How to file Income Tax Return 2021-22 full Details in Hindi

How to file Income Tax Return 2021-22 in Hindi. How to file TDS Return 2021-22. Income Tax return 2021-22 file Kaise Kare?

नमस्‍कार दोस्‍तो आज की इस पोस्‍ट में मै आपको बताने वाला हू कि Income Tax Return 2021-22 कैसे फाईल कैसे करते है। यदि आप वित्‍तीय वर्ष 2021-22 का इनकम टैक्‍स रिटर्न ऑनलाईन भरना चाहते है तो हमारी पोस्‍ट को अंत तक जरूर पढे आप घर बैठे भी अपना (ITR 1)  इनकम टैक्‍स फाईल कर सकते है। पुरी प्रकिया हमारे द्वारा बताई जा रही है।

 ITR – 1  वे लोग भरते है जिनकी इनकम वेतन से प्रात्‍त होती है। आईटीआर 1 वे लोग भर सकते है जो भारतीय है एवं जिनकी कुल इनकम सैलरी एवं अन्‍य सोर्स से 50 लाख के अंदर है।

How to file Income Tax Return 2021-22
How to file Income Tax Return 2021-22

इनकम टैक्‍स रिटर्न 2022 ऑनलाईन भरने के लिए आपके पास कुछ आवश्‍यक दस्‍तावेज होने चाहिए – जिसमें सबसे ज्‍यादा महत्‍वपूर्ण दस्‍तावेज फार्म 16 होता है क्‍योकि फार्म 16 से पता चलता है कि टैक्‍स डिडक्‍टर द्वारा कितना पैसा आपकी सैलरी से प्र‍ितिमाह आयकर के रूप में काटा गया है।

  • फार्म 16,
  • पैन कार्ड,
  • आधार कार्ड एवं बैंक पासबुक।

हाल ही में आयकर विभाग द्वारा अपने पोर्टल में कुछ परिवर्तन किया गया है। अब एक नया फार्मेट में फॅार्म E-Filling 2.0 उपलब्‍ध कराया गया है। इस पोर्टल को और आसान बना दिया गया है। इसे पोर्टल पर आप आसानी से फार्म भर सकेंगे।  

How to file Income Tax Return 2021 online

यदि आप अपना Income Tax Return 2021-22 आनलाईन भरना चा‍हते है तो आपको सबसे पहले आयकर विभाग की अधिकारीक वेबसाईट https://eportal.incometax.gov.in/ पर विजिट करना होगा।

यहा पर आपको Login and Register का आब्‍सन दिखाई देगा यदि आप आयकर विभाग की वेबसाईट पर आपका पहले से ही रजिस्‍ट्रेशन कर रखा हुआ है तो आपको लॉगिन आब्‍सन का चयन करना होगा। और यदि आपने पहले रजिस्‍टर नही किया है तो आपको आयकर विभाग की वेबसाईट पर सबसे पहले रजिस्‍ट्रेशन करना होगा। पंजीयन करना बहुत ही आसान है आपको अपने पैन कार्ड की एवं अपनी व्‍यक्तिगत जानकारी देकर आप अपना पंजीयन कर सकते है।

रजिस्‍ट्रेशन होने के बाद आपको login करना होता है! Login करने के लिए आपको पैन कार्ड नम्‍बर या आधार कार्ड नम्‍बर की आवश्‍यकता होगी।

  • यूजर आईडी (PAN NUMBER/ AADHAAR NUMBER) डॉलकर Continue Button पर क्लिक करे
  • आपके आयकर विभाग की वेबसाईट का Dashboard दिखाई देगा।
  • इसके बाद आपकेE-File Tab में  E-File > Income Tax Return> File Income Tax Return वाले ऑब्‍सन पर जाना होगा।
  • Select Assessment Year > 2021-22 (Current A.Y) का चयन करे और Continue कर दे।  
  • अब आपको Select Mode of filling यहां पर दो ऑब्‍सन दिये गये है एक Online & Offline इन दोनो में से आपको Online वाले आब्‍सन को चूस करना होगा।
  •  Select Mode of filling > Online  मोड का चयन करे और Proceed करे।
  • Start New Filling > Individual का चयन करे और Continue करे।
  • You Need to Choose an ITR form to Proceed> Select ITR -1 &  Proceed with ITR 1 Button

Get Start ITR-1

  • अब आपके सामने कुछ प्रश्‍न आयेंगे इनमें से किसी एक का चयन करना होगा।
  • यदि आपकी की इनकम 5 लाख से अधिक है तो आपको Taxable income is more than basic exemption limit वाले चैक बाक्‍स पर टिक करना होगा ।
  • अगर आपकी इनकम 5 लाख से कम है तो आप other वाले ऑब्‍सन को चुने।
  • चुंकि हमारी इनकम 5 लाख से कम है इसलिए हम other वाले ऑब्‍सन को चुनते है और Continue करेंगे।
  • अब हमारे सामने आईटीआर 1 का फार्म खुल जाएगा जिसे हमे 5 भागो में में भरना पडता है।
  • सबसे पहले हमें अपनी जानकारी भरनी पडेगी ये जानकारी पहले सी ही प्रीफिल्‍ड होती है अगर आपको कुछ करेक्‍शन करना हो तो किया जा सकता है ।
  • उसके बाद आपको इपनी इनकम की जानकारी फार्म 16 के आधार पर भरनी पडेगी।
  • जब आप सभी 5 भागो को पूरा भर देंगे तो आप फाइनल सब्मिट कर दे।
  • इसके बाद आपको फार्म को वेरीफाई करना होगा जिसे आप रजिस्‍टर आधार नम्‍बर से या इंटरनेट बैंकिग से कर सकते है ।
  • आपके मोबाईल पर एक रजिस्‍टर ओटीपी भेजा जायेगा जिसे भरकर आप फार्म को वेरीफाई कर दे।

यदि आपको आईटीआर भरने में कोई समस्‍या हो तो हमे कमेंट में बताये हमारी टीम आपकी पूरी मदद करेगी।

Ayushman Bharat Yojana MP आयुष्मान भारत योजना 2021

Updated: 18/08/2021 — 12:01 pm