MP PPT Fees Refund Application Form 2021

MP PPT Fees Refund Application Form 2021– Refund MP Vyapam PPT Application Fees through MP Online. MP Pre Polytechnic test 2020 Refund Application fee Process.

Professional Examination Board  के द्वारा आयोजित किये जाने वाले प्री पॉलिटेक्निक टेस्‍ट (PPT test) परीक्षा 2020 को विभाग के कुछ कारणों से निरस्‍त कर दिया गया था। साथ ही इस परीक्षा के लिये ली गई आवेदन शुल्‍क को विभाग के द्वारा पुन: लौटाने की कार्यवाही की जा रही है। जिसके अंतर्गत एम.पी.ऑनलाईन पोर्टल पर जिन आवेदकों ने शुल्‍क दी है। उनके बैंक अकाउंट की जानकारी प्राप्‍त करने के उद्देश्‍य से आवेदन फॉर्म को ऑनलाइन किया जा रहा है। इस वापसी के लिये आपको एपलीकेशन फॉर्म की आवश्‍यकता होगी।

जब आप शुल्‍क के वापसी हेतु एपलीकेशन फॉर्म भरगें तो उस समय चैक कर लें कि आपका आई.एफ.एस.सी. कोड नहीं दिख रहा है तो आप PEB के कस्‍टमर केयर नम्‍बर 07556720200 पर फोन लगायें एवं अपनी बैंक की जानकारी को अपडेट करवायें। प्री पॉलिटेक्निक टेस्‍ट (पी.पी.टी.)- २०२० की परीक्षा शुल्‍क की वापसी हेतु आवेदन के समय आपको आवेदन क्रमांक के साथ में आपको ट्रांजेक्‍शन आई डी एवं जन्‍म तिथि डालकर केप्‍चा कोड डालना होगा।

जिन अभ्‍यार्थीयों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वो इसके लिये जल्‍द से जल्‍द आवेदन करें। जानिये कैसे करें आवेदन।

आवेदन फॉर्म आँनलाईन भरने की तिथियाँ

  • प्रारंभ तिथि – 10 मार्च 2021
  • अंतिम तिथि – 24 मार्च 2021

आवेदन कैसे करें

  • आवेदन करने के लिये आवेदक को कियोस्‍क के माध्‍यम से ऑनलाईन आवेदन भरने के लिये Candidate को MP Online का Portal fee पोर्टल शुल्‍क 60 रूपये देना होगा।
  • इसके अलावा कोई भी रजिस्‍टर्ड सिटीजन यूजर के द्वारा लॉगिन करके फार्म भरने पर Portal Fee पोर्टल शुल्‍क 20 रूपये देना होगा।
MP PPT Fees Refund Application Form 2021
MP PPT Fees Refund Application Form 2021

Online Application Free Refund Apply – Click here

GMC Shivpuri Staff Nurse Direct Recruitment 2021 Total 260 Post

Ayushman Bharat yojna 2021 mp full detail in hindi

Updated: 11/03/2021 — 12:02 pm