Ayushman bharat yojna 2020 in hindi आयुष्मान भारत योजना 2020

AYUSHMAN BHARAT YOJNA 2020 – हाल ही में Indian government के द्वारा Ayushman Mitra Yojana का शुभारंभ किया गया है।  यह Scheme central government  के द्वारा चालू की गई  है जिसका शुभारंभ वर्तमान के PM श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा किया गया है। यह योजना भारत के समस्‍त राज्‍य में लागू हो गई है। आयुष्‍मान भारत योजना के अंतर्गत आयुष्‍मान भारत कार्ड बनाया जा रहा है जो आसानी से किसी भी शासकीय अस्‍पताल में आयुष्‍मान मित्र के पास जाकर या किसी भी सीएससी सेंटर के माध्‍यम से बनाया जा सकता है। इसके बनाने के लिए आवेदक के पास बीपीएल कार्ड आधार कार्ड एवं समग्र आई नंबर होना चाहिए।

AYUSHMAN BHARAT YOJNA 2020 IN HINDI आयुष्मान भारत योजना 2020
AYUSHMAN BHARAT YOJNA 2020 IN HINDI आयुष्मान भारत योजना 2020

कौन कौन बना सकता है आयुष्‍मान कार्ड – यहॉ देखे

Ayushman Bharat Scheme Center government  की एक बहुत अच्छी योजना है जिसके अंतर्गत गरीब लोगो को संबंद्व प्राईवेट अस्‍प्‍ताल में ५ लाख रूपये तक का ईलाज फी प्रदान किया जावेगा। प्रधानमंत्री आयुष्‍मान भारत योजना के अंतर्गत अब तक लाखों लोगो का ईलाज कराया जा चूका है। आयुष्‍मान योजना के अंतर्गत संबंद्ध चिकित्‍सालयों में आयुष्‍मान मित्र भी नियुक्‍त किये जा रहे है। इस योजना से भारत के युवाओं को जॉब भी  प्रदान किया जा रहा है |

केंद्र सरकार की Ayushman Bharat Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana 2020 यह योजना पुरे देश में बहुत ही ज्‍यादा फैल रही है। इस योजना से Educated unemployed युवाओं को रोजगार प्रदान करना इस योजना का मुख्य उद्देश्य है

AYUSHMAN BHARAT YOJNA 2020 IN HINDI

Ayushman Bharat Scheme 2020 mp के अंतर्गत आने वाले 5 सालों हर गरीब के लिए ईलाज निशुक्‍त उपलब्‍ध कराना एवं रोजगार के करीब 10 लाख लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य निर्धारित किया है

इस योजना के अंतर्गत सरकारी और निजी अस्पतालों में 1,00, 000 आयुष्मान मित्रों की भर्ती का लक्ष्‍य है और आयुष्मान मित्र को अस्पतालों में जॉब दिया जावेगा।  

उम्मीद है कि आयुष्मान मित्र योजना के अंतर्गत इस वर्ष 20 हजार युवाओं को इस योजना के अंतर्गत लाभ प्रदान किया जाएगा तथा सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में 20000 आयुष्मान मित्रों को तैनात किया जाएगा।

इस योजना का मुख्य उद्देश्य है कि आने वाले 5 वर्षों में 10 लाख से अधिक बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान किया जाएगा और आयुष्मान मित्रों को सरकारी तथा निजी अस्पतालों में तैनात किया जाएगा जिससे अस्पतालों में हो रही Staff  की problem  भी दूर हो सकेगी और ayushman  मित्रों के द्वारा मरीजों को भी सहायता मिलेगी उम्मीद है कि आयुष्मान की भर्ती पहले चरण की 2018 में ही होगी

Ayushman Mitra ki Bharti 2020

आयुष्‍मान मित्र की भर्ती थर्ड पार्टी को दे दी गई है। आयुष्‍मान मित्र का वेतनमान लगभग १२ हजातर से १५००० के बिच होगा। इसके अंतर्गत 10 लाख युवाओं को रोजगार प्रदान किया जाएगा इस योजना का लक्ष्य युवाओं को रोजगार प्रदान करना है जिसके लिए आयुष्मान भारत ऑफिस में सहायक ग्रड 3 के लिए न्‍युनतम वेतनमान ₹15000 महीने वेतन दिया जाएगा एवं आयुष्‍मान कार्यालय के लिए डॉटा इंर्टी ऑपरेटर के लिए यह वेतन फिक्स वेतन होगा इस वेतन में बढ़ोतरी नहीं होगी यह एक फ्लैट वेतनमान हैा

आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana 2020 ) के अंतर्गत डॉक्टर स्टाफ नर्स, टेक्निशियन, सहायक ग्रड 3, डाटा इंट्री ऑपरेटर जैसे पदों पर भी भर्ती प्रक्रिया जारी है। जाएगी इस योजना से ऐसे युवाओं को भी रोजगार प्रदान हो सकेगा जिन्होंने डॉक्टरी या स्टाफ नर्स या टेक्निक्स इन जैसे पदों के लिए डिग्री हासिल की हो ऐसे उम्मीदवारों को भी इस योजना के अंतर्गत लाभ मिल सकेगा।


आयुष्मान मित्र भर्ती  के लिए न्यूनतम योग्यता 12वीं पास एवं अभ्यर्थियों को बेसिक कंप्यूटर का ज्ञान होना आवश्यक है

आयुष्मान भारत योजना २०२०  के अंतर्गत कैसे होगा चयन :-


आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आयुष्‍मान मित्र की भर्ती प्रक्रिया सीधे नहीं है आयुष्मान मित्र की भर्ती भारत सरकार के द्वारा नहीं की जा सही है । भारत सरकार द्वारा कुछ ऐसी Agencies को Tender दिए जाएंगे जो Man power supply का काम करती है हम यह कह सकते हैं की आयुष्मान मित्र की भर्ती सीधे तौर पर नहीं की जाएगी भारत सरकार द्वारा इसका ठेका कंपनियों को दिया जाएगा और कंपनियां इसमें युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान करेगी।

भारत सरकार के द्वारा अलग-अलग कंपनियों को Ayushman  mitra bharti  के लिए Tender देगी जिसके अंतर्गत भर्ती की जाएगी आने वाले कुछ हफ्तों में आयुष्मान मित्र भर्ती के लिए टेंडर जारी कर दिया जाएगा इस योजना के अंतर्गत भर्ती होने वाले अभ्यर्थियों को बिल्डिंग में सफल होना पड़ेगा और इसका निर्धारण कंपनी करेगी

यदि कोई आवेदक आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत नौकरी पाना चाहता है ऐसे अभ्यर्थियों को इन कंपनियों से कांटेक्ट करना होगा जिसके अंतर्गत अभ्यर्थियों की भर्ती की जाएगी।

यह ऑफिशियल वेबसाइट नही है अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाईट http://ayushmanbharat.mp.gov.in/ या https://www.pmjay.gov.in/ पर विजिट करें।

ayushman Bharat Yojana  2020 MP ka labh kaise le. Ayushman Bharat Yoja Kya he. Ayush-man Bharat Yojana me ayushman Mitra ki bharti kaise hoti h. Ayushman Bharat Card kaise banaye full details in Hindi.

Updated: 23/03/2021 — 12:05 pm