CSBC Bihar police fireman exam pattern 2021

Bihar Fireman ka Syllabus 2021 hindi me

Bihar Fireman ka Syllabus 2021 hindi me/Bihar Police fireman new Syllabus 2021 total 2380 Post/CSBC Bihar police fireman exam pattern 2021

हाल ही में बिहार में फायर मैन के लिये निकली 2380 पदों पर भर्ति जानिये क्‍या होगा पाठ्यक्रम(Syllabus) बिहार पुलिस में फायरमैन के लिये निकली भर्ती  यदि आप 12वी पास कर चुके एवं वर्तमान में बेरोजगार हैं तो आपके लिये एक सुनहरा अवसर है। जिसके लिये आप आवेदन कर सकते हैं।

इस भर्ती के सिलेबस को बताने से पहले हम आपको इस जानकारी से अवगत करा दें कि इस पोस्‍ट की भर्ती की परीक्षा को कौन-कौन से उम्‍मीदवार दे सकते हैं।

परीक्षा के आवेदन जमा करने होने की प्रारम्भिक तिथि 24/02/2021 है। तथा आवेदन जमा करने की अंतिम दिनांक 25/03/2021 रहेगी।

 इस परीक्षा में शामिल होने के लिये उम्‍मीदवारों की उम्र दिनांक 1 अगस्‍त 2020 को ‘’मैट्रिक अथवा समकक्ष’’ प्रमाण-पत्र के अनुसार निम्‍न होगी।

  • इस परीक्षा के लिये सामान्‍य वर्ग के पुरूषों एवं महिलाओं के लिये कम से कम आयु 18 वर्ष और अधिक से अधिक आयु 25 वर्ष हो वही इस परीक्षा को दे सकते हैं।
  • पिछडा वर्ग या अत्‍यंत पिछडा वर्ग कोटि के पुरूषों के लिये कम से कम आयु 18 वर्ष एवं अधिक से अधिक आयु 27 वर्ष रखी गयी है। तथा इसी वर्ग कोटि के अंतर्गत आने वाली महिलाओं की कम से कम आयु 18 वर्ष एवं अधिक से अधिक आयु 28 वर्ष तक रखी गयी है।
  • अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन-जाति कोटि के पुरूषों एवं महिलाओं के लिये कम से कम आयु 18 वर्ष और अधिक से अधिक आयु 30 वर्ष है।
  • इस परीक्षा में सभी कोटि/आरक्षण कोटि के बिहार जो बिहार के प्रशिक्षित एवं बिहार में नामांकित गृह रक्षक हैं। उनके लिये ऊपर दी गयी उम्र की सीमा में पांच 05 वर्षों की छूट दी जावेगी।

Bihar Fireman ka Syllabus 2021 hindi me

परीक्षा कैसे होगी?

प्रथम चरण- लिखित परीक्षा, लिखित परीक्षा में वही विद्यार्थी बैठ पायेंगे जिनहोने आवेदन पत्र जमा किया होगा। एवं मांगी गयी सभी जानकारी सही रूप से प्रविष्‍ट करायी होगी। परीक्षा में प्रश्‍न पत्र दिया जायेगा जिसमें 100 वस्‍तुनिष्‍ठ प्रश्‍न दिये गये होगें। इस प्रश्‍न पत्र को हल करने के लिये उम्‍मीदवार को 2 घटों का समय दिया जायेगा। (  प्रत्‍येक प्रश्‍न पर 01 अं‍क दिया जावेगा )

लिखित परीक्षा में अभ्‍यार्थी को ओ.एम.आर. आधारित उत्‍तर पुस्तिका दी जावेगी। जिसमें अभ्‍यार्थी को दिये गये निर्देशों के अनुसार ही वांछित सूचनाओं की प्रविष्टि (भरनी) होगी। सूचनायें इस प्रकार होगीं। –

रौल नम्‍बर, प्रश्‍न पुस्तिका नम्‍बर, अनुच्‍छेद लेखन तथा हस्‍ताक्षर) , यदि अभ्‍यार्थी इन सभी आवश्‍यक सूचनाओं को नहीं भरता है। या फिर गलत भरता है। तो ऐसी स्थिति में अभ्‍यार्थी की परीक्षा स्‍वत: रद्द हो जायेगी। और अभ्‍यार्थी की उत्‍तर पुस्तिका का मूल्‍यांकन नहीं किया जायेगा तथा इसके लिये अभ्‍यार्थी ही स्‍वयं जिम्‍मेदार होगा।

लिखित परीक्षा में अभ्‍यार्थी यदि 30 प्रतिशत से कम अंक लाता है तो अभ्‍यार्थी शारीरिक दक्षता देने के लिये चयनित नहीं होंगे।

CSBC Bihar police fireman exam pattern 2021

      लिखित परीक्षा में निम्‍न विषयों से 100 अंको के बहुविकल्‍पीय प्रश्‍न पूछे जायेगें। विषय निम्‍नानुसार हैं।

  • हिन्‍दी (HINDI)
  • अंग्रेजी (ENGLISH)
  • गणित (MATHEMATICS)
  • सामाजिक विज्ञान (SOCIAL SCIENCE)(इतिहास, भूगोल, नागरिक शास्‍त्र, अर्थशास्‍त्र)
  • विज्ञान (SCIENCE)(भौतिक, रसायन शास्‍त्र, प्राणी विज्ञान, वनस्‍पति विज्ञान(
  • सामान्‍य ज्ञान (GENERAL KNOWLEDGE)एवं समसामयिक मामले (CURRENT AFFAIRS)
CSBC Bihar police fireman exam pattern 2021
CSBC Bihar police fireman exam pattern 2021

इस भर्ती को देने वाले उम्‍मीदवारों का शारीरिक मापदण्‍ड इस प्रकार होगा इसकी जानकारी निम्‍न है।

ऊंचाई- 

  • सामान्‍य वर्ग के पुरूषों के लिये 165सेमी
  • अत्‍यंत पिछडा वर्ग के पुरूषों के लिये – 160सेमी
  • अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति के पुरूषों के लिये – 160सेमी
  • सभी वर्गों की महिलाओं के लिये – 155सेमी

सीना-

  • सामान्‍य/पिछडा/अत्‍यंत पिछडा वर्ग के पुरूषों के लिये बिना फुलाए- 81सेमी तथा फुलाकर- 86सेमी
  • अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग कोटि के पुरूषों के लिये बिना फुलाए- 79सेमी, तथा फुलाकर- 84सेमी
  • महिलाओं के लिये सीना की माप नहीं होगी।

दूसरा चरण- इस भर्ती के दूसरे चरण में लिखित परीक्षा में पास हो चुके उम्‍मीदवार की ‘शारीरिक योग्‍यता/दक्षता परीक्षा’ ली जावेगी यह परीक्षा भी 100 अंकों की रहेगी।

  1. दौड- (20 से 50 अंक) –

सभी कोटि के पुरूषों के लिये दौड होगी जिसमें अभ्‍यार्थी को 1600 मीटर या 1.6 किमी की दौड को निम्‍न समयानुसार दौडने पर अंक दिये जायेगें-  (6 मिनट से कम समय आने पर अभ्‍यार्थी असफल हो जायेगा)

  • 5 मिनट से कम समय में दौड – 50 अंक
  • 5 मिनट से 5:20 मिनट में दौड – 40 अंक
  • 5:20 से 5:40 मिनट में दौड – 30 अंक
  • 5:40 से 6 मिनट में दौड – 20 अंक

सभी कोटि की महिलाओं के लिये 1 किमी या 1000 मीटर की दौड होगी। जिसमें निम्‍न समयानुसार दौडने पर अंक दिये जायेगें – ( 5 मिनट से अधिक समय लेने वाली महिलाओं को असफल घोषित कर दिया जावेगा)

  • 4 मिनट से कम समय में दौड – 50 अंक
  • 4 से 4:20 मिनट में दौड – 40 अंक
  • 4:20 से 4:40 मिनट में दौड – 30 अंक
  • 4:40 से 5 मिनट में दौड – 20 अंक
  • गोला फेंक- (09 से 25 अंक)

सभी कोटि के पुरूषों के लिये 16 पौंड का गोला 16 फीट से अधिक तक फेंकना होगा। अंक निम्‍नानुसार दिये जायेंगे। ( 16 फीट से कम फेंकने वाले पुरूष अभ्‍यार्थीयों को असफल घोषित किया जायेगा)

  • 20 फीट से अधिक फेंकने पर – 25 अंक
  • 19 से 20 फीट तक फेंकने पर – 21 अंक
  • 18 से 19 फीट तक फेंकने पर – 17 अंक
  • 17 से 18 फीट तक फैंकने पर – 13 अंक
  • 16 से 17 फीट तक फैंकने पर – 09 अंक

सभी कोटि की महिलाओं

के लिये 12 पौंड का गोला 12 फीट से अधिक तक फेंकना होगा। अंक निम्‍नानुसार दिये जायेंगे। ( 12 फीट से कम फेंकने वाले महिला अभ्‍यार्थीयों को असफल घोषित किया जायेगा)

  • 16 फीट से अधिक फेंकने पर – 25 अंक
  • 15 से 16 फीट तक फेंकने पर – 21 अंक
  • 14 से 15 फीट तक फेंकने पर – 17 अंक
  • 13 से 14 फीट तक फैंकने पर – 13 अंक
  • 12 से 13 फीट तक फैंकने पर – 09 अंक
  • ऊंची कूद- (13 से 25 अंक)
सभी कोटि के पुरूषों के लिये 4 से 5 फीट तक ऊंची कूद होगी। (04 फीट से कम कूदने वाले पुरूष अभ्‍यार्थियों को असफल घोषित किया जायेगा) अंक निम्‍नानुसार रहेंगे।
  • 05 फीट कूद – 25 अंक
  • 04 फीट 8 इंच – 21 अंक
  • 04फीट 4 इंच – 17 अंक
  • 04 फीट कूद – 13 अंक

सभी कोटि की महिलाओं के लिये 3 से 4 फीट तक ऊंची कूद होगी। (03 फीट से कम कूदने वाली महिला अभ्‍यार्थियों को असफल घोषित किया जायेगा) अंक निम्‍नानुसार रहेंगे।

  • 04 फीट कूद – 25 अंक
  • 03 फीट 8 इंच – 21 अंक
  • 03फीट 4 इंच – 17 अंक
  • 03 फीट कूद – 13 अंक

नोट:- इस परीक्षा का स्‍तर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की 10वी कक्षा या इसके बराबर की कक्षा में दिये गये विषयों को ध्‍यान में रखकर बनाया जायेगा।

BSEB 10th Model paper 2021/Bihar Board 10th Model Paper 2021

more details

Bihar Fireman ka Syllabus 2021/ Bihar Fireman Police syllabus

Similar Posts