के 400 प्रश्न होंगे। प्रत्येक प्रश्न पत्र हिन्दी तथा अंग्रेजी में होगा।

यह परीक्षा केवल Eligibility Test के रूप में ली जाती है। इस  परीक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर आवेदक का मुख्य परीक्षा हेतु योग्य घोषित किया जाता है। यह एमपीपीएससी परीक्षा की प्रथम स्‍टेप है यदि आप प्रथम स्‍टेप पार कर लेते है तो आपको मुख्‍य परीक्षा में बैठने का मौका दिया जावेगा । अंतिम चयन सूची केवल मुख्य परीक्षा तथा साक्षात्कार में प्राप्त अंको के आधार पर तैयार की जाएगी। प्रारंभिक परीक्षा हेतु सामान्य अध्ययन तथा सामान्य अभिरुचि-परीक्षण के विस्तृत पाठ्यक्रम निचे दिया गया हैं। प्रारंभिक परीक्षा उपरांत परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों और उसके मॉडल उत्तरों की कुंजी तैयार कर आयोग की वेबसाइट पर प्रकाशित की जावेगी।

प्रथम प्रश्‍न पत्र सामान्य अध्ययन

  • मध्यप्रदेश का इतिहास, संस्कृति एवं साहित्य की जानकारी
  • मध्य प्रदेश के इतिहास की जानकारी महत्वपूर्ण घटनाएँ, प्रमुख राजवंश |
  • स्वतंत्रता आन्दोलन में मध्यप्रदेश का क्‍या योगदान है ।
  • मध्यप्रदेश की प्रमुख कलाएँ ।
  • मध्य प्रदेश की प्रमुख जनजातियाँ एवं बोलियाँ की जानकारी ।
  • प्रदेश के प्रमुख लोक कलाएँ, त्योहार, लोक संगीत एवं लोक साहित्य के बारे में विस्‍तृत जानकारी|
  • प्रमुख साहित्यकार एवं उनकी कृतियाँ ।
  • मध्य प्रदेश के प्रमुख धार्मिक एवं पर्यटन स्थल।
  • प्रमुख जनजातीय व्यक्तित्व |
  • मध्यप्रदेश की संवैधानिक व्यवस्था (राज्यपाल, मंत्रिमंडल, विधानसभा, उच्च न्यायालय),
  • पंचायतीराज एवं नगरीय प्रशासन व्यवस्था, जनगणना,
  • मध्यप्रदेश की जातियाँ, अनुसूचित जातियाँ एवं जनजातियाँ तथा राज्य की प्रमुख कल्याणकारी योजनाएँ ।
  • मध्य प्रदेश के प्रमुख उद्योग,

मध्यप्रदेश का भूगोल

  • प्रदेश के वन, वनोपज, वन्यजीव, नदियाँ, पर्वत तथा पर्वत श्रृखलाएँ जलवायु, प्राकृतिक तथा खनिज संसाधन, मध्यप्रदेश में परिवहन ।
  • मध्यप्रदेश की प्रमुख सिंचाई तथा विद्युत परियोजनाएँ, कृषि, पशुपालन एवं कृषि आधारित उद्योग।
  • भारत एवं विश्व का भूगोल – प्राकृतिक संसाधन वन, खनिज संपदा, जल, कृषि, वन्यजीव, राष्ट्रीय उद्यान
  • सामाजिक भूगोल- जनसंख्या,/ जनसंख्या वृद्धि, आयु, लिंगानुपात, साक्षरता एवं आर्थिक गतिविधियाँ ।
  • आर्थिक भूगोल- उद्योग, यातायात के साधन।
  • विश्व के महाद्वीप / देश / महासागर, नदियाँ, पर्वत, प्राकृतिक संसाधन।
  • परंपरागत एवं गैर परंपरागत ऊर्जा स्त्रोत ।

भारत का इतिहास का इतिहास

  • स्वतंत्रता संघर्ष तथा भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन।
  • स्वतंत्रता के बाद भारत का एकीकरण तथा पुनर्गठन।
  • प्राचीन तथा मध्यकालीन भारत के घटनाएँ तथा उनकी प्रशासनिक,
  • प्राचीन तथा मध्यकालीन भारत के इतिहास की प्रमुख विशेषताएँ, सामाजिक तथा आर्थिक व्यवस्थाएँ
  • 19वी तथा 20वी शताब्दी में हुए सामाजिक तथा धार्मिक सुधार ।

Click here and Download MPPSC Syllabus 2021

MPPEB Group 4 Recruitment – Assistant Grade 3, Steno, DEO

Similar Posts