General awareness Questions for MP CPCT Exam

GENERAL AWARENESS QUESTIONS FOR MP CPCT EXAM 2021 in Hindi. मैप आईटी द्वारा आयोजित computer Proficiency Certification test 2021 में General Awareness से कुल 6 प्रश्‍न पुछे जाते है। । अब तक computer Proficiency Certification test (CPCT)  में  General  Awareness से जितने प्रश्‍न पुछे गये है उन सब का संग्रह दिया गया है।

भारतीय ब्रांड इ‍व्किटी फाउंडेशन का उद्देश्‍य क्‍या है?

  • अंतर्गामी पर्यटन का बढावा देना
  • मेड इन इंडिया को गुणवत्‍ता का एक मात्रक सूचक पत्र बनाना
  • व्‍यापार मेलों का आयोजन करना
  • सूचना प्रोद्योगिकी क्षेत्र को उद्यम पूंजी प्रदान करना

2. आर्यों का एक संतति के रूप में वर्णन करने वाला पहला यूरोपीय कौन था?

  • विलियम जोन्‍स
  • एच.एच.विल्‍सन
  • मैकस मूलर
  • जनरल कनिंघम

3. निम्‍नलिखित में से कौन सी एक जीवित कोशिका  का सिद्धांत संरचनात्‍मक है?

  • ऑक्‍सीजन
  • हाइड्रोजन
  • कार्बन
  • नाईट्रोजन

निम्‍नलिखित में से कौन सा एक सही मिलना नहीं है?

  • आनंद मठ – बंकिम चंद चटर्जी
  • इंडिया विन्‍स फ्रिडम- सुरेंद्र नाथ बनर्जी
  • पोवर्टी एंड अन- ब्रिटिश रूल इन इंडिया- दादाभाई नौराजी
  • अनहैप्‍पी इंडिया- लाला लाजपत राय

सूची-1             सूची-।।

  • A. गोंडवाना कोयला  – नेबेली
  • B लिग्‍नाईट – लोहरदगा
  • C. खनिज तेल – तालचेर
  • D.बॉक्‍साईट- कलोल

ग्रामा और स्‍प्रोमो लैमेला किसमें होते है?

  1. क्‍लोरोप्‍लास्‍ट
  2. राइबोसोम
  3. गोल्‍गी निकाय
  4. माइटोकॉन्ड्रिया

दो देशों के बीच वस्‍तुओं के विनिमय को क्‍या कहा जाता है?

  1. व्‍यापार का संतुलन
  2. द्विपक्षिय व्‍यापार
  3. व्‍यापार की मात्रा
  4. बहुपक्षीय व्‍यापार

महाभारत का युद्ध कितने दिनों तक लडा गया था?

  1. 14 दिन
  2. 16 दिन
  3. 18 दिन
  4. 20 दिन

निम्‍नलिखित प्रकार के जीवों पर विचार करें 1.जीवाणु 2.कवक 3.पुष्‍पीय पौधे उक्‍त प्रकार के जीवों में से किस प्रजाती के जीव जैव कीटनाशकों के रूप मेंकार्य करतें है?

  1. केवल एक
  2. 2 और 3
  3. केवल 1 और 3
  4. 1,2 और 3

नील दर्पण के लेखक कौन थे?

  1. दीनबंधू मित्र
  2. शिवनाथ शास्‍त्री
  3. देवेंद्रनाथ मुखर्जी
  4. हरिशचंद्र मुखर्जी

General awareness questions for mp cpct exam 2021 in hindi. General awareness quiz for mp cpct exam 2021. Mp cpct exam online study course.

निम्‍नलिखित का मिलान करें

A. लौह अयस्‍क 1. जावर
B. अभ्रक 2. बैलाडीला
C. चांदी             3. बाबूपाली
D. ग्रेफाईट          4. कोडरमा
  • A-1,B-2,C-3,D-4
  • A-4,B-3,C-2,D-1
  • A-2,B-4,C-1,D-3
  • A-1,B-3,C-2,D-4

MP CPCT Free Course link Topic Wise

ONLINE QUIZ 2020/ MS OFFICE, MS EXCEL, MS POWER POINTClick here
ANSWER KEY MP CPCT – 22.02.2020 TO 01.03.2020 ALL SHIFTClick here
COMPUTER QUIZ – COMPUTER GENERAL KNOWLEDGE IN ENGLISHClick here
IMPORTANT COMPUTER GK IN HINDIClick here
SHORTCUT KEYS – MS WORD, POWER POINT AND MS EXCELClick here
UPDATED MP CPCT EXAM PATTERN 2020Click here
Previous years Questions Paper 2018, 2019 and 2020Click here
REASONING QUESTIONS FOR MPCPCT EXAM 2020 IN HINDIClick here

माइट्रोकॉन्ड्रिया क्रिस्‍टा किसकी साईट है?

  1. माइक्रोमोलिक्‍यूल केटूटने
  2. प्रोटीन संश्‍लेषण
  3. फ्लॉवोप्रोटीन का फास्‍फोरिलेशन
  4. ऑक्‍सीकरण- अपचयन अभिक्रिया

किस तिथि को मधुमेल दिवस के रूप में जाना जाता है

  1. 14 फरवरी
  2. मई 14
  3. 14 सितंबर
  4. 14 नवंबर

माइकल फरेरा निम्‍नलिखित में से किस खेल से संबंधित है?

  1. टेनिस
  2. गोल्‍फ़
  3. बिलियडर्स
  4. शतरंज

लंदन में विश्‍व बैडमिंटन चैंपिय‍नशिप 2011 में कांस्‍य पदन जीतने के कारण पहले भारतीय युगल में शामिल थे

  1. ज्‍वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्‍पा
  2. साइना नेहवाह और ज्‍वाला पोनप्‍पा
  3. साइना नेहवाल और अश्विनी पोनप्‍पा
  4. ज्‍वाला गुट्टा और हरप्रीत जडेजा

गिर के जंगल शेरों के लिए प्रसिद्ध हैं वे इसमें स्थित हैं

  1. झारखंड
  2. छत्‍तीसगढ
  3. गुजरात
  4. असम

……….. वर्ष में संसद द्वारा अधिनियम पारित किया गया

  1. 2004
  2. 2005
  3. 2006
  4. 2000

GA/GK previous year questions for CPCT

निम्‍नलिखित में से कौन सा रबीन्‍द्र नाथ टैगौर का काम नहीं है?

  1. चित्रा
  2. कपल कुंडला
  3. द कोर्ट डांसर
  4. चित्रांगदा

किसी विदेशी देश में अपनेघरेलू विक्रय मूल्‍य से कम मूल्‍य पर सामान बेचने कीप्रथा को क्‍या कहा जाता है?

  1. कूटनीति
  2. भेदभाव
  3. डम्पिंग
  4. डबल मूल्‍य निर्धारण

वर्तमान में सरकार के फैसलों के अनुसार, भारत में ए‍क विशेष आर्थिक क्षेत्र के लिए अनुमत अधिकतम क्षेत्र ………..हैा

  1. 2000 हेक्‍टेयर
  2. 3000 हेक्‍टेयर
  3. 4000 हेक्‍टेयर
  4. 5000 हेक्‍टेयर

……….. ने दिल्‍ली में केंद्रीय सचिवालय का डिजाइन (वास्‍तुकार) किया था।

  1. सर एडवर्ड लुटियन
  2. हरबर्ट बेकर
  3. रॉबर्ट टोर टसेल
  4. एंटोनिन रेमंड

8 मार्च 2013 को भारत के राष्‍ट्रपति ने राष्‍ट्रपति भवन में स्‍वर्गीय साहिर लुधियानवी पर एक स्‍मारक डाक टिकट जारी किया था, लुधियानवी कौन थे?

  1. उमर खय्यास की रूबाइयात का हिंदी में अनुवाद करनेवाले
  2. भारत के एक प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता
  3. शीर्ष उर्दू नाटककारों और अभिनेता में से एक
  4. लोगों के कवि के रूप में व्‍यापक रूप से प्रशंसित

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क भारत में कहा स्थित है?

  1. उत्‍तराखंड
  2. जम्‍मू और कश्‍मीर
  3. मध्‍यप्रदेश
  4. बिहार

निम्‍नलिखित में से कौन सा जोड़ा सही टंग से मेल नहीं खाता है?

  1. कान्‍हा राष्‍ट्रीय उद्यान- मध्‍यप्रदेश
  2. सुल्‍तानपुर राष्‍ट्रीय उद्यान- हरियाणा
  3. रणथंभीर राष्‍ट्र उद्यान- गुजरात
  4. बांदीपुर राष्‍ट्रीय उद्यान-कर्नाटक

ट्रिप्‍स और ट्रिम्‍स शब्‍द किससे सम्‍बंधित है?

  1. आईएमएफ
  2. डब्‍ल्‍यूटीओ
  3. आईडीए

निम्‍नलिखित में से कौन-सा भारत में एक उद्योग नहीं है?

  1. विद्युत
  2. कोयला
  3. पेट्रोलियम उत्‍पाद
  4. लौह अयस्‍क

वर्नाकुलर प्रेस अधिनियम की शुरूआत के लिएकौन जिम्‍मेदार था?

  1. लॉर्ड मियो
  2. लॉर्डलिटन
  3. लॉर्डरिपन
  4. लॉ्र्ड कर्जन

सांतवा ब्रिक्‍स शिखर सम्‍मेलन वर्ष 2015……… में आयोजित किया गया था।

  1. डरबन दक्षिण अफ्रीका
  2. ऊफा रूस
  3. नई दिल्‍ली, भारत
  4. सान्‍या, चीन

ब्रुकलैंड किस खेल से संबंधित है?

  1. हॉकी
  2. गोल्‍फ
  3. फुटबॉल
  4. टेलिस

वह तलछटी चट्टानों पर विकसित जल निकासी पैटर्न को ……. कहा जाता है।

  1. आयताकार
  2. रेडियल
  3. वृक्षवत
  4. सलाखें

निम्‍नलिखित में से कौन सा स्‍थान वोल्‍फ्राम का भंडार है?

  1. चॉंदगिरी और अमरकंटक
  2. चैंदपथर और देगना
  3. बैलृलारी और राधानगरी
  4. गुंटूर और हजारीबाग

Give the answer in below questions

राष्‍ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्‍थान निम्‍नलिखित में से कहा स्थित है?

  1. लुधियाना
  2. करनाल
  3. पंतनगर
  4. हैदराबाद

काजीरंगा वन्‍य जीवन अभ्‍यारण किस राज्‍य में है?

  1. असम
  2. तमिलनाडु
  3. बिहार
  4. केरल

……… एकमात्र अभयारण्‍य है, जहॉं कश्‍मीर हीरण पाया जाता हैा

  1. कान्‍हा
  2. दाचीग्राम
  3. गिर
  4. मुगुमैल

निर्यात से संबंधित विभिन्‍न जोखिमों के लिए बीमा प्रदान करने वाले संगठनों में निम्‍नलिखित में से कौन सा संगठन शामिल है?

  1. भारतीय रिजर्व बैक
  2. स्‍टैट ट्रेडिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया
  3. एस्किम बैंक
  4. निर्यात क्रेडिट और गांरटी निगम

सार्वजनिक उद्यमों में विनिवेश कब शुरू हुआ था?

  1. 1990-91
  2. 1991-92
  3. 1992-93
  4. 1993-94

कवि इकबाल जिसने सारे जहां से अच्‍छा हिंदोस्‍तां हमारा लिखा था, वह भारत के किस भाग से संबंधित है?

  • दिल्‍ली
  • उत्‍तरप्रदेश
  • पंजाब
  • हैदराबाद

भारत की पंचायती राज व्‍यवस्‍था निम्‍नानुसार है’

  • मौलिक अधिकार
  • राज्‍य के निर्देशक सिद्धांत
  • मौलिक कर्तव्‍य
  • चुनाव आयोग अधिनियम नीति

निम्‍नलिखित में से किसे अनिवार्य रूप से समावेशी शासन के हिस्‍से कहा जा सकता है?

1 गैर बैंकिग कंपनियों को बैंकिग करने की अनुमति देना 2. सभी जिलों में प्रभा‍वी जिला योजना 3. समितियों  की स्‍थापना करना, 4. सार्वजनिक स्‍वास्‍थ्‍य पर सरकार का खर्च बढाना

  1. केवल 1 और 2
  2. केवल 3
  3. 2 और 3
  4. सभी 1,2,3

स्‍वर्गीय राजा रवि वर्मा, निम्‍नलिखित में से किस क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित व्‍यक्ति थे?

  • नृत्‍य
  • राजनीति
  • इतिहास
  • चित्र

खेल प्रशिक्षकों के लिए द्रोणाचार्य पुरस्‍कार की स्‍थापना किस वर्ष गईथी ?

  • 1982
  • 1985
  • 1987
  • 1988

धारा में कटाव की दर सबसे कम होती है जहां

  1. नदी समुद्र में मिलती हैा
  2. गहराई अधिक होती है
  3. चौडाई अधिक होती हैा
  4. वेग अधिक होता हैा

ऊपरी असम में नए तेल क्षेत्र कहां है?

  1. नहरकटिया और मोरन
  2. अंकलेश्‍वर और नवग्राम
  3. डिब्रूगढ

उस समिति के अध्‍यक्ष कौन थे जिसकी सिफारिश पर भारत में पंचायती राज स्‍थापित किया गया था?

  1. बलवंत राय मेहता
  2. अशोक मेहता
  3. डॉ इकबाल नारायण
  4. जीवराज मेहता

भारत के राष्‍ट्रगान के बारे में निम्‍नलिखित कथनों पर विचार करें

इसे पहली बार 27 दिसंबर 1911 को भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस के कलकत्‍ता अधिवेशन में गाया गया था

इसे 24 फरवरी 1950 को घटक विधानसभा द्वारा अपनाया गया था।

राष्‍ट्रगान के पूर्ण संस्‍करण का समय लगभग 52 सेंकड है।

केवल 1

1 और 2

केवल 2 और 3

1,2 और 3

Updated: 01/01/2021 — 10:30 am