Corona Virus Essay in Hindi/कोरोना वायरस निबंध हिंदी में

Corona Virus Essay in Hindi. Covid-19 Essay 2022 in Hindi for Class 8th, 9th, 10th & 12th Student. कोरोना वायरस पर 250 एवं 500 शब्‍दो में निबंध लिखे

  1. प्रस्‍तावना
  2. कोरोना वायरस के लक्षण उसके बचाव एवं दवाईया
  3. कोरोना वायरस से बचाव
  4. चिकित्‍सा के क्षेत्र में
  5. कोरोना वायरस के लाभ
  6. कोरोनावायरस से हानि
  7. निष्‍कर्ष

प्रस्‍तावना (परिचय) – कोरोना वायरस जिसे कोविड- 19 के नाम से भी जाना जाता है। कोरोना एक प्रकार का निर्जीव वायरस है, यह वायरस इंसानों के लिये बहुत ही ज्‍यादा खतरनाक है। कोविड- 19 से संकृमित व्‍यक्ति के संपर्क में आते ही यह वायरस अन्‍य व्‍यक्ति को भी संकृमित कर देता है।  विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (WHO) ने इसे महामारी घोषित कर दिया है।

कोरोना वायरस एक बहुत ही गंभीर चुनौती के रूप में प्रत्‍येक देश के सामने उभर कर आया है। इससे निपटने के लिये देश में एकरूपता होना अतिआवश्‍यक है। कोरोना वायरस से एक ओर देश को हानि है तो कही से इसके प्रत्‍यक्ष एवं अप्रत्‍यक्ष लाभ भी सामने देखने को मिलते हैं।

यह एक ऐसी महामारी है मनुष्‍य जाति का नामो निशान मिटा सकती है। कोरोना वायरस के कारण पूरी दूनिया में लॉकडाउन कर दिया गया। सब लोग अपने अपने घरो में रहने लगे पूरे भारत में धारा 144 लगा दी गई। रेल सेवा बंद कर दी गई। हवाई यात्रा पूरी तरह से बंद हो गई। पूरी दूनिया में कोराना ने कहराम मचा दिया।

कोरोना वायरस के लक्षण उसके बचाव एवं दवाईया –

यह वायरस ने पूरी दूनिया में तबाही मचा रही है। इस वायरस की वजय से लाखों लोगों की जान जा चूंकी है। यह वायरस जो सीधे आपके स्वशन तंत्र को प्रभावित करती है। कोरोना वायरस सांस नली को जाम कर देता है और फिर संकृमित व्‍यक्ति ठीक से सांस भी नही ले सकता ।

CORONA से सारी दुनिया बुरी तरह प्रभावित है। डब्लू एच ओ इसे महामारी घोषित कर चुकी है। इसके शुरुवाती लक्षण आम बिमारीयों जैसे ही है जैसे बुखार आना, सुखी खासी आना, सांस लेने में परेशानी होना, लगे में दर्द होना आदि।

COVID-19 वायरस से होने वाले प्रभाव पहले दिन में ज्‍यादा सक्रिय नहीं होता है इसलिये इसका असर होने से सर्दी, जुकाम, जैसी मामूली रूप में देखने को मिलता है। इन्‍ही लक्षणों को लेकर व्‍यक्ति को गंभीर रूप से सोचना समझना चाहिए एवं इसके उपचार का प्रबंध कर देना चाहिए।

CORONA वायरस से बचने के लिये व्‍यक्तियों को अपना इम्‍यून सिस्‍टम को मजबूत करना आवश्‍यक है। नियमित रूप से व्‍यायाम, प्रणायाम, योग इत्‍यादि का प्रा‍थमिकता देना अनिवार्य है। मार्केट में मिलने वाली शारीरिक क्षमता बढाने वाले खाद्य पदार्थों के सेवन से अपने शरीर के प्रतिरक्षा तंत्र को मजबूत कर पायेगें। मांस, अण्‍डे इत्‍यादि के सेवन से बचना चाहिए।

चिकित्‍सा के क्षेत्र में – Corona Virus Essay in Hindi for class 10th and 12th

पूरे विश्‍व के चिकित्‍सक, वैज्ञानिक एवं अन्‍य संस्‍थान कोरोना वायरस को समाप्‍त करने के लिये इसकी वेक्‍सीन की खोज में लगे हैं। किन्‍तु अभी तक किसी भी देश ने पूर्ण रूप से इसे समाप्‍त करने की वेक्‍सीन को नहीं बनाया है। और जिन भी देश ने इसकी वेक्‍सीन को बनाया उन्‍होने पूर्ण रूप से दावा नहीं किया है। इसी तरह चिकित्‍सा के क्षेत्र में काफी सक्रीयता देखने को मिल रही है।

जहां पर एक ओर तो लोगों को सतर्क रहने, मास्‍क लगाने, लोगों से दूरी बनाये रखने, हाथों को साफ रखने एवं चेहरे पर ना लगाने के संदेश दिये जा रहे हैं तो दूसरी ओर इस वायरस की चपेट में आये लोगों का उपचार भी अपने बेहतर स्‍तर तक करने की कोशिश भी कर रहे हैं। इस वायरस से लडने के लिए हमारे चिकित्‍सको और नर्स का बहुत ही महत्‍वपूर्ण योगदान रहा। हमारे हास्पिटल स्‍टॉप की वजह से इस वायरस पर कंटोल पाया गया।

इस वायरस से योध्‍धाओं की तरह लडाई की हास्पिटल स्टॉप ने। कोरोना पाजिटीव मरीज के देख रेख करते हुई कई डॉक्‍टर एवं नर्स इससे संकृमित हुई और गई ने तो अपनी जॉन तक गवा दी।

कोरोना वायरस से बचाव –

कोरोना वायरस जिसे कोविड- 19 के नाम से भी जाना जाता है इस वायरस की कोई दवाई अब तक नही बन पाई है। पूरी दूनिया के वैज्ञानिक इसकी दवाई बनाने में लगे है किंतु अब तक इसकी कोई वैक्‍सिन नही बन पाई है। विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन द्वारा बताया गया है कि बचाव ही इस वायरस का इलाज है।

यह वायरस नाक, मुह, ऑख के माध्‍यम से मानव शरीर में प्रवेश करता है इसलिए मास्‍क का उपयोग किया जावे। विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए कुछ महत्‍वपूर्ण सुझाव दिये है जैसे  अपने हाथ बार बार धोएं, मुह नाक एवं आंख को बार-बार न छुएं

कम से कम १ फिट की सोसल डिस्‍टेंसिग का पालन करे, आवश्यक न हो तो घर से बहार न जाएं, मॉल, बाज़ार, आदि जगहों पर न जाएं अपने रोग प्रतिरोधक क्षमता को बेहतर बनाएं साथ ही लॉकडाउन का पॉलन करे। रेलगाड़ी, बस, आदि से यात्रा करने से बचें।

कोरोना वायरस के लाभ – इस वायरस की वहज से बहुत से लाभ भी हुए है। इस वायरस के कारण सम्‍पूर्ण देश में लॉकडाउन कर दिया गया जिससे लोगो का घरो से निकलना बंद हो गया गाडियां बंद हो गई प्रदुषण फैलाने वाली सभी फैक्‍ट्री बंद हो गई जिससे वातावरण साफ हो गया एवं पूरे देश में प्रदुषण का स्‍तर निम्‍न हो गया ।

नदियों में गं‍दंगी नही होने लगी जिससे नदियों का जल भी साफ हो गया । वातावरण में अच्‍छा खासा परिवर्तन हो गया पूरे देश में स्‍वच्‍छ हवा चलने लगी बादल साफ दिखाई देने लगे, बारिस होने लगी जिससे किसाने को लाभ हुआ। सभी लोग इस दौरान साधा जीवन जीने लगे।

कोरोना वायरस से हानि –

कोविड- 19 वायरस ने देश की अर्थव्‍यवस्‍था पर बहुत ही गहरा प्रभाव डाला है। लोगो के रोजगार छिन गये लोगो को दर दर भटकना पडा। कोविड- 19 के कारण सम्‍पूर्ण देश में लॉकडाउन घोषित कर दिया गया था इस लॉकडाउन में घारा 144 लगा दी गई थी।

सभी रेलगाडी, बस, यातायात बंद कर दिये गये थे ऐसे में मजदूरों को अपने निवास स्‍थल पर पहुचने में काफी परेशानी का सामना करना पडा। कोविड- 19 वायरस से कई परीवारों के सदस्‍य की जॉन चली गई।

कोविड- 19 वायरस ने लोगो के बीच दूरी बना दी। देश में कई परीक्षाओं को रदद् करना पडां जिससे काफी सारे छात्र को परेशानी उठानी पडी। एक मजूर से लेकर एक बडे व्‍यापारी तक सबके काम काज ठप हो गये। कोरोना वायरस की कारण पूरी शिक्षा निति ही बदल गई पहली बार ऐसा हुआ की 1 वायरस के कारण पूरी दूनिया के स्‍कूल कालेज बंद हो गये । लोग सिर्फ अपनी जान बचाने के लिए अपने अपने घरो में बंद हो गये थे।

निष्‍कर्ष-

कोरोना वायरस एक प्रकार का संकृमण है जो आसानी से एक संकृमित व्‍यक्ति से दूसरे व्‍यक्ति में फैलता है। इस वायरस से कोई भी देश नही बचा है सावधानी ही सुरक्षा है। मानव द्वारा निर्मित यह वायरस ने पुरे विष्‍व में महामारी फैला दी है अब यह महामारी का रूप ले चुका है।

इससे लाखों लोगो की जाने गयी है। जितना हो सके अपने आप को संकृमित व्‍यक्ति से बचा के रहे अपने आप को सेनेटाईज करते रहे और मार्केट से आने वाली सभी चिजों को साफ करने के पश्‍चात ही उपयोग की जावे। बचाव ही उपाय है। अब तक इसकी कोई वैक्‍सिन नही बनी है।

Corona Virus Essay in Hindi
Corona Virus Essay in Hindi

Wonders of Science Essay 2020-21 in English 500 words

Lockdown Essay in Hindi for Class 5th to 12th.

Corona Virus Essay 250 wold to 1000 World. Corona Virus ke Prabhav nibhandh 1000 & 1500 Word.

Berojgari ki samasya essay in Hindi बेरोजगारी की समस्या पर निबंध

Korona Virus Essay 2022/Karona Virus Essay 2022 in Hindi /Kovid-19 Essay in Hindi /