Haryana Police Constable Exam pattern 2021 In Hindi

Haryana Police Constable Exam pattern 2021 In Hindi

Haryana Police Constable Exam pattern 2021 In Hindi/HSSC Police Constable syllabus 2021-22 in Hindi@hssc.gov.in. Download Haryana Police Constable New Syllabus 2021-22 in below of the Post.

कर्मचारी चयन आयोग हरियाणा के अंतर्गत लगभग 7298 पुलिस कॉन्स्टेबल पद पद हेतु ऑनलाइन विज्ञापन जारी किया गया है! जिसकी फिस जमा करने की अंतिम तिथि 13/02/2021 है।

स्‍टॉफ सलेक्‍कस कमिशन द्वारा आयोजित हरियाणा पुलिस कॉन्‍टेबल की परीक्षा तिथि 07-08-2021 से प्रारंभ हो रही है और दिसम्‍बर २०२१ तक चलेगी। जिसका परीक्षा सेड्यूल उपलब्‍ध करा दिया गया है।

कर्मचारी चयन आयोग हरियाणा पुलिस कांस्टेबल सिलेबस 2021 अपनी ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से प्रदान किया है। यदि आप हरियाणा पुलिस में हवलदार या कॉन्टेबल बनना चाहते हैं। तो इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़ें इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि आपको हरियाणा पुलिस कांस्टेबल बनने के लिए किन किन प्रक्रियाओं से गुजरना होगा साथ ही परीक्षा में किस तरह के प्रश्न पूछे जाएंगे उनका एग्जाम पैटर्न किस तरह का होगा प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर (HSSC Police Constable Previous year paper) के बारे में भी नीचे लिंक में जानकारी दी जाएगी!

Haryana Police Constable Exam pattern 2021 In Hindi

हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2021 कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित की जाएगी इस परीक्षा में आवेदन कर्ता को 5 प्रक्रिया से गुजरना होगा । What is the Selection Process of Haryana Police Constable Recruitment 2021? What is the exam pattern of Haryana police Male/Female exam 2021.

  1. Knowledge test/ written exam (लिखित परीक्षा)
  2. physical screening test
  3. Physical measurement Test (शारिरिक मापढंड)
  4. document verification (दस्‍तावेज परीक्षण)
  5. Joining (पोस्टिंग)
Haryana Police Constable Exam pattern 2021 In Hindi
Haryana Police Constable Exam pattern 2021 In Hindi

Haryana Police Constable Exam Pattern 2021/HSSC Police Constable syllabus 2021-22

  1. Knowledge test/ written exam 2021  की प्रक्रिया निम्नानुसार होगी-
    • सभी आवेदन कर्ता को 80  अंकों के Knowledge Test/Written Test से गुजरना होगा ।
    • इसमें objective type, multiple choice questions होंगे।
    • लिखित परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी ।जिसनके 4 ऑब्‍सन दिये जायेगे जिसमें से 1 सही उत्‍तर होगा । जिसका चयन आपको करना है ।
    • कुल 100 प्रश्‍न पुछे जावेंगे जिनपर कुल 80 अंक निर्धारित किये गये है लिखित परीक्षा के लिए आवेदन कर्ता को कुल 90 मिनट की अवधि प्रदान की जावेगी।
    • लिखित परीक्षा में प्रत्‍येक सही उत्‍तर के लिए .8 अंक प्रदान किये जाएंगे ,  
    • गलत उत्तरों के लिए कोई नकारात्मक अंकन नहीं किया जावेगा Not Negative Marking for this examination। इसलिए परीक्षा में पुरे प्रश्‍न हल करना होगा। कोई प्रश्‍न छोडकर ना आये।
    • परीक्षा का माध्यम द्विभाषी होगा अर्थात हिंदी में भी और अंग्रेज़ी में भी इसलिए आपको कोई परेशानी नही होगी।

HSSC Constable New Syllabus 2021

लिखित परीक्षा के पेपर मे निम्‍न विषय से प्रश्‍न पुछे जावेंगे

  • General Science
  • General Reasoning & Mental Aptitude
  • Numerical ability
  • General studies & Current affairs
  • Agriculture and Animal husbandry
  • Computers

सामान्य विज्ञान (General Science) – भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान से प्रश्‍न पुछे जावेंगे। भौतिक विज्ञान –मापन, गतिकी, न्‍यूटर के गति विषयक नियम तथा घर्षण, कार्य ऊर्जा और शक्ति, द्रव्‍यमान केंन्‍द्र, गुरूत्‍वाकर्षण, ठोस तथा द्रव्‍यों के गुण, आदि रसायन विज्ञान – परमाणु की संरचना, द्रव्‍य की अवस्‍थाएं, जैव रसायन, कार्बन तथा उनके योगिक, रासा‍यनिक बन्‍धता तथा आ‍ण्‍विक संरचना, रेडियोऐक्टिवता, विलयन, बहुलक, रासायनिक साम्‍य आदि.जीव विज्ञान जीवधारियों का वर्गीकरण , कोशिका जीवन की मौलिक इकाई, पादप, पारितंत्र एवं जंतु विज्ञान ।

जनरल रीजनिंग (General Reasoning)/मेंटल एप्टीट्यूड (Mental Aptitude) – साद्रश्‍यता परीक्षण, वर्गीकरण या असमान्‍यता, श्रृंखला परीक्षण, कोडिंग डिकोडिंग, शब्‍द संख्‍या व अक्षर परीक्षण, रक्‍त संबंध परिक्षण, दिशा ज्ञान परीक्षण, लुप्‍त पदों को भरना।

न्यूमेरिकल क्षमता (Numerical ability Syllabus for Haryana Police Constable) – अनुपात एवं समानुपात, प्रतिशत, समय एवं कार्य, संख्‍या पध्‍दति, सरलीकरण, दशमलव एवं भिन्‍न, महत्‍तम समापवर्तक एवं लघुत्‍तम समापवर्तक, समय एवं दूरी, साधारण ब्याज एवं चक्रवृति ब्‍याज साथ में आयु संबंधित प्रश्‍न पुछे जावेंगे।

सामान्य अध्ययन एवं करंट अफेयर्स

भारतीय इतिहास, विश्‍व एवं भारत का भूगोल, भारतीय राजव्‍यवस्‍था, भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था (Current affairs last 6 Month’s) खेल जगत की जानकारी, वर्तमान घटनाक्रम, कोविड-19, पुरूस्‍कार एवं सम्‍मान , नवीनतम कौन क्‍या है।

कम्‍प्‍यूटर से 10 प्रश्‍न- एमएस वर्ड, एम एस एक्‍सेल, एमएस पावर पाइंट, बेसिक कम्‍पूटर की जानकारी जैसे साफटवेयर, हार्डवेयर, नेटवर्किंग, इंटरनेट आदि

कृषि (Agriculture) – प्राकृतिक संसाधन, खरपतवार एवं उनकी विशेषता, रासायनिक बीज खाद एवं उर्वरक की जानकारी , मृदा संरक्षण , मृदा अपर्दन, प्राकृतिक वनो की विशेषता।

पशुपालन (Animal husbandry) पशु आहार, नस्‍ल, पशुधन उत्‍पदन एवं प्रबंध, पशु जनन, आनुवंशिकी एवं पशु प्रजनन, पशु शरीर क्रिया विज्ञान, पशु पोशण आदि

2. physical screening test (फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट-PST) – लिखित परीक्षा में सफल होने वाले आवेदक की मेरिट लिस्‍ट तैयार की जावेगी। जिसमें रिक्‍त संख्‍या से 7 गुणा आवेदक को फिजिकल स्‍क्रीनिंग टेस्‍ट के लिए आमंत्रित किया जावेगा।

फिजिकल टेस्‍ट निम्‍न मानको के आधार पर लिया जावेगा –

सफल पुरूष आवेदक को 2.5 किलोमिटर की दौड पास करने के लिए 12 मिनट का समय दिया जावेगा। 12 मिनट के अंदर आवेदक को रनिंग टेस्‍ट क्लियर करना होगा।

सफल महिला आवेदक को को 1.० किलोमिटर की दौड पास करने के लिए 6 मिनट का समय दिया जावेगा। 6 मिनट के अंदर आवेदक को रनिंग टेस्‍ट क्लियर करना होगा।

एक्‍स सर्विसमेन को 1.० किलोमिटर की दौड पास करने के लिए 5 मिनट का समय दिया जावेगा। 5 मिनट के अंदर आवेदक को रनिंग टेस्‍ट क्लियर करना होगा।

ऐसे सभी आवेदक जो दिये गये मापडंड के अनुरूप रनिंग परीक्षा पास कर लेते है उने आगे अगले टेस्‍के के लिए भेज दिया जावेगा और जो इस दौड टेस्‍ट में फैल हो जावेगे उन्‍हे बाहार कर दिया जावेगा। इसलिए Running निकालना बहुत ही जरूरी है।

Physical measurement Test/ शारीरिक मापन परीक्षण क्‍या है?-What is the Physical Test Syllabus for Haryana Police Constable Post? –

जिन आवेदनकर्ता ने फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट क्वालिफाई किया है उन्हें निर्धारित मानकों के अनुसार शारीरिक मापन परीक्षण (Physical Measurement Test) से गुजरना होगा.

– Physical Measurement Test क्‍या होता है इसमें आवेदक की कैसे परीक्षा लि जाती है दोस्‍तो Physical Measurement Test में आवेदक की ऊंचाई, वजन, चेस्‍ट, चेस्‍ट का फुलाव जैसे जांच की जाती है।

  • Male Person Height 170 Cm  for General Category & Chest 83 Cm  un expanded to 87 cm  expanded with expansion of 04 Cm  minimum
  • 168 Cm for eligible reserve Categories as per latest existing Government Reservation Policy & Chest 81 Cm un expanded to 85 cm expanded with expansion of 04 Cm minimum
  • Female  height 158 Cm General Category
  • 156 Cm for eligible reserve Categories as per latest Government Reservation Policy applicable at the time of Advertisement.

 शारीरिक माप परीक्षण (Physical Measurement Test) का परिणाम Staff Selection Commission Haryana  द्वारा तैयार किया जाएगा । इसकी जानकारी हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर प्रदान करेगा।

वे उम्मीदवार जो निर्धारित मानकों को पूरा करने में विफल रहते हैं वे उन्‍हे बाहार कर दिया जावेगा।

केवल वे उम्मीदवार जो शारीरिक के लिए निर्धारित मानकों को पूरा करते हैं वे अगली प्रक्रिया में भाग लेंगे या उन्‍हे नेक्‍स्‍ट स्‍टेप के लिए भेज दिया जावेगा।

Document verification (दस्‍तावेज परीक्षण)

हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में दस्तावेज परीक्षण अंतिम प्रक्रिया है। इसमें जो आवेदक अभी तक लिखित परीक्षा शारीरिक परीक्षण एवं  शारीरिक मापदंड तीनों को पूर्ण करते हैं उन्हें दस्तावेज परीक्षण के लिए बुलाया जाता है जिसमें आवेदक के सभी ओरिजिनल दस्तावेज की आवश्यकता होती है। जैसे सभी कक्षाओं की मार्कशीट आधार कार्ड, परिचय पत्र, जाति प्रमाण पत्र, स्थाई निवास प्रमाण पत्र, मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट इत्‍‍‍‍यादी

आवेदक द्वारा आवेदन पत्र में भरी गई जानकारी के अनुसार दस्तावेजों का निरीक्षण किया जाता है तत्पश्चात आवेदन कर्ता के दस्तावेज सही पाए जाने पर उन्हें उस दिन के लिए आगे भेज दिया जाता है।

परीक्षा या तो ऑनलाइन (सीबीटी) के माध्‍यम से होगाी या याओएमआर आधारित – लिखित परीक्षा की तिथि 27.03.2021 से 28.03.2021  होने की संभावना है। परीक्षा की तारीख, समय और स्थान की जानकारी Haryana Police Constable Admit Card 2021 में दि जावेगी । परीक्षा में बदलाव कर्मचारी चयन आयोग हरयाणा कर सकेगा। 

  • Name of Commission – Haryana Staff Selection Commission (HSSC)
  • Type of Article – HSSC Constable Exam 2021 Syllabus
  • official Website – https://www.hssc.gov.in/
  • Advertisement of the Post – Click here

Online Study Material For HSSC Police Constable Exam 2021

Current Affairs 2020-21 – Click here

General Study Important Question – Click here

Computer Top 100 important Questions (World, Excel, Power Point, Hardware and Software – Click here

Haryan Police Constable Syllabus 2021 in English

Similar Posts