GMC Shivpuri Staff Nurse Direct Recruitment 2021 Total 260 Post Download Merit list

GMC Shivpuri Staff Nurse Direct Recruitment 2021 Total 260 Post/ GMC Shivpuri MP Merit List 2021 for the post of Staff nurse total 260 Post. Government medical College recently released Staff Nurse Merit list 2021 on official website of GMC Shivpuri.

Click here and download Selected Staff Nurse List 2021 GMC Shivpuri

हाल ही में शासकीय चिकित्‍सा महाविद्याल शिवपुरी के अंतर्गत महिला स्‍टाफ नर्स के कुल 260 पदों हेतु एमपी ऑनलाइन के माध्‍यम से ऑनलाइन आवेदन दिनांक 06 मार्च 2021 से 21 मार्च 2021 तक मंगाये जा रहे हैं। जो आवेदक उपरोक्‍त पद की पात्रता रखता है। वह दी गई दिनांक के अंदर एमपी ऑनलाइन के माध्‍यम से आवेदन प्रस्‍तुत करे।

  • Name of Department –  Directorate of Medical Education
  • Name of College – Shivpuri Medical College
  • Total No. of Seat – 260
  • Officially Website –  http://sivpurimedicalcollege.com

पदों का विवरण- सीधी भर्ती हेतु कुल पद 208  

  • अनारक्षित श्रेणी के आवेदक हेतु पदो की संख्‍या – (41)
  • अनुसूचित जाति श्रेणी के आवेदक हेतु पदो की संख्‍या – (34)
  • अनुसूचित जनजाति श्रेणी के आवेदक हेतु पदो की संख्‍या -(46)
  • अन्‍य पिछडा वर्ग श्रेणी के आवेदक हेतु पदो की संख्‍या -(62)
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग श्रेणी के आवेदक हेतु पदो की संख्‍या – (25)

GMC Shivpuri Staff Nurse Direct Recruitment 2021 for Samvida Candidate

पदों का विवरण- महिला स्‍टॉफ नर्स (संविदा कर्मचारियों हेतु) कुल पद 52

  • अनारक्षित (10)
  • अनुसूचित जाति (09)
  • अनुसूचित जनजाति (12)
  • अन्‍य पिछडा वर्ग (15)
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (06)

न्‍यूनतम शैक्षणिक योग्‍यता-आवेदक को अनिवार्य रूप से भौतिक शास्‍त्र, रसायन शास्‍त्र, एवं जीव विज्ञान के साथ 12वी पास होना चाहिए। शासकीय B.sc. Nursing अथवा General Nursing एवं ज्‍येष्‍ठ प्रसूति विज्ञान प्रशिक्षित। मध्‍यप्रदेश नर्सिंग काउंसिल में जीवित पंजीयन होना चाहिए।

स्‍टॉफ नर्स के पद की न्‍युक्ति हेतु शर्तें- आवेदक के शैक्षणिक एवं व्‍यवहारिक गुणवत्‍ता एवं शासन द्वारा व्‍यय संसाधनों को दृष्टिगत रखते हुए स्‍क्रुटनी में उपयुक्‍त होने पर नियुक्ति पहले 03 महीने के लिये निश्चित परिश्रमिक रूपये 10,000/- प्रत्‍येक महीने दिये जायेगें। 03 महीने के बाद ही अभ्‍यार्थियों को नियमित स्‍थापना के पद पर नियुक्‍त किया जायेगा।

वेतनमान- महगाई भत्‍ता एवं अन्‍य भत्‍ते और अन्‍य लाभ मध्‍यप्रदेश शासन के नियमों के द्वारा लागू होगें।

आवेदन शुल्‍क–

  • अनारक्षित/अन्‍य पिछडा वर्ग हेतु  आवेदन शुल्‍क – 200 रूपये
  • आरक्षित/ अन्‍य पिछडा वर्ग हेतु आवेदन शुल्‍क – 100 रूपये
  • जो किसी भी वर्ग से हों पर आर्थिक रूप से कमजोर एवं निशक्‍तजन उम्‍मीदवारों के लिये आवेदन शुल्‍क – 100 रूपये
  • आवेदन शुल्‍क के साथ सभी वर्गों को पोर्टल शुल्‍क 70 रूपये एवं जी.एस.टी. भुगतान अनिवार्य है।

आयु सीमा-

  • अनारक्षित वर्ग के लिये आयु सीमा – 18 वर्ष से 40 वर्ष तक
  • अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्‍य पिछडा वर्ग के लिये आयु सीमा – 18 वर्ष से 45 वर्ष तक
  • शासकीय / निगम / मंडल स्‍वशासी संस्‍था के कर्मचारियों / नगर सैनिक नि:शक्‍तजन / महिलाओं(अनारक्षित/आरक्षित) इत्‍यादि के लिये – 18 वर्ष से 45 वर्ष तक

GMC Shivpuri Staff nurse Selection Process 2021

चयन की प्रक्रिया / सिलेबस –

  • एम.पी. ऑनलाइन के द्वारा प्राप्‍त आवेदन के अनुरूप मैरिट लिस्‍ट तैयार की जायेगी।
  • स्‍टॉफ नर्स के वेटेज के आधार पर चयन किया जावेगा। कुल 100 अंक की प्रवीणीय सूची तैयार की जायेगी। श्रेणी वार मैरिट लिस्‍ट तैयार की जायेगी। योग्‍य पाये गये आवेदकों को दस्‍तावेज सत्‍यापन के लिये बुलाया जायेगा।
  • 12वी के प्रतिशतों पर अधिकतम 20 अंक निर्धारित किये गये हैं।
  • बी.एस.सी. / जी.एन.एम. पर अधिकतम अंक 50 निर्धारित किये गये हैं।
  • जिन आवेदकों ने बी.एस.सी. नर्सिंग किया है उन्‍हे 25 अंक दिये जायेगें। एवं जिन्‍होनें जी.एन.एम. किया है उन्‍हे 20 अंक दिये जायेंगे।
  • जिन आवेदकों ने एम.एस.सी. किया है। उन्‍हे 05 अतिरिक्‍त अंक प्रदान किये जायेंगे। इस प्रकार कुल 100 अंक के आधार पर मैरिट लिस्‍ट बनायी जायेगी।
  • एक पद के लिये 05 आवेदकों को इन्‍टरव्‍यू के लिये बुलाया जा सकता है।

नोट-

उपरोक्‍त तिथियां शासकीय चिकित्‍सा महाि‍वद्यालय शिवपुरी की आवश्‍यकता अनुसार परिवर्तित की जा सकती है। यह उम्‍मीदवारों के हित में है कि वे शासकीय स्‍वशासी चिकित्‍सा महाविद्यालय, शिवपुरी की वेबसाइट एवं एम.पी.ऑनलाइन की वेबसाईप पर रोज अवलोकन करते रहें। महत्‍वपूर्ण सूचनाओं पर ध्‍यान दें। इस संबंध में चिकित्‍सा विद्यालय की कोई भी जवाबदेही नहीं होगी। आवेदक द्वारा कोई भी गलत जानकारी दी जाती है। तो उसकी अभ्‍यार्थिता निरस्‍त कर दी जायेगी।

GMC Shivpuri Staff Nurse Direct Recruitment 2021 Total  260 Post
GMC Shivpuri Staff Nurse Direct Recruitment 2021 Total 260 Post

Download Notification PDF

NHM MP CHO Mock Test 2021/ MP NHM CHO Most Important Questions

Updated: 04/04/2021 — 8:19 pm