Bihar Judicial Service Mains Exam Syllabus 2021

Bihar Judicial Service Mains Exam Syllabus 2021/ Bihar Judicial Mains Written Exam Pattern 2021

बिहार न्‍यायिक सेवा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा में 2379 सफल उम्‍मीदवारों से मुख्‍य लिखित प्रतियोगिता परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 मार्च 2021 है। कार्यालय में स्‍पीड पोस्‍ट/डाक से हार्ड कॉपी एवं समस्‍त दस्‍तावेज 25 मार्च 2021 को भेजें।

बिहार लोक सेवा आयोग, पटना द्वारा हाल ही में न्‍यायिक सेवा मुख्‍य (लिखित) प्रतियोगिता 2021 का विस्‍तृत पाठ्यक्रम आधिकारिक वेबसाइट के माध्‍यम से 10  मार्च 2021 को उपलब्‍ध करा दिया गया है। जो नीचे दिया जा रहा है। न्‍यायिक सेवा मुख्‍य (लिखित) प्रतियोगिता 2021 की परीक्षा दिनांक 8 अप्रैल 2021 से 12 अप्रैल 2021 तक आयेाजित की जायेगी!

उक्‍त परीक्षा दो पालियों में  आयोजित की जायेगी। प्रथम पाली सुबह 10 बजे से 01 बजे तक तथा द्वितीय पाली 02 बजे से 05 बजे तक रहेगी। न्‍यायिक सेवा मुख्‍य (लिखित) प्रतियोगिता 2021 परीक्षा से संबंधित प्रविष्‍ट पत्र बिहार लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट Bpsc.bih.nic.in पर दिनांक 25 मार्च 2021 को उपलब्‍ध करा दिये जायेंगे। प्रविष्‍ट पत्र डाउनलोड करने के बाद आवेदक उक्‍त परीक्षा में भाग ले सकेंगे।  सभी आवेदक यह ध्‍यान रखें की स्‍पीड पोस्‍ट के द्वारा कोई भी प्रविष्‍ट पत्र नहीं भेजें जायेंगे।

Bihar Judicial Service Mains Exam Syllabus 2021

  • दिनांक 8 अप्रैल 2021 दिन गुरूवार को सुबह 10 बजे से 01 बजे तक प्रथम बैठक सामान्‍य हिन्‍दी की होगी एवं दोपहर के बाद 02 बजे से 05 बजे तक द्वितीय बैठक सामान्‍य अंग्रेजी की होगी
  • 9 अप्रैल 2021 दिन शुक्रवार को सुबह 10 बजे से 01 बजे तक प्रथम बैठक सामान्‍य ज्ञान की होगी एवं दोपहर के बाद 02 बजे से 05 बजे तक द्वितीय बैठक प्रारम्भिक सामान्‍य विज्ञान की होगी
  • दिनांक 10 अप्रैल 2021 दिन शनिवार को सुबह 10 बजे से 01 बजे तक प्रथम बैठक साक्ष्‍य एवं प्रक्रिया विधि की होगी एवं दोपहर के बाद 02 बजे से 05 बजे तक द्वितीय बैठक भारत की संवैधानिक एवं प्रशासनिक विधि की होगी
  • 11 अप्रैल 2021 दिन रविवार को सुबह 10 बजे से 01 बजे तक प्रथम बैठक हिन्‍दू विधि एवं मुस्लिम विधि की होगी एवं दोपहर के बाद 02 बजे से 05 बजे तक द्वितीय बैठक संपत्ति अंतरण विधि और साम्‍य सिद्धांत, न्‍याय विधि- विशिष्‍ट और अनुतोष सहित की होगी
  • दिनांक 12 अप्रैल 2021 दिन गुरूवार को सुबह 10 बजे से 01 बजे तक प्रथम बैठक संविदा और अपकृत्‍य विधि की होगी एवं दोपहर के बाद 02 बजे से 05 बजे तक द्वितीय बैठक वाणिज्‍य विधि की होगी
Bihar Judicial Service Mains Exam Syllabus 2021
Bihar Judicial Service Mains Exam Syllabus 2021

नियुक्ति हेतु लिखित परीक्षा तथा साक्षात्‍कार में प्राप्‍त अंको के आधार पर चयन किया जायेगा। उम्‍मीदवारों को 05 विषयों में से किन्‍ही 03 विषयों को चुनना होगा।

विषयों से निर्धारित अंक:

Corona Virus Essay 2021 in English /Covid-19 Essay 2021 In English

Updated: 23/03/2021 — 11:09 am