MPPSC State Forest Service Mains Syllabus 2021 & Exam Pattern

MPPSC State Forest Service Mains Syllabus 2021 & MPPSC State Forest Service Mains Exam Pattern 2021 in Hind available in below of the article. The Madhya Pradesh public service commission has update mains Exam syllabus and exam date 2021 on officially website

Important Dates –

  • आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 12/03/2021
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि 27/03/2021
  • राज्‍य वन सेवा मुख्‍य परीक्षा तिथि 18/04/2021
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र में संशोधन 17/03/2021 से 29/03/2021

About This Examination –

मध्‍यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने हाल ही में दिनांक 08/03/2021 को एक अधिसूचना जारी की जिसमें राज्‍य वन सेवा की मुख्‍य परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन बुलाये गये।

एम.पी.पी.एस.सी. फोरेस्‍ट सर्विस ऑनलाइन  परीक्षा की परीक्षा तिथि 18 अप्रैल 2021 है। विगत वर्ष राज्‍य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा दिनांक 14/11/2019 को आयोजित की गई थी। जिसका Result  दिनांक 21 दिसम्‍बर 2020 को घोषित किया गया था।

इस परीक्षा में सफलता प्राप्‍त करने वाले Candidates हेतु मध्‍यप्रदेश लोक सेवा आयेाग दिनांक 18 अप्रैल 2021 को इंदौर परीक्षा केन्‍द्र पर आयोजित करेगी। ऐसे आवेदन जिन्‍होनें प्रारंभिक परीक्षा सफलता पूर्वक उत्‍तीर्ण की है। वे जल्‍द से जल्‍द मुख्‍य परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन MPPSC की ऑफिसीयल वेबसाइट WWW.mponline.gov.in, WWW.mppsc.nic.in, and WWW.mppsc.com के माध्‍यम से प्रस्‍तुत करें।

ऑनलाइन आवेदन पत्र हेतु 12 मार्च 2021 से दिनांक 27 मार्च 2021 तक किये जा सकेंगे।

MPPSC राज्‍य वन सेवा मुख्‍य परीक्षा हेतु आवेदन शुल्‍क का विवरण निम्‍न है-

1. मध्‍यप्रदेश के मूलत: निवासी अनूसूचित जाति, एवं जनजाति एवं अन्‍य पिछडा वर्ग के आवेदक के लिये शुल्‍क 400 (चार सौ) रूपये निर्धारित किया गया है। इसके अतिरिकत्‍ 40(चालीस रूपये) पोर्टल चार्ज देय होगा।

2.अन्‍य सभी श्रेणियों के आवेदक एवं मध्‍यप्रदेश के बाहर के आवेदक हेतु आवेदन शुल्‍क 800 (आठ सौ रूपये) होगा इसके अतिरिक्‍त 40 (चालीस रूपये) पोट्रल चार्ज देय होगा।

3. यदि आवेदनकर्ता आवेदन में सुधार करना चाहता है तो इसके लिये उसे 50(पचास रूपये) भुगतान करने होगें। उक्‍त परीक्षा शुल्‍क के अतिरिक्‍त-

नोट:- ऐसे आवेदन जिन्‍होने मध्‍यप्रदेश लोक सेवा आयोग के अंतर्गत राज्‍य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2019 उत्‍तीर्ण की है। यदि वो निर्धारित परीक्षा तिथि तक ऑनलाइन आवेदन जमा नही करते हैं तो उनकी उम्‍मीदवारी स्‍वयं ही समाप्‍त हो जायेगी।

यदि किन्‍ही कारणों की वजह से आवेदक परीक्षा की अंतिम तिथि तक आवेदन नहीं कर पाते हैं तो उन्‍हे विलंम्‍ब शुल्‍क के साथ आवेदन करना होगा। शुल्‍क इस प्रकार रहेगा-

  • 28 मार्च 2021 से 03 अप्रैल 2021 तक विलम्‍ब शुल्‍क – 3000रू (तीन हजार रूपये)
  • 4 अप्रैल 2021 से 11 अप्रैल 2021 तक विलम्‍ब शुल्‍क – 25000रू (पच्‍चीस हजार रूपये)

MPPSC State Forest Service Mains Exam 2021 Syllabus & Exam Time Duration

  • प्रथम प्रश्‍न पत्र – सामान्‍य अध्‍ययन, मध्‍यप्रदेश का सामान्‍य परीचय, प्रारम्भिक गणित, सामान्‍य हिन्‍दी, सामान्‍य अंग्रेजी इत्‍यादि समय- प्रात: 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक।
  • द्वितीय परीक्षा प्रश्‍न पत्र – विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं पर्यावरण समय – दोपहर के बाद 2 बजे से 4 बजे तक

प्रथम प्रश्‍न पत्र का सिलेबस- मध्‍यप्रदेश सामान्‍य ज्ञान परिचय – मध्‍यप्रदेश का सामान्‍य परिचय में राजकीय पुष्‍प, पशु, इत्‍यादि, मध्‍यप्रदेश के प्रमुख नदियां, प्रमुख स्‍थल, प्रमुख व्‍यक्ति, अनुसंधान केन्‍द्र, प्रमुख संगठन/आयोग संस्‍थान/कार्यालय, प्रसिद्ध नगर, मिट्टी/जलवायु, जलप्रपात, परियेजजायें, इत्‍यादि सामान्‍य हिन्‍दी एवं सामान्‍य अंग्रेजी, प्रारम्भिक गणित ।

द्वितीय प्रश्‍नपत्र सिलेबस- इस सिलेबस में विज्ञान आधारित वस्‍तुनिष्‍ठ प्रश्‍न होगें। , प्रौद्योगिकी एवं पर्यावरण से संबंधित वस्‍तुनिष्‍ठ प्रश्‍न दिये जायेगें।

नोट:- प्रश्‍नपत्र वस्‍तुनिष्‍ठ प्रकार के होंगें तथा परीक्षा ऑफलाइन पद्धति से OMR पर आधारित होगी।

MPPSC State Forest Service Mains Syllabus 2021 & Exam Pattern
MPPSC State Forest Service Mains Syllabus 2021 & Exam Pattern

Download pdf

Updated: 23/03/2021 — 11:27 am