NHM MP CHO Mock Test 2021/ MP NHM CHO Most Important Questions

NHM MP CHO Mock Test 2021/ Important Questions for MP NHM CHO Exam 2021 (Mock Test) /Top 100 Important Questions for CHO exam 2021. NHM MP CHO Mock Test 2021 in Hindi in below.

  • मानव शरीर में सबसे लम्‍बी हड्डी कौन सी होती है?
    • हयूमरस
    • रेडियस
    • फीमर
    • टिबिया
  • डेलटॉइड पेशी कहा पायी जाती है?
    • भुजा में
    • पेट में
    • ऊपरी पीठ में
    • टांगों में
  • RBC लाल रक्‍त कणिकाओं का जीवन काल कब तक होता है?
    • 60 दिन
    • 90 दिन
    • 120 दिन
    • 80 दिन
  • मैनिजेज परत किस एक की होती है?
    • मस्तिष्‍क एवं मेरूरज्‍जु की
    • फेफडों की
    • किडनी की
    • ह्रदय की
  • केन्‍द्रीय तंत्रिका तंत्र से कौन सा संबंधित है?
    • मस्तिष्‍क
    • मस्तिष्‍क एवं मेरूरज्‍जु
    • केवल मेरूदण्‍ड
    • मेरूरज्‍जु
  • मनुष्‍य के ह्दय में कक्ष होते हैं?
    • एक ऐट्रियम एवं एक वैन्ट्रिकल
    • एक ऐट्रियम एवं दो वैन्ट्रिकल
    • दो ऐट्रियम एवं एक वैन्ट्रिकल
    • दो ऐट्रियम एवं दो वैन्ट्रिकल
  • Portal Circulation किससे संबंधित है?
    • मस्तिष्‍क
    • फेफडे
    • लिवर
    • ह्दय
  • भोजन रखने का आगार या थैला निम्‍न में किसे कहते हैं?
    • इसोफेगस
    • छोटी आंत
    • बडी आंत
    • स्‍टॉमक
  • दाहिना फेंफडा निम्‍न में से किससे विभाजित होता है?
    • एक लोव
    • दो लोव
    • चार लोव
    • तीन लोव
  • मूत्र का आगार किसे कहते हैं?
    • मूत्राशय
    • गुर्दे
    • बडी आंत
    • प्‍लीहा
  • कपाल की संधियां निम्‍न में से क्‍या कहलाती हैं?
    • सीवन संधियां
    • साइनोवियल संधियां
    • उपास्थि संधियां
    • सभी
  • डरमेटोन भाग निम्‍न में से कौन सा होता है?
    • हड्डी
    • पेशी
    • त्‍वचा
    • संधि
  • जठर रस का निर्माण निम्‍न में से कहा होता है?
    • यकृत(लीवर)
    • आमाशय (स्‍टोमक)
    • आंत(इन्‍टेस्‍टटाइन)
    • अग्‍नाशय (पैनक्रियाज)
  • थायरोक्सिन होर्मोन का निर्माण निम्‍न में से कहा होता है?
    • पिटयूटरी ग्रंथि से
    • थायरॉइड ग्रंथि से
    • थायमस से
    • ऐड्रिनल ग्रंथि से
  • एक कार्डियक साइकल (ह्रदय चक्र) को पूरा होने में कितना समय लगता है?
    • 1 Sec.
    • 6 Sec.
    • 8 Sec.
    • 2 Sec.

NHM MP CHO Mock Test 2021

  • देखने के कार्य में कौन सी तंत्रिका सहायता करती है?
    • ऑल फैक्‍टरी
    • ऑपटिक
    • अकॉस्टिक
    • फेशियल
  • कान का कौन सा भाग संतुलन बनाने में सहायक होता है?
    • अर्धवृत्‍ताकार नलिकायें
    • कोकलिया
    • ऑसाइकल
    • टिम्‍पेनिक झिल्‍ली
  • साधारण टायडल आयतन कितना होता है?
    • 100ml
    • 400ml
    • 500ml
    • 600ml
  • एनाबॉलिज्‍म का क्‍या अर्थ है?
    • एनर्जी का संग्रहण
    • एनजी का पानी में मिलना
    • एनर्जी का टूटना
    • एनर्जी का बदलना
  • प्रोलेक्टिन हॉरमोन द्वारा किस एक का निर्माण होता है?
    • पानी
    • दुग्‍ध
    • सेरिब्रो स्‍पाइन फ्लूइड
    • ग्रेस्ट्रिक रस
  • निम्‍न में रोग पैदा करने वाले जीवाणु को क्‍या कहा जाता है?
    • पैथाजन
    • ग्‍लाईकॉजन
    • लेक्‍टोजन
    • नाइट्रोजन
  • टाइफॉइड बुखार का परीक्षण टैस्‍ट किसके द्वारा किया जाता है?
    • एलाइसा (Elisa)
    • विडाल टैस्‍ट
    • ग्‍लूकोज टोलरेन्‍स टेस्‍ट
    • E.S.R.
  • सबसे प्रचलित एवं उपयोगी विसंक्रमण की विधि निम्‍न में से कौन सी है?
    • उबालना
    • सनलाईट
    • रेडीयेसन
    • ऑटोक्‍लेव
  • ऑपरेशन थियेटर के fumigation के लिये निम्‍न में से कौन सी गैस का उपयोग किया जाता है?
    • ऑक्‍सीजन
    • फॉरमल्डिहाइड
    • नाइट्रोजन
    • हाइड्रोजन परऑक्‍साइड
  • सि‍र्जिकल असैप्सिस में कौन सी तकनीक का उपयोग किया जाता है?
    • क्‍लीन टैक्‍नीक
    • आइसोलेशन
    • इस्‍टराइल टैक्‍नीक
    • कोई नहीं
  • डैंगु निम्‍न में से कौन सा वायरस है?
    • अरबी वायरस
    • ऐडिज वायरस
    • चिकन गुनिया वायरस
    • अेरलियो वायरस
  • दर्द से राहत दिलाने के लिये किस दवा का प्रयोग किया जाता है?
    • एन्टिपाइरेटिक
    • डाइयूरेटिक
    • ऐन्‍टीबायोटिक
    • एनालजैसिक
  • औषधि के शीघ्र एवं तुरंत प्रभाव के लिये कौन सा रास्‍ता उपयोग में लाया जाता है?
    • ओरल रूट
    • इन्‍ट्रामस्‍क्‍यूयलर रूट
    • सबक्‍यूटेनिअस रूट
    • इन्‍ट्रावीनस रूट
  • ऐन्‍टीबायोटिक औषधि का प्रयोग किया जाता है?
    • दर्द से राहत के लिये
    • ऐडिमा कम करने के लिये
    • इनफेक्‍शन(संक्रमण) रोकने के लिये
    • बुखार से राहत पाने के लिये
  • ऐनाफाइलेक्टिक (Anaphylactic) आघात को ठीक करने के लिये निम्‍न में से कौन सी Medicine का उपयोग किया जाता है?
    • एंटीबायोटिक
    • एंटीवायरल
    • एंटीहिस्‍टामिनिक
    • एंटीएमेटिक

Top 100 Important Questions for National Health Mission MP CHO exam 2021

  • नोजोकोमियल संक्रमण का आश्‍य क्‍या होता है?
    • हॉस्पिटल से
    • कम्‍यूनिटि से
    • ऊपर दिये गये दोनो से
    • कोई भी नहीं
  • Nursing Process का पहला Step क्‍या होता है?
    • प्‍लानिंग करना
    • क्रियान्‍वयन करना
    • इंवालुएशन करना (मूल्‍यांक्‍न्‍)
    • असेसमेंट करना
  • श्‍वसन मार्ग को सुरक्षित रखने के लिये रोगी को कौन सी स्थिति दी जाती है?
    • सिम्‍स पोझीशन
    • डॉरसल पोझीशन
    • फाऊलरस पोझीसन
    • नी चैस्‍ट पोझीशन
  • ऑक्‍सीजन की कमी से मानव शरीर के अंदर जो स्थिति होती है उसे कहा जाता है?
    • जोनडिस
    • डिहाइड्रेशन
    • पेलनैस (पीलापन)
    • सायनोसिस
  • Anorexia निम्‍न में से किसे कहते हैं?
    • बालों का कम होना
    • भूख नहीं लगना
    • नींद ना आना
    • बोलने में परेशानी या बोल ही ना पाना
  • टैकिप्निया का निम्‍न में से क्‍या आशय होता है?
    • श्‍वसन दर का कम होना
    • रक्‍तचाप का बढना
    • श्‍वसन दर का अधिक हो जाना
    • द्रदय धडकन का बढना
  • Asepsis निम्‍न में से क्‍या कहलाता है?
    • संक्रमण से राहत
    • दर्द से आराम
    • एलर्जी से आराम
    • बुखार से मुक्ति
  • जब शरीर का तापमान 105 से 106 डिग्री फेरेनहाइट तक बढ जाता है तो उस स्थिति को क्‍या कहा जाता है?
    • हाइपोपायरेक्सिया
    • नोरमोथर्मिया
    • हाइपरपायरेक्सिया
    • सभी
  • एंडमिशन बैड (बिस्‍तर) निम्‍न में कौन से बैड की तरह का होता है?
    • क्‍लोज्‍ड बैड
    • ओक्‍यूपाइड बैड
    • कार्डियक बैड
    • ओपन बैड
  • दीर्घ(Chronic) बीमारी के होने के Chance कब अधिक हो जाते है?
    • अडोलोसेन्‍टस में
    • जवान वयस्‍कों में
    • बूढे वयस्‍कों में
    • बढते हुये बच्‍चों में
  • शरीर में द्रव संतुलन करने की निम्‍न में से किसकी भूमिका अधिक होती है?
    • लिवर (यकृत)
    • फुफ्फुस
    • गुर्दे
    • ह्रदय
  • एक वयस्‍क मानव शरीर में पानी का कितना प्रतिशत होता है?
    • 80 प्रतिशत
    • 40 प्रतिशत
    • 90 प्रतिशत
    • 60 प्रतिशत
  • निम्‍न में से ह्रदयघात की कौन सी जटिलता अधिक होने की संभावना रहती है?
    • हाइपोकेलिमीया
    • ऐनाफाइलेक्टिक शॉक
    • कार्डियक डिसरिदमियाज
    • कार्डियक एन्‍लार्जमेन्‍ट( बढना)
  • डिसफेजिया निम्‍न में से क्‍या होता है?
    • लिखने में कठिनाई
    • ध्‍यान करने में कठिनाई
    • समझने में कठिनाई
    • निंघलने में कठिनाई
  • खोपडी के अंदर दबाव बढने का एक प्रकार है?
    • नाडी गति तेज व सीमित, रक्‍त चाप सामान्‍य, बुखार, शिथि‍लता
    • नाडी गति तेज व सीमित, कम रक्‍तचाप, कम तापमान(सामान्‍य से कम)
    • धीमी व सीमित नाडी गति, रक्‍त चाप का बढना, मूर्च्‍छा शरीर तापमान सामान्‍य से अधिक
    • धीमी व सीमित नाडी गति, रक्‍तचाप का कम होना, शरीर तापमान सामान्‍य से कम, मूर्च्‍छा

Most Important Question for NHM MP CHO Exam 2021

  • जिंस लैब परीक्षण के द्वारा ह्रदय घात का निदान निश्चित होता है?
    • सीरम कैलशियम, ए.पी.पी.टी.
    • सैडीमेन्‍टेशन रेट, ए.एल.टी.
    • एल.डी.एच., सी.के.एम.बी. ट्रोपोनिन
    • बन (ब्‍लड, यूरिया, नाइट्रोजन)
  • सोरीयासिस के मुख्‍य क्लिनिकल लक्षण होते हैं?
    • त्‍वचा पर नीले धब्‍बे होना
    • सूखी चमकदार पपडी जैसे लीजन त्‍वचा पर होना
    • त्‍वचा का रंग बदलना
    • बडे वैसाइकल होना
  • अलोप्‍यूरीनोल Medicine किस बीमारी के निदान में प्रयोग की जाती है?
    • गठिया बाय
    • इस्‍पोंडिलाइटिस
    • ओस्टियोपोरोसिस
    • हड्डी टूटना
  • जब मरीज की स्‍वयं की त्‍वचा पर डॉनर स्‍थान से लेकर उसके घान वाले स्‍थान पर प्रत्‍यारोपित करने को निम्‍न में से क्‍या कहा जाता है।
    • ओटोग्राफ्टिंग
    • ऐलोग्राफ्टिंग
    • जीनोग्राफ्टिंग
    • कोई भी नहीं
  • मूंह के कैंसर के होने से पहले वाली स्थिति को निम्‍न में से क्‍या कहा जाता है?
    • अरीथ्रोप्‍लेक्‍स
    • हाइपरप्‍लेशिय
    • ल्‍यूकोप्‍लाकिया
    • हाइपरट्रॉफी
  • नेजोग्रस्ट्रिक ट्यूब डालते समय मरीज को निम्‍न में से किस एक स्थिति में रखा जाता है?
    • सुपाई पोजीशन
    • सीम्‍स पोजीशन
    • हाई फालरस पोजीशन
    • प्रोन पोजीशन
  • कॉलिलिथियासिस में मरीज को डाइट के बारे में किस प्रकार की सलाह दी जाती है?
    • डाइट में प्रोटीन की मात्रा कम
    • डाइट में फैट की मात्रा कम
    • कैलोरी की मात्रा कम
    • डाइट में कार्बोहाइड्रेट की मात्रा अधिक
  • रक्‍त चढाने के बाद कौन सा हैपेटाइटिस साधारणतया होता है
    • हैपेटाइटिस-ए
    • हैपेटाइटिस-बी
    • हैपेटाइटिस-सी
    • हैपेटाइटिस-डी
  • कोलन कैंसर में जो सर्जरी की जाती है वह है?
    • लोबेक्‍टोमी
    • ग्रेस्‍ट्रोसटोमी
    • कोलेनोक्‍टॉमी
    • लम्‍पेक्‍टोमी
  • कुशिंगस सिंड्रोंम निम्‍न में से किसके कारण होता है?
    • कोर्टिकोस्‍टीरॉइड होरमोन का बढना
    • थायरोइड होरमोन का बढना
    • एंटी डाइयूरेटिक होरमोन का बढना
    • एल्‍डोस्‍टीरोन होरमोन का बढना
  • हाइपोथायरोइडिज्‍म कौन से हॉरमोन की मात्रा के Secretion के कारण होती है?
    • थायरोक्सिन हार्मोंन का कम होना
    • थायरोक्सिन हार्मोंन का अधिक होना
    • ग्रोथ हार्मोंन का अधिक होना
    • इंसुलिन हार्मोंन का कम होना
  • रिकेट्स बीमारी में निम्‍न में से किस पैलिवस होने के अवसर होते हैं?
    • गायनोकोईड
    • प्‍लेटीपोइड
    • कॉन्‍ट्रेक्‍टेड
    • एन्‍थ्रोपोईड
  • श्रोणी में हड्डियों की संख्‍या कितनी होती है?
    • तीन
    • चार
    • दो
    • पांच
  • मीनोपोज का निम्‍न में से एक मुख्‍य कारण होता है?
    • प्रोजेस्‍ट्रॉन की कमी
    • इस्‍ट्रोजन की अधिकता
    • इस्‍ट्रोजन की कमी
    • प्रोजेस्‍ट्रॉन की अधिकता
  • एन्ब्रिपोटिक स्थिति निम्‍न में से कौन सी होती है?
    • कॉन्‍ट्रासेप्‍शन से 12 सप्‍ताह
    • 12 सप्‍ताह से 24 सप्‍ताह
    • 36 सप्‍ताह से 40 सप्‍ताह
    • 25 सप्‍ताह से 26 सप्‍ताह
All State CHO Exam MCQ
  • माता को गर्भस्‍था के दौरान शिशु की हलचल सबसे पहले कब महसूस होती है?
    • 24 सप्‍ताह में
    • 32 सप्‍ताह में
    • 20 सप्‍ताह में
    • 28 सप्‍ताह में
  • सुरक्षित प्रसव के लिये कौन सी प्रस्‍तुति सबसे उपयुक्‍त होती है?
    • चहरे की
    • वर्टेक्‍स की
    • पैरों की
    • ब्रीच की
  • निम्‍न लिखित में से कौन सा अपगार इस्‍कोर का एक नबंर इस्‍कोर नवजात नवजात का है?
    • हार्ड रेट 130
    • नीले पैर
    • जोर से रोना
    • मुडा हुआ शरीर
  • यदि बच्‍चा 43 सप्‍ताह के गर्भाकाल के बाद पैदा होता है, तो वह निम्‍न में से क्‍या कहलाता है?
    • प्रीमैच्‍योर शिशु
    • पोस्‍टमैच्‍योर शिशु
    • सामान्‍य शिशु
    • असामान्‍य शिशु
  • पोस्‍ट पारटम रक्‍त स्‍त्राव निम्‍न में से क्‍या कहा जाता है?
    • प्रसव के पश्‍चात 1-2 घण्‍टे के अन्‍दर रक्‍तस्‍त्राव
    • Delivery के पश्‍चात 4-5 घण्‍टे के अंदर रक्‍तस्‍त्राव
    • प्रसव के पश्‍चात 24 घंटे के अंदर रक्‍तस्‍त्राव
    • प्रसव से पहले रक्‍तस्‍त्राव
  • हाइपोग्‍लाइसिमिया में नवजात शिशु को निम्‍न में से क्‍या देना चाहिए?
    • शहद
    • ग्‍लूकोज
    • ज्‍यूस
    • पानी
  • नवजात शिशु में हाइपोथरमिया होने पर शिशु का शारीरिक तापमान कितना होता है?
    • 92 से 94 फेरेनहाइड
    • 99 से 100 फेरेनहाइड
    • 97 से 99 फेरेनहाइड
    • 95 से 97 फेरेनहाइड
  • एप्निया की रोकथाम कैसे की जाती है?
    • नवजात कोइस्‍टीमुलेट करके
    • सुरक्षित Airway बनाये रखकर
    • बच्‍चे को वेन्‍टीलेट करके
    • सभी
  • यदि माता गर्भाकाल के दौरान डायबिटिक है तो फीटस के विकास पर क्‍या प्रभाव हो सकते हैं?
    • जन्‍मजात विकृतियां
    • जटिल प्रसव
    • मृत शिशु पैदा होना
    • सभी
  • ऑपथेल्मिया नियोनेट्रम जिसे आंखों का रोग भी कहा जाता है का नवजात शिशु में होने का क्‍या कारण हो सकता है?
    • एच.आई.वी. संक्रमण
    • गनोरियल संक्रमण
    • क्‍लैमाइडियल संक्रमण
    • रूबेला संक्रमण
  • नवजात शिशुओं में इस्‍ट्रेप्‍टोकोकस-बी बैक्‍टीरिया के कारण अधिक संक्रमण होने का प्रकार क्‍या है?
    • HIV संक्रमण
    • सेप्टिसीमिया
    • मलेरिया
    • टायफॉइड फीवर
  • Reproductive child health का कानसैप्‍ट भारत में कौन से वर्ष में आया था?
    • 1997
    • 1994
    • 1999
    • 1995
  • सात अप्रैल प्रतिवर्ष किस दिवस को मनाते हैं?
    • विमनस दिवस
    • विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य दिवस
    • विश्‍व क्षय: दिवस
    • मजदूर दिवस
  • वर्ष 2000 A.D. तक सभी के लिये स्‍वास्‍थ्‍य प्राप्‍त करने का उद्देश्‍य, प्रारम्भिक स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल के द्वारा किसके द्वारा दिया गया था?
    • विश्‍व स्‍थास्‍थ्‍य संगठन WHO
    • यूनीसैफ
    • अलगा-आटा
    • सभी
  • डोटस थैरापी निम्‍न में से किससे संबंधित है?
    • राष्‍ट्रीय कुष्‍ठरोग नियंत्रण कार्यक्रम
    • एड्स नियंत्रण कार्यक्रम
    • राष्‍ट्रीय क्षय: नियंत्रण कार्यक्रम
    • राष्‍ट्रीय मलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम

NHM CHO Mock test 2021

  • निम्‍नलिखित में कौन सा एक जीवित Vaccine  का उदाहरण है?
    • टी.टी. वैक्सिन
    • साबिन वैक्सिन
    • हिपेटाइटिस-बी वैक्सिन
    • मिजल्‍स वैक्सिन
  • शिशु मृत्‍युदर को निर्धारित किया जाता है?
    • प्रत्‍येक 100 में से जीवित जन्‍म
    • 1000 में से जीवित जन्‍म
    • प्रत्‍येक 10000 में से जीवित जन्‍म
    • कोई नहीं
  • प्रसव से कितने दिनों बाद तक मातृ मृत्‍यु दर मानी गयी है?
    • 15 दिन
    • 28 दिन
    • 42 दिन
    • 30 दिन
  • N.R.H.M (राष्‍ट्रीय ग्रामीण स्‍वास्‍थ्‍य मिशन) का मुख्‍य उद्देश्‍य क्‍या है?
    • शहरी क्षेत्र में गरीब महिलाओं व बच्‍चों का स्‍वास्‍थ्‍य स्‍तर सुधारना
    • ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं व बच्‍चों का स्‍वास्‍थ्‍य स्‍तर सुधारना
    • शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्र में इनका स्‍तर सुधारना
    • सभी
  • परिवार नियोजन का Permanent Method निम्‍न में से कौन सा है?
    • कॉपर-टी
    • कॉन्‍डॉम का उपयोग
    • ट्यूबैक्‍टॉमी एवं वासैक्‍टॉमी
    • ऑरल-पिल्‍स
  • Food Hygiene निम्‍न में से क्‍या कहलाता है?
    • Food को साफ करना
    • सैनीटेशन का सुधार
    • फूड क्‍लीन चैन को बनाना
    • कोई नहीं
  • कौन सी बीमारी की अवस्‍था में High Protein Diet दी जाती है?
    • यूरेमिया
    • जोन्डिस(पीलिया)
    • माल न्‍यूट्रीशन(कुपोषण)
    • सभी
  •   Vitamin – A की कमी के कारण क्‍या हो सकता है?
    • अंधापन
    • सूखा रोग
    • डिजीनैस
    • बेहरापन
  • डिलीरियम किस एक के कारण होता है?
    • सिर में चोट
    • मेटाबोलिक डिसऑर्डर
    • संक्रमण
    • सभी
  • आत्‍महत्‍या के निम्‍न में से क्‍या कारण है?
    • वथलैसनैस
    • होपलैसनैस( निराशा)
    • हैल्‍पलैसनैस(असहाय)
    • सभी
  • निम्‍न में से कौन सी डिफेंस मैकेनिज्‍म में व्‍यक्ति अपना गुस्‍सा दूसरों पर स्‍थानान्‍तरित कर देता है?
    • कन्‍वेशन
    • प्रोजेक्‍शन
    • रिपरैशन
    • डिल्‍यूजन
  • एंटीऐंग्‍जाइटी दवा किस एक का उदाहरण है?
    • प्रोमाजिन
    • लीथियम कार्बोनेट
    • पैरीनार्म
    • डाइजीयाम
  • निम्‍न में से किस थैरेपी से पति पत्नि के मध्‍य संबंध मधुर बना सकते हैं?
    • फैमिली थैरेपी
    • कॉगनिटिक थैरेपी
    • ग्रुप थैरेपी
    • मेराइटल थैरेपी
  • निम्‍न में से सम्‍मोहन की पद्धति कौन सी होती है?
    • वीकनेस को दूर करने के लिये
    • आर्थिक सहायता करने के लिये
    • मानसिक बीमारी को ठीक करने के लिये
    • कोई भी नहीं
  • किस देश में पहली बार प्रयोगात्‍मक मनोविज्ञान शुरू हुआ था?
    • जर्मनी
    • यू.एस.ए.
    • फ्रांस
    • इंग्‍लैंड
M.P C.H.O. Exam 2021 Previous year Question Paper –
  • ट्रैडस का सही रूप में क्‍या अर्थ है?
    • नया परिवर्तन
    • विशेष दिशा में परिवर्तन
    • नये विकास
    • नकारात्‍मक परिवर्तन
  • Students Association की स्‍थापना निम्‍न में से कौन से वर्ष हुई?
    • 1920
    • 1929
    • 1935
    • 1925
  • रिसर्च स्‍टडी में Blue Print Plan क्‍या कहलाता है?
    • रिसर्च डिजाइन
    • स्‍पेलिंग
    • हाइपोथिसिस
    • अजम्‍शनस

Important Questions for CHO Exam 2021

  • पीस एवं डिजास्‍टर के समय कौन सी संस्‍था सबसे अधिक सहायता करती है?
    • T.A.A.I.
    • I.R.C.S.
    • S.N.A.
    • सभी
  • प्रकाश का प्राथमिक रंग कौन से हैं?
    • लाल, नीला, पीला, हरा
    • लाल, नीला, हरा
    • काला, सफेद, लाल, नीला, हरा
    • पीला, नीला, लाल, भूरा
  • पियाजे के अध्‍ययनों का निम्‍न में से एक का संबंध है?
    • बच्‍चों के भाषा के विकास से
    • बौद्धिक विकास से
    • बच्‍चों में सामाजिक संबंध के विकास से
    • कोई नहीं
  • आधुनिक ट्रेंडस नर्सिंग एज्‍यूकेशन में किस एक पर जोर देते हैं?
    • प्रयोगात्‍मक रूप से सीखना
    • कार्य करके सीखना
    • एक्‍सपोजर के द्वारा सीखना
    • सैद्धांतिक रूप से सीखना
  • बडी आंत की लम्‍बाई कितनी होती है?
    • 2 फीट
    • 3 फीट
    • 8 फीट
    • 5 फीट
  • मानव शरीर में कितने लीटर रक्‍त होता है?
    • 5 लीटर
    • 6 लीटर
    • 3 लीटर
    • 2 लीटर
  • Education शब्‍द का अर्थ क्‍या है?
    • परिवर्तन लाना
    • सकारात्‍मक परिवर्तन लाना
    • नकारात्‍मक परिवर्तन लाना
    • थोडा परिवर्तन लाना

Important Questions for CHO Exam 2021 (Mock Test Free)/Top 100 Important Questions for CHO exam 2021 all India level . CHO Previous year Questions paper questions.

NHM MP CHO Mock Test 2021
NHM MP CHO Mock Test 2021

Continue Reading

Mental Health Important Question

Biology Top 100 Questions with Answer

Top 100 Physics Question with Answer

MP NHM CHO Exam pattern 2021

Updated: 23/03/2021 — 11:02 am