Book Keeping and Accountancy Model Paper pdf 2020-21 Class 12th MP Board. Download Class 12th Commerce All Subject Model Questions Paper 2020-21 for Hindi Medium Students. We are provide Commerce Blue Print Paper 2021 Book keeping and Accountancy, Business studies, Business Economics, Hind and English in Below.
पुस्तपालन एवं लेखाकर्म
- साझेदारी संलेख से क्या आशय है अथवा विभाजन योग्य लाभ किसे कहते है?
- बीजक मूल्य क्या है अथवा सामान्य हानि किसे कहते है
- प्रेषण से आप क्या समझते है अथवा बिक्री विवरण किसे कहते है
- दर्शनीर्थ बीजक से क्या आशय है समझाइये। अथवा प्रेषण और बिक्री में अंतर लिखिए।
- त्याग का अनुपात क्या है अथवा क्या ख्याति सम्पत्ति है
- अधिलाभ से क्या आशय है अथवा लाभ के अनुपात से आप क्या समझते है
सत्य/असत्य
- साझेदारी संलेख के अभाव में लाभ-हानि का विभाजन समान होता है।
- विक्रय विवरण प्रधान द्वारा तैयार किया जता है।
- ख्याति खाता खुला रखने पर उसे चिठ्ठे में प्रदर्शित किया जाता है।
- ख्याति एक अमूर्त सम्पत्ति है।
- अप्रविष्ट संपति को वसूली खाते में अंतरित करते हैं।
सही विकल्प
- प्रेषण पर भेजे गये माल की मार्ग में चोरी हो गई तो यह कौन सी हानि है – औसत हानि सामान्य हानि असामान्य हानि व्यवहार हानि
- रोकीकरण में प्राप्त राशि से सर्वप्रथम भुगतान किया जाता है। फर्म Creditor को Debtors को सभी को उपर्युक्त में से कोई नहीं
- ख्याति की गणना करने की विधि है।
- साझेदार का फर्म से संबंध होता है। अभिकर्ता का सेवक का प्रबंधक का एकाधिकारी का
- नये साझेदार को लिया जाता है। दो साझेदार की सहमति से, एक साझेदार की इच्छा से, सभी की सहमति से, बहुमत से
रिक्त स्थानों
- साझेदारी का जन्म ……………… से होता है।
- निरंतर विज्ञापन से फर्म की ………………….. बढ़ती है।
- नफे का अनुपात = नया अनुपात – …………….. अनुपात।
- गुणनफल विधि से ………………. पर ब्याज की गणना की जाती है।
- ख्याति एक ………………. सम्पत्ति है।
एक शब्द मे उत्तर
- साझेदार उचन्त खाता खोला जाता है।
- लाभ-हानि समायोजन खाता कब खोला जाता है।
- प्रेषण खाता कौन बनाता है।
- पुराने और नये अनुपात का अंतर है।
- ख्याति की राशि पर अधिकार होता है।
सही जोडी
- देय बिल खाता प्रेषणी
- प्राप्य बिल खाता प्रेषक
- प्रेषण आगम में लेखा प्रेषणी द्वारा
- कमीशन खाता प्रेषणी
- दर्शनाथ बीजक प्रेषक
Book keeping and accountancy guess paper 2020-21 MP Board
अ ने ब को 5000 लीटर तेल 25 रू. प्रति लीटर की दर से प्रेषण पर भेजा और 50 पैसे प्रति लीटर की दर से भाड़े और बीमा के लिए ब ने 1460 रू. चुंगी आदि में व्यय किये प्रेषणी ने 3910 लीटर तेल 32 रू. प्रति लीटर से बेच दिया और प्रेषक को सूचित किया कि उसके पास अंतिम स्टॉक 1050 लीटर तेल है। यह मानते हुए कि स्टॉक में कभी सामान्य है। प्रेषण स्कंध का मूल्यांकन कीजिए एवं प्रेषक और प्रेषणी का खाता बनाइए
अथवा
1000 इकाईयाँ 200 रू. प्रति इकाई की दर से एजेन्ट को प्रेषण पर भेजी। प्रेषक के व्यय 50000 रू. हुए। मार्गस्थ माल 20 इकाइयाँ। एजेन्ट ने शेष माल की सुपुर्दगी ली तथा माल को गोदाम तक लाने में 10 रू. प्रति इकाई की दर से व्यक्त किया। एजेन्ट ने 730 इकाईयाँ 300 रू. प्रति इकाई की दर से बेची। एजेन्ट के पास बचे अनबिके स्टॉक का मूल्य ज्ञात कीजिए
ख्याति से क्या आशय है ख्याति के चार लक्षणों को समझाइये। अथवा साझेदारी से क्या आशय है व साझेदारी की चार विशेषताओ का वर्णन कीजिए।
कृष्ण ने 150 सायकिले, जिनके लागत मूल्य 250 रू. प्रति साइकिल है, हरि को प्रेषण पर भेजी। गाड़ी भाड़ा 750 रू. व बीमा 150 रू. व्यय किये हरि ने गाड़ी भाड़ा 75 रू. तथा गोदाम किराया के 300 रू. व्यय किये। अन्त में 20 साइकिले अनबिके रही प्रेषण स्कन्ध का मूल्य ज्ञात कीजिए। अथवा प्रेषण की विशेषताओं का उल्लेख कीजिए। कोई भी चार
Mp Board Class 12th accountancy guess paper 2020-21
फर्म में नये व्यक्ति को साझेदार क्यों बनाया जाता है पांच कारण बताइये / संयुक्त जीवन बीमा पॉलिसी से क्या आशय है? एवं इसके संबंध में लेखे कीजिए/ वसूली खाते का नमूना बनाइये/ स्थाई पूंजी खाते और परिवर्तनशील पूंजी खाते से आप क्या समझते है / साझेदारी के समापन की दशा में फर्म की पुस्तकों में कौन-कौन से खाते खोले जाते है किन्हीं पांच खाते का वर्णन कीजिए।
ख्याति के प्रकारों का वर्णन कीजिए अथवा A ने 5000 टन कोयला 20 रू. प्रति टन की दर से B को प्रेषित किया जिस पर प्रेषक ने 15000 रू. भाड़ा तथा अन्य व्ययों को चुकाया मार्ग में 100 टन कोयला नष्ट हो गया स्टॉक की गणना कीजिए।
ख्याति उत्पत्ति के कारणों को समझाइये। अथवा सामान्य हानि व असामान्य हानि में अंतर बताइये।
स्थिर एवं परिवर्तनशील पूंजी खाते में चार अंतर लिखिए। अथवा A ग्लास वर्क्स कोलकाता ने 200 पेटियाँ सामान की अपने भोपाल के एजेन्ट को 40000 रू. के मूल्य पर भेजी। इस मूल्य लागत का 25 प्रतिशत जुड़ा है। लागत मूल्य की गणना कीजिए।
एक company की पूंजी 1 लाख रू. है और वह 20 हजार रू. औसत वार्षिक लाभ कमाती है। इस प्रकार के व्यापार में साधारणतया 10 प्रतिशत लाभ होता है। यदि ख्याति अधिलाभ के पूंजीकृत मूल्य के बराबर हो तो company की ख्याति का मूल्यांकन कीजिए।
Book Keeping and Accountancy Guess Paper 10/06/2020 – Click here
Higher Secondary School Exam Blue Print Paper MP Board – Click here
Answer for join new company – Click here
इंटरविव्यू में पुछे जाने वाले प्रश्न एवं उनके उत्तर जानने के लिए यहा क्लिक करे।