Biology GK Questions in Hindi for Competitive Examination

Biology GK Questions in Hindi for Competitive Examination/Biology Important Questions for staff Nurse and other Comptative examination in Hindi.

जीव विज्ञान में पूछे जाने वाले 100 महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न (Biology GK Questions)

  1. होम्‍योपैथी के अविष्‍कारक कौन हैं? हैनिमेन
  2. हिमोग्‍लोबिन के कारण रक्‍त कैसा होता है? लाल
  3. हाइड्रोफोबिया बीमारी कैसे होती है? कुत्‍ते के काटने से
  4. हड्डियों और दांतों को स्‍वस्‍थ्‍य रखने में सहायक अकार्बनिक पदार्थ कौन सा है? फ्लूओरीन
  5. स्‍वप्‍नों तथा सौन्‍दर्य के अध्‍ययन को क्‍या कहते हैं? केलोलॉजी
  6. स्‍पाडिलाइटिस बीमारी से शरीर का कौन सा भाग प्रभावित होता है? मेरूदंड
  7. सेब तथा नाशपाती का खाने योग्‍य भाग कौन सा है? मांसल पुष्‍पासन तथा गुद्देदार पुष्‍पासन
  8. सामान्‍य ऐच्छिक क्रियाओं(चलना, घुमना, बोलना) का नियंत्रण कौन सा भाग करता है? अनुमस्तिष्‍क या सेरिबेलम
  9. सर्वदाता रक्‍त वर्ग होता है।
  10. सर्वग्राही रक्‍त वर्ग किसे कहा जाता है? ए एवं बी
  11. सबसे बडा बीच तथा सबसे छोटा बीच कौन से हैं? लोडोसिया तथा आर्किड
  12. सबसे छोटी हड्डी कौन सी होती है? स्‍टेप्‍स (कान में)
  13. श्‍वेत रक्‍त कणिकाओं का मुख्‍य कार्य क्‍या है? संक्रमण से बचाना
  14. श्‍वेत रक्‍त कणिकाओं का निर्माण कहां होता है? अस्थिमज्‍जा, लिम्‍फनोड, यकृत एवं प्‍लीहा में
  15. शैवालों का अध्‍ययन को क्‍या कहा जाता है? फाइकोलॉजी
  16. शुद्ध जल का पी.एच. मान कितना होता है? 7.0
  17. शरीर में सबसे मजबूत हड्डी कौन सी होती है? जबडे की हड्डी
  18. शरीर में जल का भार क्‍या होता है? 65 से 80 प्रतिशत
  19. शरीर का सबसे कठोर तत्‍व क्‍या होता है? इनेमिल (दांतो के ऊपर पाये जाने वाली परत)
  20. शरीर का ताप को कौन सी ग्रथिं नियंत्रित करती है? हाइपोथैलेमस ग्रंथि

Biology GK Questions in Hindi for Competitive Examination

  1. लीची का खाने योग्‍य भाग कौन सा है? एरिल
  2. लाल रक्‍त का निर्माण भ्रुण अवस्‍था में कहां होता है? यकृत और प्‍लीहा में
  3. लाल रक्‍त कणिकाओं के निर्माण में सहायक कौन सा विटामिन है? विटामिन बी 12
  4. लाल रक्‍त कणिकाओं का मुख्‍य कार्य क्‍या हेाता है? ऑक्‍सीजन पहुचाना(कोशिकाओं को)
  5. लाल रक्‍त कणिकाओं का जीवनकाल कितना होता है? 20 से 120 दिन
  6. लाल रक्‍त कणिकाओं एवं श्‍वेत रक्‍त कणिकाओं का समापन कहा होता है? प्‍लीहा में
  7. रिकेट्स नामक बीमारी किस विटामिन की कमी से होती है? विटामिन डी
  8. राइजोबियम जीवाणु किसमें पाये जाते हैं? दलहन की जड में
  9. रतौंधी रोग किस विटामिन की कमी के कारण होता है? विटामिन ए
  10. रक्‍तचाप मापने वाले यंत्र का नाम क्‍या है? स्फिग्‍नोमैनोमीटर
  11. रक्‍त समूह की खोज किसने की थी? लैंडस्‍टीनर ने
  12. रक्‍त में हीमोग्‍लोबीन बनाने में कौन सहायता करता है? लोहा
  13. रक्‍त में रक्‍त परिभ्रमण में कितना समय लगता है? 23 सेकेन्‍ड
  14. रक्‍त परिसंचरण तंत्र की खोजकर्ता कौन हैं? विलियम हार्वे
  15. रक्‍त को शुद्ध कौन सा भाग करता है? फेफडा
  16. रक्‍त का पी.एच. मान कितना होता है? 7.4
  17. रक्‍त का थक्‍का बनने में कौन सहायता करता है? फाइब्रोनोजीन
  18. मेनिनजाइटिस रोग से प्रभावित होने वाला अंग कौन सा है? मस्तिष्‍क
  19. मूत्र का रंग पीला किस कारण से होता है? यूरोक्रोम के कारण
  20. मिट्टी के बिना पौधे की वृद्धि की प्रक्रिया कहलाती है? हाइड्रोपोनिक्‍स
  21. मानसिक क्रियाओं(चेतना, यादाश्‍त, विवेक, बुद्धि) का नियंत्रण कौन सा भाग करता है? प्रमस्तिष्‍क
  22. मस्तिष्‍क का भार कितना होता है? 1350 ग्राम
  23. मलेरिया रोग द्वारा प्रभावित होने वाले अंग का नाम क्‍या है? लाल रक्‍त कणिकायें तथा तिल्‍ली
  24. मलेरिया रोग कैसे फैलता है? मादा एनोफलीज मच्‍छर के द्वारा
  25. मनुष्‍य में लिंग निर्धारण किस पर निर्भर करता है? पुरूष के क्रोमोसोम पर

जीव विज्ञान में पूछे जाने वाले 100 महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न

  1. मनुष्‍य के ह्रदय का सामान्‍य स्‍पंदन गति कितनी होती है? 72 बार प्रति मिनट
  2. मनुष्‍य के शरीर में मांसपेशियों की संख्‍या कितनी होती है? 639 लगभग
  3. मनुष्‍य के शरीर में कितनी हड्डियां होती हैं? 206
  4. मनुष्‍य के शरीर का सामान्‍य रक्‍त दाव कितना होता है? 120/80
  5. मनुष्‍य के मस्तिष्‍क का सबसे बडा भाग कौन सा है? प्रमस्तिष्‍क
  6. मनुष्‍य की श्‍वसन दर कितनी होती है? 16 से 18 बार प्रति मिनट
  7. मनुष्‍य की खोपडी में कितनी हड्डियां होती है? 8
  8. मनुष्‍य एक दिन में कितनी बार सांस लेता है? 2200 बार (1600 किग्रा वायु)
  9. बैक्‍टीरिया की खोज किसने की थी? ल्‍यूवेन हॉक ने
  10. बी.जी.सी का टीका क्‍यो लगाया जाता है? टी.बी. रोग से बचाव के लिये।
  11. फूलों का अध्‍ययन को क्‍या कहते हैं? एन्‍थोलॉजी
  12. प्रकाश संश्‍लेषण क्रिया में ऑक्‍सीजन गैस बाहर निकलती है। जल से
  13. प्रकाश संश्‍लेषण के दौरान प्रकाश ऊर्जा किसमें रूपान्‍तरित होती है? रासायनिक ऊर्जा में
  14. पेनिसिलीन की खोज किसनी की थी? अलेक्‍जेंडर फ्लेमिंग
  15. पीलिया या हेपैटाइटिस रोग से प्रभावित होने वाला कौन सा अंग है? यकृत
  16. पायरिया, मलेरिया, कालाार तथा पेचिस की बीमारी किस कारण होती है? परजीवी के कारण
  17. पके आम में कौन सा विटामिन पाया जाता है? विटामिन ए
  18. नेत्रदान के समय आंख से कौन सा भाग निकाला जाता है? कोर्निया
  19. दूध में कौन सा विटामिन नहीं पाया जाता है? विटामिन सी
  20. थायराइड ग्रंथि कहां पायी जाती है? गले में
  21. त्‍वचा का रंग किस पर निर्भर करता है? मिलेनिन पिंगमेंट
  22. तारपीन का तेल कहां से प्राप्‍त किया जाता है? चीड के वृक्षों से
  23. तत्‍काल ऊर्जा के लिये एक खिलाडी क्‍या लेता है? कार्बोहाइड्रेट
  24. तंत्रिका तंत्र की इकाई को क्‍या कहते हैं? न्‍यूरॉन
  25. डब्‍ल्‍यू .बी.सी का जीवनकाल कितना होता है? 2 से 4 दिन
Top 100 Important Biology General Knowledge Question with Answer
  1. टिबिया नामक हड्डी कहा पायी जाती है? पैर में
  2. टिटनेस, हैजा, टाइफाइड, निमोनिया, डिप्‍थीरिया, तपेदिक या क्षय रोग किस कारण से होता है? जीवाणु के कारण
  3. टमाटर का लाल रंग किसकी उपस्थिति के कारण होता है? लाइकोपेन
  4. जल में घुलनशील विटामिन कौन कौन से हैं? विटामिन बी एवं विटामिन सी
  5. चेचक के टीके की खोज किसने की थी? एडवर्ड जेनर ने
  6. ग्‍वाईटर रोग से प्रभावित होने वाला अंग कौन सा है? थायराइड गंथि
  7. गुर्दे का भार कितना होता है? 150 ग्राम
  8. किसे लाल रक्‍त कणिकाओं का कब्रगाह भी कहा जाता है? प्‍लीहा को
  9. ऐनीमिया रोग किसकी कमी के कारण होता है? लोहा
  10. एस्‍कार्बिक ऐसिड किस विटामिन का रासायनिक नाम है?  विटामिन सी
  11. एड्स की बीमारी के लिये जांच कराई जाती है उसका नाम क्‍या है? एलिसा टेस्‍ट
  12. एक स्‍वस्‍थ्‍य व्‍यक्ति में रक्‍त की मात्रा कितनी होती है? 5 से 6 लीटर
  13. एक स्‍वस्‍थ्‍य मनुष्‍य को प्रतिदिन कितना पानी पीना चाहिए? 4 से 5 लीटर
  14. इन्‍सुलिन का स्‍त्रावण किसके द्वारा होता है? लैंगर हैंस की द्वीपिका के बी-कोशिका द्वारा
  15. आर.बी.सी का निर्माण कहां होता है? अस्थिमज्‍जा में
  16. आर.एच. एक ऐन्‍टीजन है, यह किसमे पाया जाता है? लाल रक्‍त कणिकाओं में
  17. आनुवांशिकता का जन्‍मदाता किसे माना जाता है? ग्रेगरी मेण्‍डल को
  18. आंखो में कौन सा भाग बाहर से पडने वाले प्रकाश को नियंत्रित करता है? आइरिस
  19. अस्थियों एवं दांतों के निर्माण में कौन सहायक है? कैल्सियम तथा फॉस्‍फोरस
  20. ‘वृक्‍क’ की इकाई क्‍या होती है? नेफ्रॉन
other important links Biology GK Questions in Hindi
  1. विषाणु के कारण उत्‍पन्‍न होने वाला रोग है। ट्रेकोमा, पोलियो, चेचक, खसरा, इन्‍फ्लूएंजा
  2. विटामिन बी का रासायनिक नाम क्‍या है? थायमिन
  3. विटामिन बी 12 में क्‍या पाया जाता है? कोबाल्‍ट
  4. विटामिन ए का रासायनिक नाम क्‍या है? रेटिनॉल
  5. विटामिन ए एवं विटामिन बी की खोज किसने की थी? मैकुलन ने
  6. ‘यकृत में संचित’ तथा मछली के लीवर तेल में कौन सा विटामिन पाया जाता है? विटामिन ए
  7. ‘नेचुरल सेलेक्‍शन’ (प्राकृतिक चुनाव) का सिद्धांत किसका था? चार्ल्‍स डार्विन का
  8. ‘नाइट्रोजन स्थिरीकरण’ के लिये जिम्‍मेदार बैक्‍टीरिया पाया जाता है? शिंबी पौधे की जड में
  9. ‘कोशिका का ऊर्जा ग्रह’ किसको कहा जाता है? माइटोकॉन्ड्रिया को
  10. ‘एथ‍लीट फुट’ नामक रोग किसके द्वारा होता है? Tenia Pedis कवक से

Continew Reading

Botany most important question for MP Vyapam and other nursing exam

Top 100 Science Question for MP Vyapam & Other Competitive

Updated: 03/08/2022 — 11:12 am