Current Affairs January 2021 in Hindi download

Current Affairs January 2021/Month Current Affairs 2021 in Hindi for All Competitive exam 2021 available

Current Affairs January 2021 in Hindi download
Current Affairs January 2021 in Hindi download
  1. 2 जनवरी 2021 को जारी ब्‍लूमबर्ग विलियनेयर्स इंडेक्‍स की रिपोर्ट में मुकेश अंबानी को कौन सा स्‍थान प्राप्‍त हुआ है? (12वां)
  2. तमिल संस्‍कृति को बढावा देने के लिए दिल्‍ली सरकार द्वारा तमिल एके‍डमी की स्‍थापना कब की गई है? (3 जनवरी 2021)
  3. 50वां अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍म महोत्‍सव(आई.एफ.एफ.आई) गोवा में आयोजित हुआ था। हाल ही में 51वां भारतीय अंतराष्‍ट्रीय फिल्‍म महोत्‍सव आभासी और भौतिक रूप से गोवा में कब आयोजित हुआ? (16 जनवरी 2021)
  4. विदेश मंत्रालय ने दुनिभर में लगभग 3.12 करोड भारतीय प्रवासियों से जुडने के लिए किस पोर्टल एवं एप लॉन्‍च किया है? (ग्‍लोबल प्रवासी रिश्‍ता )
  5. वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद – नेशनल फिजिकल लेबोरेटरी द्वारा ओयोजित किया जाने वाला राष्‍ट्रीय मेट्रोलॉजी कॉन्‍क्‍लेव 2021 का उदघाटन किसने किया है? (प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी जी ने)
  6. असम राज्‍य में 126 सदस्‍यीय विधानसभा ने राज्‍य द्वारा संचालित मदरसों का क्‍या कर दिया है? (मदरसों को नियमित स्‍कूलों में परिवर्तित करने के लिए विधेयक को पारित कर दिया है)
  7. सरकार ने असम राज्‍य के संस्‍कृत शिक्षा केंद्रों को किसमें बदलने की योजना बनाई है? (नियमित स्‍कूलों में बदलने की योजना)
  8. प्रधानमंत्री जी ने 31 दिसम्‍बर, 2020 को गुजरात के राजकोट में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान (एम्‍स) की आाधारशिला रखी। इस परियोजना में गुजरात राज्‍य की कितनी भूमि आवंटित की गई? (201 एकड)
  9. केन्‍द्रीय मंत्रिमण्‍डल ने स्‍वदेशी वायु रक्षा मिसाइल के निर्यात को मंजूरी दे दी है। उसका नाम क्‍या है? (आकाश)
  10. यूरोपीय संघ के नेताओं ने यूरोपीय संघ-यूके व्‍यापार और सहयोग समझौते के तौर पर किस समझौते पर हस्‍ताक्षर कर दिए हैं? (ब्रेक्सिट व्‍यापार को )
  11. अमेरिकी सरकार ने चांद पर क्‍या ले जाने के लिए मंजूरी दे दी है? (परमाणु रिएक्‍टर)
  12. 1958 को स्‍थापित हुए डी.आर.डी.ओ. (रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन) के कौन से स्‍थापना दिवस का आयोजन 01 जनवरी 2021 को किया गया? (63 वे स्‍थापना दिवस का आयोजन)
  13. जनवरी 2018 को इसरो अध्‍यक्ष का पदभार सभालने वाले के. सिवन को मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने इसरो (भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन) में के. सिवन के कार्यकाल को कब तक के लिए बढा दिया है? (जनवरी 2022)

Current Affairs January 2021 download

  1. ऑस्‍ट्रेलिया ने एकता की भावना दिखाने के लिए और स्‍वदेशी लोगों के सम्‍मान में ऑस्‍ट्रेलिया ने अपने राष्‍ट्रगान में ‘’हम यूवा और स्‍वतंत्र हैं’’ को किस शब्‍द के बदल दिया है? (हम एक है और स्‍वतंत्र हैं)
  2. जवाहरलाल नेहरू द्वारा स्‍थापित किए गए आई.आई.एम.(भारतीय प्रबंध संस्‍थान) जो कि भारत में प्रबंधन शिक्षा और अनुसंधान के लिए उच्‍च–स्‍तरीय संस्‍थान हैा हाल ही में आई.आई.एम. संबलपुर (जिसमें फिलप कक्षाओं की शुरूआत की है।) की आधारशिला प्रधानमंत्री जी ने किस राज्‍य में रखी है? (ओडिशा)
  3. 7 अप्रैल 1948 को स्‍थापित हुए डब्‍ल्‍यूएचओ (विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन) ने आपातकालीन उपयोग के लिए वैक्‍सीन को मंजूरी दी है। (फाइजर-बायोएनटेक कोविड -19 वैक्‍सीन)
  4. 19 दिसम्‍बर 1966 को स्‍थापित हुई एडीबी(ऐशियाई विकास बैंक) एवं भारत के (वित्‍त मंत्रालय, बागवानी विभाग, हिमाचल प्रदेश) के बीच ऋण समझौते पर हस्‍ताक्षर किस लिए किए गए हैं? (हिमाचल प्रदेश में बागवानी का विस्‍तार करने के लिए)
  5. गेल इंडिया लिमिटेड द्वारा बनायी गई 450 किमी लम्‍बी पाइपलाईन को प्रधानमंत्री जी द्वारा केलर के कोच्चि से कर्नाटक मंगलुरू तक प्राकृतिक गैस पाइपलाईन का उद्घाटन किया गया है। इस परियोजना की लागत क्‍या है? (तीन हजार करोड रूपये )
  6. 51वें भारतीय अंतराष्‍ट्रीय फिल्‍म महोत्‍सव के लिए जो जूरी अध्‍यक्ष हैं उनका नाम क्‍या है? (अर्जेंटीना के फिल्‍म निर्माता पाब्‍लो सीजर)
  7. भारत द्वारा अंटार्कटिका के लिए 5 जनवरी को 43 सदस्‍यों के साथ, 40वां वैज्ञानिक अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान का कब तक समाप्‍त होना तय किया गया है? (अप्रैल 2021)
  8. म.प्र. के इंदौर, सागर, ग्‍वालियर, जबलपुर और भोपाल पांच क्‍लस्‍टर में बटी ‘’लॉन्‍च पैड योजना’’ जो कि महिला बाल विकास विभाग द्वारा यूवाओं को आत्‍मनिर्भर बनाने के लिए प्रारंभ की गई है इसके लिए महिला बाल विकास  द्वारा प्रत्‍येक लॉन्‍च पैड की स्‍थापना के लिए कितने रूपये दिये जायेगे? (6 लाख रूपये)

Monthly Current Affairs 2021

  1. हाल ही में जम्‍मू और कश्‍मीर के उपराज्‍यपाल मनोज सिन्‍हा द्वारा शपथ दिलाकर जम्‍मू और लद्दाख उच्‍च न्‍यायालय का मुख्‍य न्‍यायाधीश के रूप में राष्‍ट्रपति द्वारा जिसे नियुक्‍त किया गया है। (पंकज मिथल को)
  2. पक्षी, जानवरों से मनुष्‍यों में फैल सकने वाला बर्ड फ्लू वायरस एक गंभीर श्‍वसन रोग है जो हाल ही में जिन राज्‍यों में सक्रीय रहा है। (हिमाचल प्रदेश, केरल, मध्‍यप्रदेश, राजस्‍थन)
  3. खेल मंत्री और केंन्‍द्रीय युवा मामलों को देखने वाले किरेन रिजिजू द्वारा खेलो इंडिया योजना के तहत पहला स्‍पोर्ट्स स्‍कूल शिलांग में लॉन्‍च किया गया है। (असम राइफल्‍स पब्लिक स्‍कूल )
  4. भारतीय निर्वाचन आयोग में उपचुनाव आयुक्‍त के रूप में उमेश सिन्‍हा को नियुक्‍त किया गया। इनका कार्यकाल मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने कितने समय के लिए बढा दिया है? (छह महीने के लिए)
  5. एलेक्‍जेंडर एलिस को भारत में नवीन ब्रिटिश उच्‍चायुक्‍त के रूप में नियुकत किया गया है। इन्‍होने किनका स्‍थान लिया है? (फिलिप बार्टन)
  6. भारत सरकार, पश्चिम बंगाल सरकार और विश्‍व बैंक ने कोलकाता, पश्चिम बंगाल में जल परिवहन में सुधार के लिए जितनी धनराशि वाली परियोजना पर हस्‍ताक्षर किये हैं? (10.5 करोड डॉलर)
  7. आत्‍मनिर्भर भारत अभियान के तहत सरकार द्वारा स्‍वदेशी खिलौनों के विनिर्माण को बढावा देने के लिए किसको लॉन्‍च किया गया है? (टॉयकाथॉन)
  8. भारतीय उद्योगों को बढावा देने के लिए सरकार द्वारा उद्योग मंथन किया जा रहा है। इसका समयकाल क्‍या है? (4 जनवरी से 2 मार्च तक)
Current Affairs January 2021
  1. डीआरडीओ और महाराष्‍ट्र मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के बीच मेट्रो नेटवर्क में उन्‍नत बायोडाइजेस्‍टर एमके-।। तकनीक को लगाने के लिए समझोता ज्ञापन पर क्‍या हुआ? (हस्‍ताक्षर)
  2. गुजरात में किसान सूर्योदय योजना के तहत कवर किए जाने वाले गांवों की संख्‍या कितनी है? (4000 गांव)
  3. एवियन इंफ्लूएंजा वायरस के बढते प्रकोप को देखते हुए आपदा घोषित किस राज्‍य में किया गया है? (केरल राज्‍य सरकार ने)
  4. आंध्रप्रदेश उच्‍च न्‍यायालय के मंख्‍य न्‍यायधीश पद की शपथ ली है उनका नाम क्‍या है? (अरूप कुमार)
  5. केन्‍द्र सरकार द्वारा लद्दाख में 144 मेगावाट की 8 जलविद्युत परियोजनाओं को मंजूरी दी है यह परियोजना किस नदी पर है? (सिंधु नदी पर)
  6. स्‍वदेशी रॉकेट प्रणाली ‘’फतह-1’’ का सफल परीक्षण किस देश में किया गया है? (पाकिस्‍तान)
  7. भारतीय रिर्जव बैंक ने जिस बैंक का लाइसेंस रद्ध कर दिया है उसका नाम क्‍या है? (महाराष्‍ट्र स्थित वसंतदादा नगरी सहकारी बैंक)
  8. वह राज्‍य कौन सा है जो हाल ही में स्‍थानीय शहरी निकाय सुधारों को पूरा करने वाला देश का चौथा राज्‍य बन गया है एवं जिसको 75 करोड रूपये का अतिरिक्‍त उधार जुटाने की अनुमति भी है (मणिपुर)

करेंट अफेयर्स 2021 इन हिंदी

  1. ऑल इंडिया चेस फेडरेशन के नए अध्‍यक्ष किसे चुना गया और कब ? (संजय कपूर को 4 जनवरी 2021 में)
  2. गूगल क्‍लाउड का नया प्रमुख किसे और कब नियुक्‍त किया गया है? (करण वाजबा 5 जनवरी 2021)
  3. म.प्र. में देश की पहली हॉट एयर बैलून वाइल्‍ड लाइफ सफारी का शुभारंभ कब किया गया है ? (25 दिसम्‍बर 2020)
  4. केन्‍द्र सरकार द्वारा लाये गए तीनों कृषि कानूनों के अमल पर किसने लगाई है? (सुप्रीम कोर्ट)
  5. भारत सरकार द्वारा किस देश में मनीष चौहान को नया राजदूत नियुक्‍त किया गया है। (पुर्तगाल)
  6. आर.बी.आई. ने हाल ही में डिपॉजिट रेट के मानदंडों का उलंघन करने पर दिग्‍गज डॉएश बैंक एजी पर कितनी धनराशि का जुर्माना लगया है? (2 करोड)
  7. जारी एक रिपोर्ट के अनुसार विश्‍व में तेजी बढते टेक्‍नोलॉजी सेंटर में कौन से शहर का नम्‍बर पहला है? (बैंगलूरू )
  8. हाल ही में राज्‍य की नई पर्यटन नीति 2021 की घोषण की है वह राज्‍य कौन सा है? (गुजरात)
  9. राष्‍ट्रीय सडक सुरक्षा माह आयोजित करने का समय कब से कब तक तय कियागया है (18 जनवरी 2021 से 17 फरवरी 2021 तक)
  10. कौन से देश ने हाल ही में ईरान के चाबहार बंदरगाह को दो हार्बर क्रेन की आपूति की है? (भारत)
  11. रेल मंत्री पीयूष गोयल द्वारा भारतीय रेलवे माल व्‍यापार विकास पोर्टल लॉन्‍च किया गया है। (फ्रेट बिजनेस डेवलपमेंट पोर्टल)
  12. यमुना में अमोनिया का स्‍तर बढने पर प्रदूषण के मुख्‍य स्‍त्रोतों को पहचानने के लिए यमुना निगरानी समिति ने केन्‍द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को प्रदुषण के मुख्‍य कारकों की पहचान की रिपोर्ट कब तक सौंपने के लिए कहा है? (10 जनवरी तक)
  13. रेलवे बोर्ड के नए अध्‍यक्ष और मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी (सी.ई.ओ.) तथा भारत सरकार के पदेन प्रमुख सचिव के भी पदभार को संभाला है। वह कौन्‍ हैं? (सुनीत शर्मा) (इन्‍होने विनोद कुमार का स्‍थान लिया है)

Current affairs last 6 month’s

Corona Virus current affairs

Updated: 23/03/2021 — 11:05 am